Site icon ExamBaaz

UP PET Economic Question: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे अर्थशास्त्र पर आधारित 5 अंकों के सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

UP PET 2022 Economics Question: प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाने वाली उत्तर प्रदेश की प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन हेतु प्रदेश के केंद्रों में लगभग पूरी तैयारियां की जा चुकी है। परीक्षा का आयोजन 15  व 16 अक्टूबर को किया जाना है,  जिसमें लगभग 37 लाख उम्मीदवारों के शामिल होंगे। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी है कि परीक्षा के लिए अपने नेता तैयारी हेतु विभिन्न विषयों पर अधिकतर ध्यान दें, इसी को ध्यान में रखते हुए इस लेख में हमने भारतीय अर्थशास्त्र से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न (UP PET 2022 Economics Question) को शेयर किया है। जिनकी मदद से आप उत्तर प्रदेश का परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ  उत्तीर्ण हो सकेंगे, और उत्तर प्रदेश में नौकरी प्राप्त कर सकें। अतः इन सवालों का अध्ययन आप परीक्षा में सम्मिलित होने को एक नजर अवश्य करें। 

उत्तर प्रदेश पीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो, अर्थशास्त्र के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें—UPSSSC PET exam economics question answer

1. उ. प्र. कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है –

(a) कानपुर में

(b) गाजियाबाद में

(c) इलाहाबाद में 

(d) लखनऊ में

Ans- d 

2. हैंड बुक ऑफ एग्रीकल्चर प्रकाशित होती है –

(a) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से

(b) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से

(c) उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद से 

(d) भारतीय विज्ञान एवं औद्योगिकी अनुसंधान परिषद से

Ans- b 

3. किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना लाई गई थी –

(a) 1998-1999 में 

(b) 1999-2000 में 

(c) 2000-2001 में 

(d) 2001-2002 में 

Ans- a 

4. एन. ए. एफ.ई.डी. संबंधित है –

(a) पशुपालन से 

(b) ईंधन की बचत से

(c) कृषि विपणन से

(d) कृषि उपकरण से

Ans- c 

5. रिज़र्व बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम-से-कम कितने मूल्य का स्वर्ण कोष में रहना चाहिए?

(a) 85 करोड़ रुपये 

(b) 115 करोड़ रुपये

(c) 200 करोड़ रुपये

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- b 

6. कापार्ट का सम्बन्ध है –

(a) ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों की सहायता व मूल्यांकन से

(b) कम्प्यूटर हार्डवेयर से 

(c) निर्यात वृद्धि हेतु परामर्श सेवा से

(d) बड़े उद्योगों में प्रदूषण के नियन्त्रण से

Ans- a 

7. निम्नांकित में से कौन भारत में सहकारी कृषि के विचार का समर्थक नहीं था?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) लाल बहादुर शास्त्री

(c) चरण सिंह

(d) अबुल कलाम आजाद

Ans- c 

8. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की स्थापना कब की गयी थी ?

(a) 1993 में 

(b) 1992 में 

(c) 1988 में 

(d) 2002 में 

Ans- c 

9. भारतीय अर्थव्यवस्था है –

(a) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(c) पंजीवादी अर्थव्यवस्था

(d) गांधीवादी समाजवादी अर्थव्यवस्था

Ans- a  

10. निम्नलिखित में से क्या भारत में नीली क्रांति से संबंधित है?

(a) बागवानी

(b) पुष्पकृषि

(c) मत्स्य पालन

(d) रेशम उत्पादन

(e) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

11. 1991 में नई आर्थिक नीति में अपनाई गई मुख्य रणनीति थी ?

(a) उदारीकरण

(b) निजीकरण

(c) वैश्वीकरण 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans-  d 

12. भारत में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी –

(a) पंतनगर में

(b) लुधियाना में 

(c) जबलपुर में

(d) कानपुर में

Ans- a 

13. गन्ने के उचित और पारिश्रमिक मूल्य (F.R.P.) निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन अनुमोदित करता है?

(a) आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी

(b) कृषि लागत और मूल्य आयोग 

(c) विपणन और निरीक्षण निदेशालय, कृषि मंत्रालय

(d) कृषि उपज मंडी समिति

Ans- a

14. भारत में 8 कोर सेक्टर में किसे शामिल नहीं किया गया है?

(a) कोयला

(b) उर्वरक 

(c) विद्युत

(d) रसायन

(e) सीमेंट

Ans- d

15. हिंदू वृद्धि दर किस वृद्धि दर से संबंधित है?

(a) प्रति व्यक्ति आय

(b) राष्ट्रीय आय

(c) जनसंख्या

(d) साक्षरता

Ans- b  

Read more:

UPSSSC PET Economics GK: अर्थशास्त्र के कुछ ऐसे ही सवाल आपको उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में देखने को मिलेंगे, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

UPSSSC PET 2022: PET परीक्षा में पूछे जाएंगे Indian Economy के अंतर्गत GST से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

Exit mobile version