UPTET 2023: सरकारी स्कूल शिक्षक बनने के लिए जरूरी यूपीटेट परीक्षा जल्द होगी आयोजित, जाने कहां और कैसे कर पाएंगे आवेदन

Spread the love

UPTET 2023 Notification: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में रिक्त शिक्षकों के हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. यूपी में स्कूल शिक्षकों की भर्ती सुपर टीईटी (SUPER TET) परीक्षा के माध्यम से होती है जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार को यूपीटेट एग्जाम पास करना आवश्यक होता है. इसीलिए शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी यूपीटेट परीक्षा 2023 के नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जा सकता है.

बढ़ सकती है आवेदकों की संख्या

साल 2022 में यूपीटेट परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था जिस कारण परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों अभ्यर्थी हताश हो गए थे तथा उनका 1 साल बर्बाद हो गया था. ऐसे में इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट की माने तो सितंबर-अक्टूबर महीने में यूपी टेट परीक्षा आयोजित की जा सकती है. हालांकि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अभी आधिकारिक परीक्षा तिथियों की घोषणा नहीं की गई है.

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता में सफल अभ्यर्थियों के मिलने वाले UPTET सर्टिफ़िकेट की वैद्यता अब आजीवन कर दी गई है इससे पहले UPTET सर्टिफिकेट की वैद्यता 5 वर्ष होती थी. हालाकि अभ्यर्थी चाहे तो अपने स्कोर को सुधारने के लिए दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकते है.

यूपीटेट में आयोजित होंगे दो पेपर

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं प्राइमरी टीचर ( कक्षा 1 से 5) बनने वाले उम्मीदवार को level-1 परीक्षा पास करनी होती है जबकि अपर प्राइमरी शिक्षक ( कक्षा 6 से 8) बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों को level-2 परीक्षा पास करनी आवश्यक है.

कौन कर सकता है आवेदन?

जैसा कि आप जानते हैं यूपी टेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं तथा इन दोनों ही पेपर में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है. 

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को B.ed, D.El.Ed, BTC (Teaching Training Course) पास होना चाहिए. बात करें आयुसीमा कि तो उम्मीदवार जिनकी आयु 18 से 35 साल है UPTET परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है. हालाकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान है.

Read More:

UPTET 2023: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में CDP से हर बार पूछे जाने वाले, चिंतन से जुड़े इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

KVS Class 1 Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, फटाफट जान ले दाखिले के जरूरी नियम


Spread the love

Leave a Comment