Site icon ExamBaaz

UP TGT PGT Exam 2023: जल्द होगी! यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा शुरू, पूछे जाएंगे राजनीति विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

UP TGT PGT Exam Political Science MCQ: उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (UPSESSB) के द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बरकरार है. बोर्ड के द्वारा अभी तक परीक्षा के प्रारंभ होने की तिथि घोषित नहीं की गई है सूत्रों के मुताबिक कुछ ही माह के भीतर परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऐसे में आवेदकों को अपनी तैयारियों पर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है. इस आर्टिकल में हम राजनीति विज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश टीजीटी पीजीटी परीक्षा में राजनीति विज्ञान से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए—Political Science MCQ Test For UP TGT PGT Exam 2023

Q. लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम” निम्नलिखित में से किस व्यक्ति की आत्मकथा है ?

(a) महात्मा गांधी

(b) मार्टिन लूथर किंग जूनियर

(c) नेल्सन मंडेला

(d) अब्राहम लिंकन

Ans- (c)

Q. ‘नागरिकता’ है:

(a) मात्र अधिकार

(b) मात्र दायित्व

(c) अधिकार एवं दायित्वों का समूह

(d) न अधिकार न दायित्व

Ans- (c)

Q. किसने कहा ‘प्रजातंत्र एक ऐसा शासन है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति की हिस्सेदारी होती है’ ?

(a) ब्राइस

(b) डायसी

(c) सीले

(d) बेन

Ans- (c)

Q. निम्नलिखित में से कौन प्रत्यक्ष प्रजातंत्र का साधन नहीं है?

(a) जनमत संग्रह

(b) उपक्रम

(c) दबाव समूह

(d) लैण्डसजीमिंडे

Ans- (c)

Q. ‘डेमोक्रेसी एण्ड इकॉनामिक चैलेन्ज” नामक पुस्तक के लेखक है-

(a) जे. एस. गिल

(b) मैकाइवर

(c) डैविड मार्श

(d) लॉस्की

Ans- (b)

Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक संप्रभूता के बहुलवाद सिदान्त का समर्थक नहीं है:

(a) ऑटो गियर्क

(b) एफ. डब्ल्यू. मैटलेन्ड

(c) हैरोल्ड लास्की

(d) लार्ड ब्राइस

Ans- (d)

Q. निम्नांकित में से किसका यह मत है कि राज्य के पास दण्डकारी शक्ति का एकाधिकार है ?

(a) वेबर

(b) ईस्टन

(c) लॉस्की

(d) लासवेल

Ans- (c)

Q. मध्यम (मीन) का सिद्धान्त जुड़ा हुआ है

(a) मार्क्स से

(b) हीगेल से

(C) अरस्तू से

(d) प्लेटो से

Ans- (c)

Q. “राजनीतिक सम्प्रभुता राज्य के उन प्रभावों का समूह है, जो कानून के पीछे रहती है।” यह कथन किसका है ?

(a) डायसी

(b) गिलक्राइस्ट

(c) बार्कर

(d) ब्राइस

Ans- (a)

Q. इनमें से किसने ‘सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी’ की स्थापना की थी? 

(a) स्वामी विवेकानन्द ने

(b) जी. के. गोखले ने

(c) स्वामी दयानन्द सरस्वती ने

(d) आर.एम. लोहिया ने

Ans- (b)

Q. मार्टन कापलान ने अन्तर्राष्ट्रीय राज्य व्यवस्था के निम्न में से किस प्रतिमान की कल्पना नहीं की थी?

(a) शक्ति संतुलन की व्यवस्था

(b) उत्तर परमाणु युद्ध मॉडल

(c) शिथिल द्विध्रुवीय व्यवस्था

(d) दृढ़ द्विध्रुवीय व्यवस्था

Ans- (b)

Q. लोकायुक्त पद की स्थापना सर्वप्रथम वर्ष 1971 में कहाँ की गई ?

(a ) बिहार में

(b) महाराष्ट्र में

(c) राजस्थान में

(d) तमिलनाडु में

Ans- (b)

Read More:

UP TET 2023 Notification: सरकारी शिक्षक बनने के लिए ज़रूरी यूपी टेट परीक्षा जल्द होगी आयोजित, जानें कौन कर पाएँगें आवेदन?

CTET 2023: जुलाई में होगी सीटेट परीक्षा प्रारंभ, पूछे जाएंगे संस्कृत पेडगॉजी के कुछ ऐसे सवाल, एक नजर जरूर डालें

परीक्षा से जुड़ी सही नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य ज़रूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version