Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET 2022: PET परीक्षा में अंतिम 5 दिन का समय शेष इकनोमिक के इन जरूरी सवालों को हल कर, परखें अपनी तैयारी

Economics Quick Revision MCQ for UP PET: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के आयोजन में अब अंतिम 5 दिनों का समय शेष बचा हुआ है अभ्यर्थियों को अब नए टॉपिक ना पढ़कर रिवीजन पर फोकस करना बेहद जरूरी है बताते चलें कि 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली यह परीक्षा प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही है क्योंकि इस बार इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 37 लाख से भी अधिक है, ऐसे में आयोग (UPSSSC) के द्वारा परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन कराना काफी चुनौतीपूर्ण होगा.

यदि आप भी परीक्षा का हिस्सा है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है. यहां हम परीक्षा की अंतिम तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘अर्थशास्त्र’ से जुड़े कुछ प्रश्नों का संकलन लेकर आए हैं, जिन्हें एग्जाम हॉल में जाते -जाते एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

यदि देने जा रहे हैं PET की परीक्षा तो, अर्थशास्त्र के इन सवालों को जरूर पढ़ लेवे—Uttar Pradesh PET exam 2022 economics quick revision MCQ

Q. इनमें से किस प्रकार की अर्थव्यवस्था में संसाधनों पर निजी अधिकार होते है। और आर्थिक गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य लाभ अर्जित करना होता है?

(a) पूंजीवादी

(b) समाजवादी

(c) मिश्रित

(d) वैश्विक

Ans- a 

Q.सौ रुपये का नोट सके द्वारा हस्ताक्षरित होता है? 

(a) आर.बी.आई. गवर्नर

(b) भारत के राष्ट्रपति

(c) वित्त मंत्री

(d) वित्त सचिव

Ans- a 

Q. फेमा (FEMA) का पूर्ण रूप क्या है?

(a) Funds Exchange Media Agency

(b) Foreien Exchange Management Act

(c) Finance and Export Management Association 

(d) Foreign Expert Market Agency

Ans- b 

Q. किसके बढ़ने के फलस्वरूप निजी निवेश में वृद्धि की अधिक संभावना होगी?

(a) ब्याज दर

(b) शेयरों की कीमत

(c) नई पूंजी पर अनुमानित प्राप्ति

(d) व्यक्तिगत करे

Ans- c 

Q. सेवा क्षेत्र का दूसरा नाम क्या है?

(a) प्राथमिक

(b) द्वितीयक

(c) तृतीयक

(d) कृषि

Ans- c 

Q. उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम स्थापित है –

(a) कानपुर में

(b) लखनऊ में

(c) आगरा में

(d) नोएडा में

Ans- a 

Q.राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा लागू की गयी थी –

(a) जनता सरकार के द्वारा 

(b) राजीव गाँधी के द्वारा

(c) इंदिरा गाँधी के द्वारा

(d) राष्ट्रीय फ्रंट सरकार के द्वारा

Ans- a

Q. विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) नीति घोषित की गई थी –

(a) अप्रैल 2000 में

(b) अप्रैल 2001 में

(c) अप्रैल 2002 में 

(d) अप्रैल 2003 में

Ans-  a 

Q. अदृश्य निर्यात का अर्थ होता है –

(a) प्रतिबन्धित समान का निर्यात

(b) सेवाओं का निर्यात 

(c) तस्करी से समान का निर्यात

(d) अलिखित समान का निर्यात

Ans- b 

Q. खादी ग्रामोद्योग आयोग की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना काल में की गई थी?

(a) दूसरी योजना

(b) तीसरी योजना

(c) चौथी योजना

(d) प्रथम योजना

Ans- a 

Q. गिल्ट एज्ड बाजार किससे सम्बन्धित है –

(a) धातुओं के व्यापार से 

(b) ऋण पत्रों के व्यापार से

(c) सरकारी प्रतिभूतियों के व्यापार से

(d) शस्त्रों के व्यापार से

Ans- c 

Q. भारत सरकार के नीति (NITI) आयोग, जो आर्थिक नीति-निर्धारण का चिन्तन समूह (Think Tank) है, में नीति का पूरा स्वरूप क्या है?

(a) नेशनल इंटरनल ट्रेड इंफार्मेशन (राष्ट्रीय आन्तरिक व्यापार सूचना) 

(b) नेशनल इंस्टियूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया · (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान)

(c) नेशनल इंटिग्रेड ट्रीटि इंस्टियूट (राष्ट्रीय समेकित संधि संस्थान)

(d) नेशनल इंटलेक्चुअल ट्रेनिंग इंस्टियूट (राष्ट्रीय बौद्धिक ट्रेनिंग संस्थान)

Ans- b

Q. भारत के आर्थिक सुधार का ‘जनक’ किसे कहा जाता है? 

(a) जवाहर लाल नेहरू

(b) इंदिरा गाँधी

(c) मनमोहन सिंह

(d) पी. वी. नरसिम्हा राव

Ans-  c 

Read more:

UPSSSC PET Economics Model Paper: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में अंतिम 9 दिन का समय शेष, भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े ऐसे सवालों को, जरूर पढ़ कर जाएं

UP PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में इकोनॉमिक्स के इस टॉपिक से पूछे जाएंगे 5 अंकों के सवाल, अभी पढ़े

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Exit mobile version