UPSSSC PET 2022: GK/GS के प्रश्नों के साथ करें उत्तर प्रदेश आरंभिक अहर्ता परीक्षा की, बेहतर तैयारी

Spread the love

UP TET Exam 2022 GK/GS MCQ: अगले  महीने 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा जिससे हम PET के नाम से जानते हैं के आयोजन में अब कुछ ही दिन का समय शेष बचा है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को हमें का उचित लाभ लेते हुए अपनी तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि इस परीक्षा का पाठ्यक्रम काफी विस्तृत है जिससे कम समय में पूरा किया जाना संभव नहीं होगा. बता दें कि 15 अलग-अलग टॉपिक से परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को प्रदेश के सरकारी विभागों में निकलने वाली भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा.

यदि आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से आपके लिए लेकर आ रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.

Read more: यूपी पीईटी परीक्षा 2022: 37 लाख अभ्यर्थी अलगे महीने देंगे UP PET परीक्षा, जीके पर पकड़ दिलाएगी सफलता, यहाँ देखे ज़रूरी सवाल

यदि यूपी PET परीक्षा में पाना चाहते हैं बेहतर स्कोर, तो GK के इन सवालों को जरूर पढ़कर जाए—UP TET Exam 2022 GK/GS Practice MCQ

1. जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं, वहाँ निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ियाँ अवस्थित हैं? 

(a) अन्नामलई पहाड़ियाँ

(b) कार्डामम पहाड़ियाँ 

(c) नीलगिरि पहाड़ियाँ

(d) शेवराय पहाड़ियाँ

Ans-  c 

2. आठ डिग्री चैनल निम्नलिखित में से किसको पृथक करता है?

(a) भारत को श्रीलंका से 

(b) मिनीकॉय  को मालदीव से

(c) अंडमान को निकोबार द्वीप समूह से 

(d) इंदिरा प्वाइंट को इंडोनेशिया से

Ans- b 

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए सही उत्तर चुनिए –

1. चाय असम की मुख्य फसल है। 

2. कहवा तमिलनाडु की मुख्य फसल है।

3. आंध्र प्रदेश में विस्तृत पैमाने पर तम्बाकू उगाई जाती है। 

4. जूट छत्तीसगढ़ की मुख्य फसल है।

(a) 1 एवं 2 

(b) 1 एवं 3 

c) 1 एवं 4

(d) 2 एवं 3

Ans-  b 

4. निम्नलिखित में से कौन चम्बल घाटी योजना से सम्बंधित नहीं है? 

1. गांधी सागर

2. जवाहर सागर 

3. गोविन्द सागर 

4. गोविन्द वल्लभ पंत सागर

सही उत्तर का चयन कीजिए –

कूटः

(a) 1 एवं 2

(b) 2 एवं 3

(c) 3 एवं 4

(d) 1 एवं 4

Ans- c 

5. किसी राज्य में राष्ट्रीय उद्यान वैली ऑफ फ्लॉवर्स’ स्थित है?

(a) उत्तराखण्ड 

(b) जम्मू-कश्मीर 

(c) केरल

(d) हिमाचल प्रदेश

Ans- a

6. किस वाद ने संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया?

(a) केशवानंद भारती वाद 

(b) राजनारायण बनाम इंदिरा गांधी वाद

(c) गोलकनाथ वाद 

(d) सज्जन कुमार वादी

Ans-  a 

7. निम्न विधेयकों में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित  होना आवश्यक है?

(a) साधारण विधेयक

(b) धन विधेयक

(c) वित्त विधेयक

(d) संविधान संशोधन विधेयक

Ans- d 

8. संविधान के निर्वचन के बारे में विधि के सारवन् प्रश्न से संबंधित वाद पर विचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए?

(a) पांच

(b) सात

(c) ग्यारह

(d) तेरह

Ans- a 

10. राष्ट्रीय महिला आयोग किसके जरिए बनाया गया था ?

(a) भारत के संविधान में संशोधन 

(b) संघ के मंत्रिमंडल का निर्णय 

(c) संसद द्वारा पारित अधिनियम 

(d) भारत के राष्ट्रपति का आदेश

Ans- c 

11. निम्नलिखित भाषाओं में से किस एक को, भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में मान्यता नहीं दी गई है ? 

(a) अंग्रेजी 

(b) संस्कृत

(c) उर्दू

(d) नेपाला

Ans- a

12. भारतीय संविधान के लिए अनुच्छेद में अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग का प्रावधान है? 

(a) अनुच्छेद 338 A

(b) अनुच्छेद 341

(c) अनुच्छेद 16 

(d) अनुच्छेद 82

Ans- a 

13. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद् की रचना करते हैं?

1. प्रधानमंत्री

2. अध्यक्ष, वित्त आयोग 

3. संघीय मंत्रिमण्डल के मंत्रिगण

4. राज्यों के मुख्यमंत्री 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल 1, 2 और 3 

(b) केवल 1, 3 और 4 

(c) केवल 2 और 4 

(d) 1, 2, 3 और 4

Ans- b

14. ‘क्योटो प्रोटोकॉल’ निम्न से संबंधित है – 

(a) वायु प्रदूषण 

(b) ग्रीन हाउस गैस 

(c) जलवायु परिवर्तन 

(d) जल प्रदूषण

Ans- c 

15. पर्यावरण में ग्रीन हाउस प्रभाव में वृद्धि होती है

(a) कार्बन मोनोक्साइड के कारण

(b) कार्बन डाइऑक्साइड के कारण

(c) ऑक्सीजन के कारण

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- b  

UPSSSC PET 2022 History: भारत के प्राचीन इतिहास ‘सिंधु और हड़प्पा सभ्यता’ से जुड़े 15 महत्वपूर्ण सवाल, जो उत्तर प्रदेश की की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

UPSSSC PET 2022 Geography: भारत के भूगोल से जुड़े यह सवाल दिलाएंगे, अक्टूबर में होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में बेहतर अंक


Spread the love

Leave a Comment