Site icon ExamBaaz

UP TGT PGT Exam Date: आवेदन के 8 माह बाद भी ठंडे बस्ते में शिक्षक भर्ती परीक्षा, नया आयोग लेगा परीक्षा?

UP TGT PGT Exam Date Latest News: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (TGT) और प्रवक्ता (PGT) शिक्षकों के लगभग 4163 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अभी तक नहीं हो सका है. यूपी प्रशासन के सुस्त रवैया के चलते, परीक्षा आवेदन के 8 माह बीत जाने के बाद भी अब तक परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका है. जिस कारण परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों युवा परेशान है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा 9 जून से 10 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. 

 नया आयोग लेगा परीक्षा

लंबे समय से अटकी हुई यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा का आयोजन अब नए चयन बोर्ड द्वारा किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को जल्द ही खत्म करने की घोषणा हो सकती है क्योंकि  लंबे समय से बोर्ड में सदस्यों के पद खाली पड़े हैं इसके साथ ही चेयरमैन का कार्यकाल अगले महीने 8 अप्रैल 2023 समाप्त होने जा रहा है. आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऐलान किया गया था कि प्रदेश में नए शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया जाएगा जो बेसिक से लेकर उच्च स्तर की शिक्षक भर्ती परीक्षाओं को आयोजित करेगा. 

कब तक आयोजित होगी परीक्षा

यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा की तैयारी कर रहे  अभ्यर्थी परीक्षा तिथियों के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुराने चयन बोर्ड के भंग होने के लगभग 60 दिन के भीतर परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. यानी कि परीक्षा जून के अंत तक आयोजित की जा सकती है, हालांकि आधिकारिक तौर पर परीक्षा तिथियों की घोषणा नहीं की गई है.

इन पदों पर होनी है भर्ती

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में  टीजीटी पीजीटी शिक्षकों के कुल 4163 पदों पर भर्ती की जाएगी बता दें कि इन पदों में 3539 टीजीटी शिक्षकों के हैं जिनमें कुल 15 विषयों के लिए शिक्षकों की भर्ती होनी है जबकि 624 पद पीजीटी शिक्षकों के हैं जिसमें कुल 18 विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.

पद पुरुष महिला 
टीजीटी शिक्षक पद 3,213 326 
पीजीटी शिक्षक पद  549 75 
कुल 3762 401 

READ MORE:

UPTET 2023: सरकारी स्कूल शिक्षक बनने के लिए जरूरी यूपीटेट परीक्षा जल्द होगी आयोजित, जाने कहां और कैसे कर पाएंगे आवेदन

Teacher Jobs 2023: टीचर बनने का बेहतरीन मौका, इन राज्यों में निकली है शिक्षकों की बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Exit mobile version