Current Affairs MCQ [17 October 2022]: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं यह सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें

Spread the love

Today Current Affairs MCQ in Hindi: आज के दौर में सरकारी नौकरी हासिल करना युवाओं की पहली पसंद होता है और इसीलिए लाखों स्टूडेंट प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में व्यस्त रहते हैं। आने वाले साल 2023 में एसएससी, रेलवे, बैंक सहित विभिन्न सरकारी विभागों में लाखों पदों पर भर्ती की जाएगी, हालांकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में युवाओं के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी।

लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में “करंट अफेयर” विषय से प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यह एक ऐसा विषय है जिसमें महारत हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को रोजाना अभ्यास करना बेहद जरूरी है। आज हम हाल ही में घटित घटनाओं पर आधारित करंट अफेयर के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल (Top Current Affairs MCQ in Hindi) शेयर कर रहे हैं जो आपको आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने में मदद कर सकते हैं।

Current Affairs MCQ in Hindi for SSC, Railway, Bank and All Competitive Exams – प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते है ये सवाल

हाल ही में ‘विश्व खाद्य दिवस’ कब मनाया गया है?

a. 14 अक्टूबर

b. 16 अक्टूबर

c. 15 अक्टूबर

d. इनमें से कोई नहीं

Ans- a.16 अक्टूबर

व्याख्या-  United Nations Food and Agriculture Organization की स्थापना 16 अक्टूबर सन 1945 को की गई थी इसीलिए हर वर्ष 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य रूप से उद्देश्य वैश्विक भुखमरी से निपटना और दुनिया से इसे खत्म करना है, हर साल कुपोषण की वजह से लाखों लोग अपनी जान गवा देते हैं ऐसे में विश्व खाद्य दिवस  के जरिए लोगों को जागरूक किया जाता है

थीम- Leave No One Behind यानी किसी को पीछे न छोड़ें.

हाल ही में ‘शूटिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप’ में रुद्राक्ष पाटिल ने कौनसा पदक जीता है ?

a. रजत

b. कांस्य

c. स्वर्ण

d. इनमें से कोई नहीं

Ans- a. स्वर्ण

व्याख्या-  आईएसएसएफ यानी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ द्वारा आयोजित विश्व चैंपियनशिप में भारत के शूटर रुद्राक्ष पाटिल ने स्वर्ण पदक जीता है रुद्राक्ष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चैंपियन बने हैं बता दें कि रुद्राक्ष पाटिल प्रसिद्ध भारतीय शूटर अभिनव बिंद्रा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे निशानेबाज हैं

हाल ही में ‘एस रवि कुमार’ ने किस कंपनी के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है ?

a. TCS

b. इंफोसिस

c. विप्रो

d. इनमें से कोई नहीं

Ans- b. इंफोसिस

व्याख्या-  भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में एक वैज्ञानिक के तौर पर अपने करियर  की शुरुआत करने वाले रवि कुमार ने हाल ही में 11 अक्टूबर को इंफोसिस से इस्तीफा दे दिया है बता दें कि साल 2002 से कुमार इंफोसिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.  प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से कुछ अन्य जानकारी इस प्रकार है- इंफोसिस कंपनी की स्थापना एन आर नारायण मूर्ति तथा उनके पांच साथियों द्वारा सन 1981 में की गई थी वर्तमान समय में इंफोसिस कंपनी का टर्नओवर 93594 करोड़ से अधिक है. 

हाल ही में केंद्र सरकार ने किस नदी पर भारत के पहले निलंबन पुल को मंजूरी दी

a. कृष्णा नदी

b. चिनाब नदी

c. महानदी नदी

d. साबरमती नदी

Ans- a. कृष्णा नदी

व्याख्या-   प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है- केंद्र सरकार ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली कृष्णा नदी पर एक प्रतिष्ठित केवल स्टे-सह-निलंबन पुल के निर्माण को मंजूरी दी है। इस पुल के निर्माण के बाद  यह पुल दुनिया में अपनी तरह का दूसरा और भारत में पहला होगा। इस पुल से हैदराबाद और तिरुपति के बीच की दूरी में 80 किमी की कटौती होने की उम्मीद है। इसे 1.082.56 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।

किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप जीता ? 

a. भारत 

b. श्रीलंका 

c. ऑस्ट्रेलिया

 d. अर्जेंटीना 

Ans- a. भारत 

व्याख्या-  भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया है इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सातवीं बार महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 65 रन ही बना सकी। भारत की अनुभवी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर अपनी कप्तानी में तीसरी बार एशिया कप को जीतने में सफल रही। हरमन ने 2012, 2016 और 2022 में टीम को चैंपियन बनाया।

हाल ही में जारी पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2022 में कौन सा राज्य टॉप पर रहा? 

a. केरल 

b. गुजरात

c. हरियाणा 

d. उत्तरप्रदेश

Ans- c. हरियाणा 

व्याख्या-  हाल ही में जारी पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2022 में 18 बड़े राज्यों में हरियाणा सर्वश्रेष्ठ शासित राज्य के रूप में उभरा है। ये रैंकिंग बेंगलुरु स्थित पब्लिक अफेयर्स सेंटर (PAC) द्वारा जारी की गई थी। आपको बता दें कि इस रैंकिंग को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है बड़े और छोटे, 10 छोटे राज्यों में सिक्किम ने पहला स्थान हासिल किया है

मेडिकल की पढाई को हिन्दी में शुरू करने वाला पहला राज्य कौन बना?

a. उत्तर प्रदेश

b. मध्य प्रदेश

c. उत्तराखण्ड

d. हिमाचल प्रदेश

Ans- b. मध्य प्रदेश

व्याख्या-  मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी भाषा में भी की जा सकेगी। दरअसल  एमबीबीएस प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स को तीन विषयों एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, तथा बायोकेमेस्ट्री विषय हिंदी में पढ़ने का विकल्प उपलब्ध होगा। एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए एमबीबीएस हिंदी पाठ्यक्रम की पुस्तकें लांच की गई हैं जिसका विमोचन हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में किया गया था, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही उत्तर प्रदेश देश का दूसरा राज्य बनेगा जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में की जा सकेगी। Read More: अब हिंदी में Medical and Engineering: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, अब हिंदी में होगी मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई, किताबों का ट्रांसलेशन कार्य हुआ कंप्लीट

ये भी पढ़ें-

UP PET Important Current Affair 2022: हाल ही में घटित घटना क्रम पर आधारित करंट अफेयर के बेहद महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए


Spread the love

Leave a Comment