Site icon ExamBaaz

UPSESSB TGT PGT EXAM 2023: जारी होने वाला है उत्तर प्रदेश टीजीटी पीजीटी परीक्षा शेड्यूल, यह होगा परीक्षा का पैटर्न

UPSESSB TGT PGT EXAM 2023: उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी)  के 4163 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि जारी होने का इंतजार कर रहे हैं शिक्षक परीक्षार्थियों  के लिए अच्छी खबर है. दरअसल 2 जून से 3 जुलाई तक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड ने आवेदन आमंत्रित किए थे. परंतु 7 माह बीत जाने के बाद भी परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी है, अब नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही परीक्षा तिथियों का ऐलान किया जाएगा.

यूपी टीजीटी तथा पीजीटी  के पदों पर भर्ती परीक्षा तिथियों का ऐलान मार्च महीने में किया जा सकता है आपको बता दें कि माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड के चेयरमैन का कार्यकाल 8 अप्रैल 2023 को समाप्त हो जाएगा लिहाजा चयन बोर्ड ने सदस्यों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है तथा जल्द ही शिक्षकों की भर्ती के लिए नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश टीजीटी शिक्षक पद के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा पास करनी होगी, जबकि पीजीटी शिक्षक पद के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी देना होगा.

TGT: पीजीटी शिक्षक भर्ती में उम्मीदवार को 500 अंकों की लिखित परीक्षा होगी जिसमें कुल 125 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न  के 4 अंक होंगे,  जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी  तथा उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.

PGT: पीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी पास करना होगा बता दें कि लिखित परीक्षा कोई 425 अंकों की होगी तथा इंटरव्यू के 50 अंक होंगे. जबकि 25 अंक अतिरिक्त योग्यताओं जैसे कि डॉक्टरेट उपाधि,  M.Ed उपाय,  दी यार आज की टीम से खेल कूद प्रतियोगिता आदि में हिस्से के आधार पर दिए जाएंगे. तथा अंत में मेरिट लिस्ट के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

टीजीटी तथा पीजीटी में विषयवार पदों की संख्या 

प्रशिक्षित स्नातक ( टीजीटी) के पदों पर विषयवार भर्ती

SubjectNumber of Post
Hindi557
English557
Science540
Mathematics533
Social Science383
Sanskrit291
Home Science179
Physical Education170
Art148
Biology50
Agriculture47
Commerce38
Music (Sing)23
Urdu13
Music (Play)10

प्रवक्ता ( पीजीटी) के पदों पर विषयवार भर्ती

SubjectNumber of Posts
Hindi85
English76
Geography52
Biology50
Physics40
Chemistry39
Civics35
Sociology24
Mathematics22
History21
Art14
Commerce14
Psychology12
Education10
Home Science6

आपको बता दें कि प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी और पीजीटी के कुल 4163 पदों पर भर्ती की जानी है नीचे टेबल में महिला तथा पुरुषों की कुल रिक्तियों की संख्या दी गई है.

पद पुरुष महिला 
टीजीटी शिक्षक पद 3,213 326 
पीजीटी शिक्षक पद  549 75 
कुल 3762 401 

Read more:

यूपी में पढ़ने लिखने की उम्र में रोज़ी रोटी की तलाश, सेवायोजन पोर्टल पर 17 से कम उम्र के 7518 किशोरों को चाहिए नौकरी 

UP TGT PGT Exam Date: ठंडे बस्ते में उत्तर प्रदेश टीजीटी-पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा, चयन बोर्ड की सुस्ती से अधर में भविष्य

Exit mobile version