UP Board Class 10th Time Table 2021 in Hindi: High School Date Sheet

उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओ की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने बोर्ड एग्जाम का टाइम-टेबल भी जारी कर दिया है. इस आर्टिकल मे उत्तर प्रदेश हाइस्कूल की एक्जाम डेट शीट शेअर की गई है

24 अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले एक्जाम मे इस बार हाई स्कूल के बोर्ड एग्जाम के 29.94 लाख और इंटर के  26.09 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. इस तरह दोनों ही एग्जाम  में 56.03 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे.

High School Date Sheet: UP Board Class 10th Time Table 2021

24 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) –  हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
26 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत गायन
27 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गृह विज्ञान
28 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – चित्रकला, रंजनकला
28 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – कंप्यूटर
29 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत वादन
1 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – वाणिज्य
1 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – सिलाई
03 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – सामाजिक ज्ञान
4 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – कृषि
4 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर
5 मई  (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – विज्ञान
8 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – संस्कृत
10 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गणित

यूपी बोर्ड परीक्षा मे करना होगो कोरोना गाइड लाइन का पालन –

उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने डेट शीट जारी करते हुए बताया  बोर्ड एग्जाम में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. छात्रों को एग्‍जाम सेंटर में सुरक्षित दूरी का पालन करना होगा. स्टूडेंट्स के साथ हर स्टाफ को मास्‍क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी जरूरी होगा.

आपको बता दें कि हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड एग्जाम 24 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई को समाप्त होंगे. हाईस्कूल के एग्जाम 12 कार्य दिवसों में कराए जाएंगे और 10 मई को समाप्त होंगे. जबकि, इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में होगी और यह 12 मई को समाप्त होगी.

[To Get latest Study Notes & NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment