UP lekhpal Gramin parivesh Mock Test: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा आयोजित की जाने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 को किया जाएगा, परीक्षा के एडमिट कार्ड आयोग के द्वारा पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं इस परीक्षा के माध्यम से 8085 पद रिक्त पदों को भरा जाएगा देखा जाए तो अब परीक्षा में केवल 2 दिन का समय शेष है ऐसे में अभ्यर्थियों को रिवीजन पर फोकस करना बेहद आवश्यक है. इस आर्टिकल में हम ‘ग्रामीण परिवेश’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेवे.
आपको बता दें कि: यूपी लेखपाल परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे कुल. 100 अंकों की परीक्षा होगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट दिए जाएंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. परीक्षा में हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान एवं ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज से 25 -25 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस तरह उम्मीदवारों को कुल 100 प्रश्नों के जवाब देने होंगे.
एग्जाम हॉल में बेहद काम आएंगे, ग्रामीण परिवेश के योजनाओं पर आधारित यह सवाल—Gramin Parivesh Mock Test For UPSSSC Lekhpal Exam 2022
1. त्वरित ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यक्रम (AREP) किस वर्ष लाया गया था?/In which year the Accelerated Rural Electrification Program (AREP) was launched?
(a) 2000
(b) 2002
(c) 2004
(d) 2006
Ans- b
2. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की शुरूआत किस शहर में की गई थी?/Deendayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana was launched in which city?
(a) लखनऊ / Lucknow
(b) पटना / Patna
(c) वाराणसी/ Varanasi
(d) कानपुर / Kanpur
Ans- b
3. प्रधानमंत्री – कुसुम योजना किस वर्ष शुरू की गई थी?/ In which year was the Prime Minister -Kusum Yojana launched?
(a) 2017
(b) 2018
(c) 2019
(d) 2020
Ans- c
4. 1954 में भारतीय चाय बोर्ड की स्थापना कहाँ की गई थी?/ Where was the Tea Board of India established in 1954?
(a) कोलकाता / Kolkata
(b) कोयम्बटूर/ Coimbatore
(c) लखनऊ / Lucknow
(d) कानपुर / Kanpur
Ans- a
5. चाय उत्पादन में भारत के शीर्ष दो राज्य है?/The top two states of India in tea production are?
(a) पश्चिम बंगाल – असम / West Bengal – Assam
(b) असम – पश्चिम बंगाल / Assam – West Bengal
(c) तमिलनाडु – केरल / Tamil Nadu – Kerala
(d) केरल – तमिलनाडु / Kerala – Tamil Nadu
Ans- b
6. रोटावेटर में किसकी मदद से मिटटी को समतल किया जाता है ?/With the help of rotavator the soil is leveled?
(a) ब्लड की सहायता से / With the help of blood
(b) लेवलर की सहायता से/ with the help of leveler
(c) लकड़ी की पट्टी से / wooden bar
(d) इनमें से कोई नही / none of these
Ans- b
7. तंबाकू की पत्तियों को हटाना और सुखाना के संबंध में प्रक्रिया का सही क्रम है/The correct sequence of process with respect to removal and drying of tobacco leaves is
(a) टॉपिंग-डिसकरिंग- प्राइमिंग-क्यूरिंग / Topping-discuring-priming-curing
(b) क्यूरिंग प्राइमिंग – डिसकरिंग टॉपिंग / curing-priming-dissecting-topping
(c) डिसकरिंग टॉपिंग-प्राइमिंग-क्यूरिंग / Dissecting-topping-priming-curing
(d) प्राइमिंग-क्यूरिंग – डिसकरिंग टॉपिंग/ priming-curing-discarding-topping
Ans- a
8. अरेबिका और रोबस्ता निम्नलिखित में से किसकी प्रमुख किस्में है?Arabica and Robusta are the major varieties of which of the following?
(a) कॉफी/ Coffee
(b) चाय / Tea
(c) गन्ना / Sugarcane
(d) कपास/ Cotton
Ans- a
9. कॉफी उत्पादक शीर्ष दो राष्ट्रों का सही क्रम कौन सा है?/Which is the correct order of the top two coffee producing nations?
(a) ब्राजील-वियतनाम / Brazil-Vietnam
(b) कोलम्बिया-इण्डोनेशिया/ Colombia Indonesia
(c) ब्राजील-भारत /Brazil-India
(d) कोलम्बिया-भारत/Colombia-India
Ans- a
10. डेयरी अनुसंधान संस्थान स्थित है?/ Dairy Research Institute is located at?
(a) करनाल / Karnal
(b) लेह/ Leh
(c) इज्जतनगर / Izzatnagar
(d) चेन्नई/ Chennai
Ans- a
11. उत्तर प्रदेश के इज्जतनगर में कौनसी संस्था स्थित है?/ Which institution is located in Izzatnagar, Uttar Pradesh?
(a) शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान / Arid Zone Research Institute
(b) केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान/ Central Institute of Fisheries Education
(c) डेयरी अनुसंधान संस्थान/ Dairy Research Institute
(d) भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान/ Indian Veterinary Research Institute
Ans- d
12. सही सुमेलन है/The correct matching is
1. केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान – नागपुर/1. Central Cotton Research Institute – Nagpur
2. केंद्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान – श्रीनगर/2. Central Institute of Temperate Horticulture-Srinagar
(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) neither 1, nor 2
Ans- c
13. पंचायत चुनावों का आयोजन कौन कराता है ?/Who organizes the Panchayat elections?
(a) केंद्र सरकार / Central Government
(b) राज्य सरकार / State Government
(c) केन्द्रीय चुनाव आयोग / Central Election Commission
(d) राज्य चुनाव आयोग / State Election Commission
Ans- d
14. जिस समिति की अनुशंसा पर देश में पंचायती – राज लागू हुआ उसके प्रमुख थे?/The committee on whose recommendation the Panchayati Raj was implemented in the country was its head ?
(a) जीवराज मेहता / Jivraj Mehta
(b) जगजीवन राम / Jagjivan Ram
(c) बलवंत राय मेहता / Balwant Rai Mehta
(d) अशोक मेहता / Ashok Mehta
Ans- c
15. एक क्षेत्र पंचायत का क्षेत्र निर्धारित किया जाता है ?/The area of a Kshetra Panchayat is determined by?
(a) राज्य चुनाव आयोग द्वारा / State Election Commission
(b) राज्य सरकार द्वारा / by the State Government
(c) मंडल के आयुक्त द्वारा / by the commissioner of the division
(d) जिलाधिकारी द्वारा / by the District Magistrate
Ans- b
इस आर्टिकल में हमने यूपी चकबंदी लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए “ग्रामीण परिवेश” (UP lekhpal Gramin parivesh Mock Test) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं. उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा की नवीनतम जानकारी तथा प्रैक्टिस सेट हेतु आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हैं जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
ये भी पढ़ें-
- UP Lekhpal Exam 2022 Gramin Parivesh MCQ: लेखपाल भर्ती परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘ग्रामीण परिवेश’ से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़ें
- UP Lekhpal 2022 Gramin Parivesh MCQ: लेखपाल भर्ती परीक्षा मे पूछे जाएँगे ग्रामीण परिवेश के ऐसे प्रश्न, अभी पढ़ें