Most Important Current Affairs One liners
(2 february 2019)
दोस्तो, जैसा की आप जानते है कि सभी प्रतियोगी परीक्षा (competitive exam) मे current affairs विषय से प्रश्न पूछे ही जाते है और यह विषय हमारे परीक्षा मे चयन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
आज सभी प्रतियोगी परीक्षाओ मे general awareness विषय मे पूछे जाने वाले बैंकिंग जागरूकता (Banking awareness) और स्टेटिक जागरूकता (Static awareness) के प्रश्न मुख्य रूप से current affairs पर आधारित होते है। और इसी को ध्यान मे रखते हुए हमे प्रति दिन इस विषय पर विशेष रूप से ध्यान देकर अध्यान करना आवश्यक हो जाता है।
इस पोस्ट मे हम 2 february 2019 current affairs oneliner के रूप मे अध्यान करेंगे। उम्मीद है कि यह daily current affairs के प्रश्न उत्तर आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षा (competitive exam) मे सहायक सिद्ध होंगे।
#current affairs oneliner
- हाल ही में किस एयरपोर्ट को दुनिया का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट घोषित किया गया है – दुबई एयरपोर्ट
- हाल ही में सुल्तान अहमद शाह को किस देश के राजा का ताज पहनाया गया है- मलेशिया
- हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार भारत को पिछले 5 वर्षों में कितने बिलियन डॉलर एफडीआई प्राप्त हुआ है – 239
- हाल ही में 200 एकदिवसीय मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी है- मिताली राज
- हाल ही में वर्ष 2019 के लिए अंतरिम बजट किसने पेश किया है –पीयूष गोयल
- हाल ही में दूरदर्शन पर रंग रंग में गंगा नामक यात्रा वृतांत कार्यक्रम का शुभारंभ किसने किया है- नितिन गडकरी
- हाल ही में डीएसई ने कितने पनडुब्बियों के स्वदेश निर्माण को मंजूरी दी है है हाल ही में किस बैंक ने किसान सुविधा ऋण की शुरुआत की है- उज्जीवन लघु वित्त बैंक
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्मार्ट विलेज कैंपेन के लिए 385 करोड रुपए की मंजूरी दी है – पंजाब
- हाल ही में जर्मनी फ्रांस और यूके ने किस देश के साथ मिलकर एक भुगतान चैनलINSTEX स्थापित किया है- ईरान
- हाल ही में होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म नाइट स्टे का अधिग्रहण किस कंपनी ने किया है- PAYTM
- हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य कौन बने हैं– राजीव नयन चौबे
- हाल ही में भारत पर्व का समापन समारोह कहां हुआ है – नई दिल्ली
- किसे गोल्डन पैगोडा की भूमि कहा जाता है- म्यानमार
- जापान की संसद को किस नाम से जाना जाता है – डाइट
- किस भारतीय रेलवे ने देश में स्वच्छता के लिए नंबर एक स्थान हासिल किया है –दक्षिण भारतीय रेलवे
- केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किस राज्य में अतुल सेतु का उद्घाटन किया है – गोवा
- भारत के किस शहर को जीरो माइल केंद्र के रूप में जाना जाता है- नागपुर
- हाल ही में भारत के किस शहर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एकीकृत रिफाइनरी विस्तार परियोजना REP का उद्घाटन किया है– कोच्चि
- भारत के किस मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस पर एक मोबाइल एप आरडीपी इंडिया 2019 लॉन्च किया है जो कि गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य आकर्षण को उपलब्ध कराने के इरादे से था – रक्षा मंत्रालय
- कौन सा शहर तकनीकी कपड़ा राष्ट्रीय कांक्लेव 2019 का आयोजन स्थल है – मुंबई
Exambaaz.com पर आप प्रतिदिन कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित Multiple Choice questions ( current affairs quiz questions 2019 ) प्राप्त कर सकते है। देखा जाये तो daily current affairs के प्रति दिन सेकड़ों प्रश्न बन सकते है परंतु परीक्षा (competitive exam) मे सिर्फ कुछ अति महत्वपूर्ण प्रश्न ही पूछे जाते है और कुछ इसी तरह के महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नो (daily current affairs) को आप यहा प्राप्त कर सकते है।
दोस्तो, आज हमने 2 february 2019 के महत्वपूर्ण current affairs Oneliner’s questions को जाना है यदि हम प्रति दिन 10 से 12 Importent current affairs के प्रश्न उत्तर को याद करे प्रत्येक माह मे कम से कम 300 general knowledge questions with answers हम याद कर सकते है और इसके लिए हमे प्रति दिन मात्र 10 मिनट ही खर्च करना होगा चूकी हमे अन्य विषयो पर भी ध्यान देना आवश्यक हो जाता है अतः प्रतिदिन मात्र 10 मिनट देकर भी हम general awareness & current affairs questions को आसानी से तैयार कर सकते है । यदि आप current affairs quiz questions PDF प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दी गई link से आसानी से Download कर सकते है।
PDF DOWNLOAD
Related post:
Daily Top 10 most Important Current Affairs Quiz 31 january click here
most Important Current Affairs Quiz 1 फरवरी click here