UP TGT/PGT Exam Date Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में सदस्यों की नियुक्ति ना होने के चलते प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (TGT) और प्रवक्ता (PGT) के 4163 पदों पर भर्ती फिलहाल ठंडे बस्ते में जाती नजर आ रही है।
बोर्ड द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 जून 2022 से 3 जुलाई 2022 तक पूरी की गई थी। आवेदन जारी होने के 4 माह बीत जाने पर भी अभी तक परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है जिस कारण से परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एक तरफ जहां योगी सरकार द्वारा सभी सरकारी विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का दावा किया जा रहा है वही टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा 2022 की तिथि को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आ रही है। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा 4 माह बाद यानी फरवरी में आयोजित की जा सकती है, जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
आख़िर क्यों हो रही है परीक्षा में देरी, ये है तीन बड़े कारण
- दरअसल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में 10 सदस्यों के पद 8 अप्रैल से ही खाली है तथा अभी तक सदस्यों का चयन नहीं किया गया है संभावना है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में चयन बोर्ड के सदस्यों का चयन कर लिया जाएगा।
- इसके अलावा दूसरा बहुत बड़ा कारण यह है कि प्रदेश में दिसंबर माह में निकाय चुनाव आयोजित किया जाएगा, ऐसे में सरकार का पूरा फोकस चुनाव में रहेगा तो देखा जाए तो दिसंबर से पहले परीक्षा की तिथि जारी नहीं की जाएगी।
- साथ ही परीक्षा आयोजित होने में देरी का तीसरा बड़ा कारण यह है कि आयोग द्वारा यह स्पष्ट रूप से कहा गया था कि जब परीक्षा तिथि जारी होगी तो उसके 60 दिन के पश्चात ही परीक्षा आयोजित की जाएगी, आयोग द्वारा 60 दिन का समय दिए जाने की बात की गई थी। अतः यह निश्चित हो जाता है कि फरवरी के अंत में या मार्च 2023 में परीक्षा आयोजित की जा सकती है
हालांकि सेवा चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा के संबंध में अभी किसी भी प्रकार की आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.upsessb.org पर नजर बनाए रखे।
आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-