Site icon ExamBaaz

UP PET EXAM 2022 Static GK: अक्टूबर में होने वाली यूपी PET परीक्षा में स्टैटिक जीके के यह सवाल दिलाएंगे सफलता, अभी पढ़े

UPSSSC PET Static GK MCQ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपीटीईटी परीक्षा के आयोजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है देखा जाए तो अब केवल 4 से 5 सप्ताह का समय है अभ्यर्थियों के पास शेष है ऐसे में  परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों पर फोकस शुरू कर देना चाहिए  क्योंकि परीक्षा के विस्तृत सिलेबस को कम समय में पूरा किया जाना संभव नहीं होगा बता दी कि यूपीटीईटी परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को प्रदेश की सरकारी विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा. इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की कुछ चुनिंदा सवालों को लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए एक नजर इन्हें अवश्य पढ़ लेवे.

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे स्टैटिक GK से जुड़े कुछ ऐसे सवाल—Static GK Expected MCQ for UPSSSC PET Exam 2022

Q. भारत के साथ व्यापार करने का चार्टर महारानी एलिजाबेथ द्वारा कब दिया गया था ?

(A) 31 जनवरी 1601

(B) 31 दिसंबर 1600 

(C) 01 जनवरी 1600 

(D) 30 मार्च 1610

Ans- B

Q. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के प्रारंभ से ही उग्र राष्ट्रवादियों का भी वर्ग था, निम्न में से कौन नहीं शामिल है ?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) लाला लाजपत राय

(C) गोविंद रानाडे

(D) बिपिन चंद्र पाल

Ans- C 

Q. 1916 में कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ समझौता हुआ, उसके कौन से परिणाम बाद में घातक सिद्ध हुए ?

(A) कांग्रेस और मुस्लिम लीग में परस्पर सहयोग में वृद्धि 

(B) समझौता होने पर भी कठुता में वृद्धि

(C) कांग्रेस द्वारा मुसलमानों के प्रति संतुष्टिकरण की नीति का आरंभ

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- C 

Q. व्यक्तिगत सत्याग्रह किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ ?

(A) लॉर्ड वेवेल

(B) लॉर्ड वेलिंग्टन

(C) लॉर्ड लिनलिथगो 

(D) लॉर्ड माउंटबेटन

Ans- C 

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्ववर्ती संस्थाओं में सबसे पहली और प्रमुख संस्था थी ?

(A) नेशनल कॉन्फ्रेंस

(B) इंडियन एसोसिएशन 

(C) ब्रिटिश इंडिया एसोसिएशन 

(D) ब्रिटिश एसोसिएशन

Ans- C  

Q. दादा भाई नौरोजी ‘ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमंस’ के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने किस पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता?

(A) लेबर पार्टी

(B) कंजरवेटिव पार्टी

(C) निर्दलीय

(D) लिबरल पार्टी

Ans- D

Q. भारत पर हूणों का प्रथम आक्रमण किस शासक के समय हुआ?

(A) समुद्रगुप्त

(B) कुमारगुप्त प्रथम 

(C) स्कंदगुप्त

(D) नरसिंहगुप्त

Ans- C 

Q. “ऐहोल अभिलेख” किस शासक से संबंधित है?

(A) स्कंदगुप्त

(B) हर्षवर्धन

(C) पुलकेशिन द्वितीय

(D) रूद्रदामन

Ans- C 

Q. ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद में संग्रहित है?

(A) ऐवरेयोपनिषद

(B) ईशोपनिषद 

(C) कठोपनिषद

(D) मुण्डकोपनिषद

Ans- D

Q. ‘महावस्तु’ महात्मा बुद्ध का जीवन वृतांत है। इसका संबंध किस शाखा से है?

(A) महायान

(B) हीनयान

(C) वज्रयान

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A

Q. अकबर द्वारा बनाए गए उपासना भवन का क्या नाम था?

(A) दीवान-ए-खास 

(B) दीवान-ए-आम

(C) इबादतखाना

(D) बुलंद दरवाजा

Ans-  C

Q. सुप्रसिद्ध संगीतकार तानसेन और बैजूबावरा किसके शासनकाल में सुविख्यात थे?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

Ans- C 

Q. न्यूकैसल पोर्ट, जो दुनिया का सबसे बड़ा कोयला निर्यात बंदरगाह है, यह किस देश में स्थित है?

(A) कनाडा 

(B) ऑस्ट्रेलिया 

(C) मेक्सिको

(D) यूएसए

Ans- B

Q. देशांतर रेखाओं के संबंध में कौन सही है ? 

(A) यह अक्षांश रेखाओं के समांतर होती है।

(B) इसकी संख्या 180 है।

(C) देशांतर रेखा दूरी को प्रदर्शित करती है।

(D) देशांतर के मध्य सर्वाधिक दूरी विषुवत रेखा पर होती है।

Ans- D 

Read more:

UPSSSC PET 2022: GK/GS के प्रश्नों के साथ करें उत्तर प्रदेश आरंभिक अहर्ता परीक्षा की, बेहतर तैयारी

यूपी पीईटी परीक्षा 2022: 37 लाख अभ्यर्थी अलगे महीने देंगे UP PET परीक्षा, जीके पर पकड़ दिलाएगी सफलता, यहाँ देखे ज़रूरी सवाल

Exit mobile version