UP Lekhpal Model PAPER: ग्राम विकास योजनाओं पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण सवाल, जो उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

Spread the love

UP lekhpal Exam 2022 Scheme Related MCQ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा लेखपाल भर्ती परीक्षा 31 जुलाई को आयोजित की जानी है, जिसके एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। यदि आप भी यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे तो इस आर्टिकल में दी गई जानकरी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

आज के इस आर्टिकल में हम ‘पंचायती राज व्यवस्था’ के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा में पूछे जाते हैं ग्रामीण विकास योजनाओं से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े—

Q1. सर्व शिक्षा अभियान के मुख्य उद्देश्य “6 से 14 वर्ष आयु वर्ग वाले बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा” से संबंधित संविधान संशोधन है/ The main objective of Sarva Shiksha Abhiyan is the constitutional amendment related to “free and compulsory education to children in the age group of 6 to 14 years”.

(a) 73 वाँ

(b) 63 वाँ

(c) 76 वाँ

(d) 86 वाँ

Ans- d 

Q2. अनुच्छेद 41 में वर्णित व उसके द्वारा राज्य को निर्देशित है कि वह अपने साधनों के भीतर अक्षम, अवांछित जनों के कल्याण के अनेक उपाय संचालित करे तथा इस नेक सिद्धान्त पर आधारित योजना कौन राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया / Described in Article 41 and by it the state is directed to conduct many measures for the welfare of disabled, unwanted people within its means and when the National Social Assistance Program was started based on this noble principle

(a) 1997 

(b) 1996

(c) 1995

(d) 1994

Ans- c 

Q3. इंद्रा गाँधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना के अंतर्गत पात्रों को अन्नपूर्णा योजना में प्रतिमाह कितना अनाज निःशुल्क मिलता है/ Under the Indira Gandhi National Disability Pension Scheme, how much food grains do the eligible people get free of cost in Annapurna Yojna per month

(a) 10Kg 

(b) 15 Kg

(c) 20Kg

(d) 25 Kg

Ans- a

Q4. पंचायत राज मंत्रालय की स्थापना कब की गयी- /When was the Ministry of Panchayati Raj established?

(a) 2001

(b) 2002

(c) 2003

(d) 2004

Ans- d

Q5. राजीव गाँधी पंचायत सशक्तीकरण अभियान किस पंचवर्षीय योजना में संचालित हुई/In which Panchavarshay plan the Rajiv Gandhi Panchayat Empowerment Campaign was conducted

(a) 12 वीं

(b) 10 वीं

(c) 8वीं

(d) 6 वीं

Ans- a

Q6. राष्ट्रीय ई-गवर्नेस योजना के अंतर्गत  तय की गई 27 मिशन मोड परियोजनाओं में से ई. पंचायत का गठन कब किया गया: /When was the e-Panchayat constituted out of the 27 mission mode project decided under the National  e-Governance Plan?

(a) 2006

(b) 2004

(c) 2002

(d) 2000

Ans- a 

Q7. स्वजलधारा कार्यक्रम को 2009 में क्या नाम दिया गया What was the name given to Swajaldhara program in 2009 

(a) राष्ट्रीय ग्रामीण जलपूर्ति कार्यक्रम/National Rural Water Supply Program

(b) राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम/National Rural Drinking Water Program 

(c) ग्रामीण जलशक्ति कार्यक्रम/Rural Water Power Program

(d) इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans- a

Q8. आदिवासियों के लिए 7 जून, 2013 को हिमायत परियोजना मॉडल पर आधारित योजना है/The scheme based on the Adivasi project model on 7th June, 2013 is

(a) सदभावना /goodwill

(b) अथर्व/Atharva

(c) आदिशक्ति /Adishakti 

(d) रोशनी/Roshni

Ans- d 

Q9. गंगा ग्राम पहल को जनआंदोलन बनाने हेतु केन्द्रिय प्रयास स्वरूप  जलशक्ति मंत्रालय द्वारा 2018 में आयोजित कार्यक्रम है/ As a central effort to make Ganga Gram Initiative a mass movement, the program organized by the Ministry of Jal Shakti in 2018 is

