Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET 2022 Science Set 2: सामान्य विज्ञान के 15 ऐसे सवाल, जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, अभी पढ़े

Science Practice Set for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया जाना है, जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों ने लाखों की संख्या में आवेदन किए हैं. प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी बता दें कि परीक्षा का सिलेबस काफी विस्तृत है जिसमें 15 टॉपिक से 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं आज की इस आर्टिकल में हम ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ चुनिंदा सवाल आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर अंक दिलाने में सहायक होगा.

अक्टूबर में होगी उत्तर प्रदेश PET परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘Science’ के कुछ ऐसे सवाल—UPSSSC pET exam 2022 Science Practice Set

Q. हड्डियों को परस्पर जोड़ने वाला तंतुकीय ऊतक होता है ?

(a) वसा ऊतक

(b) कण्डरा

(c) स्नायु

(d) पेशी ऊतक

Ans- c

Q. मनुष्य की अंसमेखल की प्रमुख हड्डी –

(a) स्कैपुला

(b) इलियम

(c) प्यूबिस

(d) कोरैकॉएड

Ans- a 

Q. ग्लेनॉइड गुहा किसमें पाई जाती है ?

(a) अंसमंखला 

(b) श्रोणिमेखला

(c) करोटी

(d) फेफड़े

Ans- a

Q. हड्डी में कौन – सा लवण सबसे अधिक होता है ? 

(a) मैग्नीशियम क्लोराइड

(b) कैल्सियम कार्बोनेट

(c) सोडियम क्लोराइड 

(d) कैल्सियम फॉस्फेट

Ans- d 

Q. मनुष्य में सबसे दृढ़ पेशियाँ होती है?

(a) हाथों की

(b) जबड़ों की

(c) जाँघों की

(d) पीठ की

Ans- b 

Q. मनुष्य में मुक्त पसलियों की संख्या –

(a) तीन जोड़ी

(b) छः जोड़ी

(c) पाँच जोड़ी

(d) दो जोड़ी

Ans- d 

Q. कण्डरा जोड़ती है –

(a) पेशी को पेशी से

(b) हड्डी को हड्डी से 

(c) तन्त्रिक को पेशी से

(d) पेशी को हड्डी से

Ans- d 

Q. वयस्क मानव शरीर में हड्डियों की कुल संख्या –

(a) 260

(b) 206

(c) 360

(d) 306

Ans- b 

Q. स्पोण्डिलाइटिस एक बीमारी का नाम है जा प्रभावित करती है ?

(a) स्पाइनल कॉलम को

(b) मस्तिष्क सैल्स को

(c) किडनी को 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

Q. मनुष्य की पसलियाँ किसकी सुरक्षा करती है ?

(a) हृदय की

(b) फेफड़ो की

(c) हृदय एवं फेफड़ो की

(d) आमाशय की

 Ans- c 

Q. मनुष्य तथा अन्य स्तनियों में पाई जाने वाली सबसे छोटी हड्डी ?

(a) पैटेला

(b) स्टैपीज

(c) ऐटलस

(d) मुक्त पसलियाँ

Ans- b 

Q. कलाई की हड्डियाँ कहलाती है –

(a) टार्सल्स

(b) मेटाटार्सल्स

(c) मेटाकार्पल्स

(d) कार्पल्स

Ans- d

Q. मनुष्य की श्रोणिमेखला की  तीन हड्डियाँ –

(a) प्यूबिस, एसीटेबुलम, इस्चियम

(b) इलियम, इस्चियम, सैक्रम

(c) इस्चियम, इलियम, प्यूबिस

(d) इलियम, प्यूबिस, कोक्सिक्स

Ans- c 

Q. श्रोणिमेखला के साथा फीमर की संधि होती है?

(a) धुराग्र 

(b) सैडल

(c) कन्दुक-खल्लिका

(d) कब्जा

Ans- c 

Read more:

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जाएंगे विज्ञान से 5 अंकों के सवाल, प्रकाश से जुड़े संभावित सवाल, यहां पढ़िए

UPSSSC PET EXAM 2022: GK/GS के ऐसे सवाल जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ाएंगे अभी पढ़े

Exit mobile version