Site icon ExamBaaz

Current Affairs in Hindi [18 October 2022] यदि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो  आपके बहुत काम आएंगे, यह सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें

Current Affairs Questions in Hindi

Today Current Affairs in Hindi (18 October 2022): सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर विषय से सवाल पूछे ही जाते हैं, यदि आप भी रेलवे, एसएससी, बैंक या अन्य किसी भी सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको करंट अफेयर विषय पर पकड़ बनाना बेहद जरूरी है. यह एक बहुत विस्तृत विषय है जिसे रोजाना अध्ययन करके ही तैयार किया जा सकता है. 

हम रोजाना करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल लेकर आ रहे हैं और इसी श्रंखला में आज 18 अक्टूबर के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उनके उत्तर नीचे शेयर कर रहे हैं यह सवाल सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

Read More: Current Affairs MCQ [17 October 2022]: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं यह सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें

Current Affairs in Hindi 18 October 2022 (सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सवाल)

Q.1 केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किस IIT में IInven Tiv – पहला आल – IIT अनुसंधान और विकास (R & D) शोकेस का उद्घाटन किया है?

(a) IT Hyderabad / हैदराबाद 

(b) IIT Roorkee / रुड़की 

(c) IIT Guwahati / गुवाहाटी 

(d) IIT Delhi / दिल्ली 

Ans- d 

Q.2 U.N.S.C की आतंकवाद रोधी समिती की विशेष बैठक 28 और 29 Oct (2022) को कहाँ आयोजित होगी –

(a) मुंबई – हैदराबाद / Mumbai-Hyderabad 

(b) दिल्ली – जयपुर / Delhi – Jaipur

(c) दिल्ली-लखनऊ / Delhi-Lucknow 

(d) मुंबई – नई दिल्ली / Mumbai – New Delhi

Ans- d 

Q.3 दिलीप महालनोबिस का कोलकाता में निधन हो गया वह थे –

(a) चिकित्सक / Doctor

(b) गायक / Singer

(c) शिक्षक / Teacher

(d) राजनीतिज्ञ / Politician

Ans- a 

Q.4 राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 का शुभारंभ करने वाला आधिकारिक तौर पर प्रथम राज्य कौन बन गया है 

(a) असम / Assam

(b) बिहार / Bihar

(c) हरियाणा / Haryana

(d) उत्तराखंड / Uttarakhand

Ans- d 

Q.5 किस रेलवे स्टेशन पर भारत के पहले एल्युमिनियम फ्रेट रेक – 61 (BOBRNALHASM – 1) का उद्घाटन किया गया है।

(a) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन / New Delhi Railway Station

(b) भुवनेखर रेलवे स्टेशन / Bhubaneswar Railway Station 

(c) गोरखपुर रेलवे स्टेशन / Gorakhpur Railway Station

(d) बिलासपुर रेलवे स्टेशन / Bilaspur Railway Station

Ans- b 

Q.6 केंद्र सरकार ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली निम्नलिखित में से किस नदी पर एक प्रतिष्ठित केवल स्टे कम सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी है ?

(a) कृष्णा नदी / Krishna River

(b) कावेरी नदी / Kaveri River 

(c) गुंगा नदी / Tungabhadra River

(d) गोदावरी नदी / Godavari River

Ans- a 

Q.7 निम्नलिखित में से किस कंपनी ने भारत में ‘प्ले पॉइंट्स’ नाम से अपना वैश्विक पुरस्कार कार्यक्रम शुरू किया है ?

(a) Lenova / लेनोवा

(b) Google / गूगल

(c) Samsung / सैमसंग

(d) Apple / एप्पल

Ans- a 

Q.8 देश में पहली बार हिंदी में MBBS के पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।

(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

(b) केरल / Kerala

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(d) नई दिल्ली / New Delhi

Ans- c 

Q.9 अन्तराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस प्रति वर्ष किस तारीख को मनाया जाता है।

(a) 15 Oct

(b) 15 Oct

(c) 17 Oct

(d) 18 Oct

Ans- c 

Q.10 वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड (WWE) लिविंग प्लेनेट रिपोर्ट 2022 के अनुसार, 1970 और 2018 के बीच दुनिया भर में निगरानी की जाने वाली वन्यजीव आबादी में कितने प्रतिशत की गिरावट आई है? 

(a) 55%

(b) 69%

(c) 75%

(d) 80%

Ans- b

Q.11 इसरो के प्रस्तावित NSLV प्रक्षेपण यान प्रणाली में N का क्या अर्थ है जो PSLV की वर्तमान प्रणाली को रिप्लेस कर सकता है ?

(a) Next

(b) National

(c) Nuclear

(d) None of the these

Ans- a

Q.12 वरिष्ठ IFS अधिकारी पार्थ सत्पथी को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है? 

(a) तुर्की / Turkey

(b) ऑस्ट्रिया / Austria

(c) बोस्निया और हेगोविना / Bosnia & Herzegovina 

(d) ईरान / Iran

Ans- c 

Q.13 इंटरपोल (आपराधिक पुलिस संगठन) की हाल ही ममें आयोजित महासभा की बैठक का आयोजन कहाँ किया गया है। ?

(a) लियोन / Liyon

(b) माट्रियल / Matriyal

(c) दिल्ली/Delhi

(d) वाशिंगटन / Washington

Ans- c 

Q.14 वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन के पुरूष वर्ग का खिताब किसने जीता ? 

(a) चला रेगासा / Chla Regasa

(b) डेविन हेवी / Devin Heavy 

(c) इरिन चेप्टाई / Irene Cheptai

(d) जॉर्ज कंबोसोस / George Kambosos

Ans-  a 

Q.15- U.S के मुक्केबाज डेविन हेनी, लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन बन गए है इसका फाइनल मुकाबला किस स्थान पर खेला गया –

(a) मेलबार्न / Melbourne

(b) पेरिस / Paris

(c) वाशिंगटन / Washington

(d) जोहांसर्वग/ Johannesburg

Ans- a

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

Top Govt. Jobs This Week: बंपर भर्ती की ताज़ा खबरे! इन 5 विभागों में निकली है भर्तियाँ, ITI, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन पास सभी के लिए मौका

Exit mobile version