(a) सुरसरिता चौपाल /Sursarita Choupal 

(b) भागीरथ चौपाल/Bhagirath Chaupal

(c) जीवन चौपाल/Jeevan Chaupal

(d) गंगा चौपाल/Ganga Chaupal

Ans- d 

Q10. ग्रामीण सड़के राज्य सूची का विषय है, यह दृष्टिगत रखते हुए बताइए कि पी. एम. ग्राम सड़क योजना एक योजना है./Keeping in view that rural roads is a subject of the state list, state that PM-Gram Sadak Yojana is a scheme

(a) केन्द्रीय/Central

(b) राज्य/State

(c) a, b दोनों/both a, b

(d) इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans- a

Q11. जनवरी 2010 में, जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय परियोजना (NAPCC) के अन्तर्गत संचालित किया गया पहला मिशन था/In January 2010, the first mission conducted under the National Project on Climate Change (NAPCC) was

(a) राष्ट्रीय जल मिशन/National Water Mission

(b) राष्ट्रीय सूर्यशक्ति मिशन/National Suryashakti Mission

(c) राष्ट्रीय पेयजल मिशन /National Drinking Water Mission

(d) राष्ट्रीय सौर मिशन/National Solar Mission

Ans- d 

Q12. विश्व जलमय भूमि दिवस दुनियाभर में जलमय भूमि के संरक्षण व बुद्धिमत्ता पूर्ण आयोग के लिए जागरूकता फैलाने जाता हेतु कब मनाया  जाता है – /When is the World Waterless Lands Day celebrated to spread awareness for the conservation of water bodies and intelligent commission around the world?

(a) 12 फरवरी

(b) 12 मार्च

(c) 12 मई

(d) 2 फरवरी

Ans- d

Q13. समग्र पोषण अभियान के संबंध में सत्य है-/The truth about the holistic nutrition campaign is

(i) देश का ध्यान, कुपोषण की समस्या का निवारण की ओर आकर्षित करना/ To draw the attention of the country towards the solution of the problem of malnutrition

(ii) बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय अभिसरण /Regional convergence to provide better facilities

(iii) यथासमय वृद्धि निगरानी और महिलाओं तथा बच्चों पर नजर रखने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल/ Use of technology for real time growth monitoring and monitoring of women and children

(iv) 2018 में प्रारम्भ/Started in 2018

(a) 1,ii,iii 

(b) ii, iii, iv

(c) I, ii, iv 

(d) I, ii, iii, iv

Ans- d 

Q14. राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति कब आयी थी-/When did the National Health Policy come?

(a) 2019

(b) 1997

(c) 2017

(d) 1987

Ans- c

Q15. पी. एम.- मातृ वंदना योजना के अंतर्गत केन्द्र व राज्य तथा विधानमण्डल वाले केन्द्र शासित प्रदेश दिए जाने वाले अनुदान का अनुपात है / The ratio of grants given under PM-Matru Vandana Yojana to Central and State and Union Territories with Legislature is

(a) 70:30

(b) 75 : 25

(c) 60:40

(d) 90 : 10

Ans- c

Read more:

UPSSSC Lekhpal भर्ती परीक्षा 2022: 31 जुलाई को उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, सामान्य ज्ञान के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें

UPSSSC Lekhpal Exam 2022: लेखपाल भर्ती परीक्षा में 1 दिन का समय शेष, पंचायती राज व्यवस्था से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

इस आर्टिकल में हमने यूपी चकबंदी लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य ज्ञान” (UP Lekhpal Static GK Practice MCQ) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण  सवाल शेयर किए हैं. उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा की नवीनतम जानकारी तथा प्रैक्टिस सेट हेतु आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हैं जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment