REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण व्यूह रचनाएंओ पर आधारित पूछे जाएँगे ऐसें सवाल, अभी पढ़ें

Spread the love

REET 2022 Level 1 & 2 Teaching Strategy MCQ: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 व 24 जुलाई को रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. REET परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट  reetbser2022.in जारी कर दिए जाएंगे. यदि आप भी परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

रीट परीक्षा में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं परीक्षा के अंतिम दिनों में अभ्यर्थियों को नए टॉपिक्स न पढ़कर रिवीजन तथा प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करना बेहद जरूरी है. हम रोजाना रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करा रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हम रीट परीक्षा के लिए “शिक्षण व्यूह रचना” (Teaching Strategy) पर आधारित कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जिनके रीट परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को यह सवाल एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए. रीट परीक्षा के फ़्री प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए ExamBaaz App Download करें

शिक्षण व्यूह रचना पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल- Teaching Strategy MCQ for REET Exam 2022

प्रश्न. NCF 2005 बल देता है –

(A) करके सीखने पर

(B) रटने पर

(C) समस्या हल करने पर

(D) उपरोक्त सभी

Ans- A

प्रश्न. सूक्ष्म शिक्षण का समय है?

(A) 10-20 मिनट

(B) 5-10 मिनट

(C) 25 मिनट

(D) 12 मिनट

Ans- B

प्रश्न. विज्ञान शिक्षण की वह विधि जिसमें विद्यार्थी को एक खोजी के रूप में कार्य करने का अवसर दिया जाता है, कहलाती है?

(A) प्रयोगशाला विधि

(B) समस्या समाधान विधि

(C) ह्यरिस्टिक विधि

(D) प्रायोजना विधि

Ans- C

प्रश्न. योजना विधि के मुख्य सोपान हैं

(A) आँकड़ों का संकलन समस्या की पहचान निष्कर्ष – समाधान

(B) समस्या की पहचान आँकड़ों का संकलन निष्कर्ष – समाधान

(C) आँकड़ों का संकलन निष्कर्ष समस्या की पहचान समाधान

(D) समस्या की पहचान – निष्कर्ष – आँकड़ों का संकलन-समाधान

Ans- B

प्रश्न. प्रोजेक्ट विधि का प्रयोग सबसे पहले सामाजिक विज्ञान में किसने किया ?

(A) किलपैट्रिक 

(B) मान्टेसरी

(C) जॉन डीवी

(D) रूसो

Ans- A

प्रश्न. जॉन ड्यूवी द्वारा समर्थित ‘लैब विद्यालय’ के उदाहरण है –

(A) पब्लिक विद्यालय

(B) सामान्य विद्यालय

(C) फैक्टरी विद्यालय

(D) प्रगतिशील विद्यालय

Ans- D

प्रश्न. शिक्षण प्रक्रिया में विद्यार्थी है। 

(A) आश्रित चर

(B) स्वतंत्र चर

(C) मध्यस्थ चर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-  A

प्रश्न. कार्यसूचक क्रिया परिभाषित करना’ किस उद्देश्य से सम्बन्धित हैं –

(A) ज्ञान

(B) बोध

(C) प्रयोग

(D) विश्लेषण

Ans- A

प्रश्न. आगमन विधि में छात्र अग्रसर होता है?

(A) विशिष्ट से सामान्य की ओर

(B) सामान्य से विशिष्ट की ओर

(C) सामान्य से सामान्य की ओर 

(D) विशिष्ट से विशिष्ट की ओर

Ans- A

प्रश्न. हरबर्ट की पंचपदीय प्रणाली में परिगणित पद नहीं है?

(A) प्रस्तावना

(B) प्रस्तुतीकरण

(C) उद्देश्य

(D) मूल्यांकन

Ans- C

प्रश्न. शिक्षण को रोचक तथा सार्थक बनाने के लिए सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण है?

(A) चार्ट

(B) पाठ्यपुस्तक

(C) कम्प्यूटर

(D) श्रव्य दृश्य सामग्री

Ans- D

प्रश्न. साहचर्य विधि का आविष्कार किया?

(A) हरबर्ट

(B) मांटेसरी

(C) राडबर्न

(D) हंटर ने

Ans- B

प्रश्न. शिक्षा की किंडर गार्टन पद्धति का प्रतिपादन किया?

(A) टी.पी. नन

(B) स्पेंसर

(C) फ्रोबेल

(D) मांटेसरी

Ans- C

प्रश्न. शिक्षण में कितने प्रकार का सहसम्बन्ध मिलता है?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

Ans- B

प्रश्न. मानसिक विप्लव करने के लिए आप क्या करेंगे ?

(A) भाषण

(B) अनुकरण

(C) मानसिक उद्वेलन

(D) पाठ्य पुस्तक पढ़ाना

Ans- C

ये भी पढ़ें-

REET 2022: रीट परीक्षा के अंतिम दिनों में बेहद काम आएंगे शिक्षण विधियों के यह सवाल, एक नजर जरूर पढ़ें

REET 2022: NCF-2005 से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, रीट परीक्षा में अपने 1 से 2 नंबर पक्के करें


Spread the love

Leave a Comment