Site icon ExamBaaz

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए शिक्षण विधियों के इन सवालों पर एक नजर अवश्य डालें

Multiple Choice Questions on Teaching Methods: राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन मोड पर दो  पालियों में किया जाएगा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं परीक्षा की आवेदन की प्रक्रिया 23 मई को पूरी की जा चुकी है बोर्ड द्वारा उचित समय पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए शेष समय का सही प्रयोग करते हुए पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है तभी परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सकेगी.

रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस क्वेश्चंस उपलब्ध करवाए जा रहे हैं इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए शिक्षण विधियों के ऐसे सवाल लाए हैं जो रीट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं इसलिए परीक्षा से पूर्व शिक्षण विधियों के इन सवालों पर एक नजर अवश्य डालें.

रीट परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले शिक्षण विधियों के इन सवालों से करें परीक्षा की, बेहतर तैयारी—teaching methods Multiple Choice Questions for REET level 1 and level 2 exam 2022

3. निम्नांकित में से एक प्राप्य उद्देश्यों की विशेषता है 

(a) इसकी प्रकृति दार्शनिक होती है 

(b) में दीर्घकालिक होते है। 

(c) शिक्षा को निर्धारित दिशाएं प्रदान करते है 

(d) ये विषयों के अनुकूल परिवर्तित होते है।

Ans.d

4. प्राप्य उद्देश्यों के अन्तर्गत क्रियात्मक पक्ष को किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ?

(a) करथवाल 1964

(b) सिम्पसन 1969

(c) ब्लूम 1956

(d) स्किनर – 1966

Ans.b

5. एक विषय का दूसरे विषय से सहसम्बन्ध की क्या उपयोगिता है ? 

(a) सहसम्बन्ध स्थापित होने से पाठ्य वस्तु रोचक बन जाती है। 

(b) यह सम्बंध द्वारा सीखा गया ज्ञान स्थायी हो जाता है। 

(c) सह-सम्बंध द्वारा अधिगम सरलता से होता है। 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d

6. ‘बालक का स्वाभविक विकास शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है पाठ्यचर्या निर्माण के अन्तर्गत कौनसा सिद्धांत स्वभाविकता पर बल देता है?

(a) यथार्थवाद

(b) प्रयोजनवाद

(c) प्रकृतिवाद

(d) आदर्शवाद

Ans.c

7. पाठ्यक्रम निर्माताओं को पाठ्यचर्या निर्माण के समय निम्नलिखित में से किन बिन्दुओं का ध्यान रखना चाहिए ?

(a) परम्पराऐं, रीति रिवाज

(b) सामाजिक धार्मिक आर्थिक परिस्थितियां 

(c) सांस्कृतिक परिवर्तन का मनोविज्ञान

(d) उपरोक्त सभी

Ans.d

8. वार्षिक पाठ योजना में निर्धारित होता है 

(a) सत्र भर के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम की योजना का 

(b) प्रत्येक इकाई को मिलने वाले कालांशों का 

(c) शिक्षण कार्य से सम्बन्धित सभी पक्षों का 

(d) उपरोक्त सभी का

Ans.d

9. वार्षिक पाठ योजना तैयार करते समय निम्नांकित में से किस बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

(a) वर्षभर की छुट्टियों का ध्यान 

(b) पिछले सत्र की गलतियों का ध्यान 

(c) उपलब्ध मानवीय व भौतिक संसाधनों का ध्यान 

(d) उपरोक्त सभी

Ans.d

10. विचार विश्लेषण के प्रश्न पूछे जाते हैं ?

(a) गद्य शिक्षण में

(b) पद्य शिक्षण में

(c) व्याकरण शिक्षण में

(d) रचना शिक्षण में

Ans.a

11. यदि कुछ विद्यार्थीयों का कक्षा में पढ़ने में मन नहीं है तो आप 

(a) उन्हे अध्ययन के लिए बाध्य करेगें 

(b) उन विद्यार्थियों को कक्षा छोड़ने के लिए कहेगें। 

(c) चेतावनी देंगें 

(d) उनकी रूचि व अपने विषय के अनुसार कुछ रूचिपूर्ण चर्चा करेगे।.

Ans.d

12. मॉडल चा चार्ट द्वारा विषय वस्तु वर्णन किस शिक्षण सूत्र की श्रेणी में आता है ? 

(a) ज्ञान से अज्ञान की ओर 

(b) विश्लेषण से सश्लेषण की ओर 

(c) पूर्ण से अंश की ओर 

(d) मूर्त से अमूर्त की ओर

Ans.d

13. शैक्षिक प्रौद्योगिकी सहायता करती है 

(a) कालांश बिताने में

(b) सम्प्रेषण में

(c) कार्य बढ़ाने में

(d) शिक्षण उपयोगी बनाने में

Ans.d

14. सूत्र प्रणाली कौनसे शिक्षण सूत्र पर आधारित है?

(a) सामान्य से विशिष्ट

(b) पूर्ण से अंश

(c) सूक्ष्म से स्थूल

(d) विशिष्ट से सामान्य

Ans.b

15. सूक्ष्म शिक्षण चक्र द्वारा अभ्यास निम्नांकित में से किसके लिए उपयोगी है 

(a) दैनिक पाठ योजना के लिए 

(b) इकाई योजना के लिए 

(c) वार्षिक पाठ योजना के लिए 

(d) उद्देश्य लेखन के लिए

Ans.a

Read more:

REET 2022 Teaching Methods MCQ: जुलाई में होने वाले राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में पूछे जाएंगे, शिक्षण विधियों से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े!

Teaching Methods Questions Series for REET 2022: क्या आप जानते हैं? REET परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘शिक्षण विधियों’ से जुड़े इन महत्वपूर्ण सवालों के जवाब, अभी पढ़े!

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Multiple Choice Questions on Teaching Methods) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Exit mobile version