UPSSSC PET EXAM 2022: GK/GS के ऐसे सवाल जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ाएंगे अभी पढ़े

Spread the love

GK/GS Practice Question for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों में जॉब पाने के लिए अनिवार्य उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यानी UP PET  परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है 2021 में यह परीक्षा पहली बार आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 26 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन देखा जाए तो इस बार यह आंकड़ा 37 लाख से पार हो चुका है जिस में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए.

यदि सिलेबस को देखा जाए तो इसमें  15 टॉपिक से 100 सवाल पूछे जाएंगे. जिसमें प्रत्येक टॉपिक से 5 से 10 नंबर के प्रश्न शामिल होंगे इसी संदर्भ में आज हम ‘सामान्य ज्ञान’ से पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवालों को आपके लिए लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

आगामी UP PET परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, GK और GS के यह सवाल एक नजर जरूर डालें—GK/GS practice question for UPSSSC pET Exam 2022

Q.1 Who among the following Delhi Sultans traced his descent to the ancient warrior Afrasiyab in order to fabricate a noble birth for himself? 

निम्नलिखित दिल्ली के सुल्तानों में से किसने अपने जन्म को महान बताने के लिए स्वयं को प्राचीन नायक अफरासियाव का वंशज बताया?

(a) Qutb-ud-din Aibak / कुतुब-उद-दीन-ऐबक 

(b) Alauddin Khilji / अलाउद्दीन खिलजी

(c) Iltutmish / इल्तुतमीश 

(d) Balban / बलबन 

Ans- d 

Q.2 किस बैंक ने केरल के कोझीकोड में पहली महिला शाखा खोली है? 

Which bank has opened the first all-women branch in Kozhikode, Kerala?

(a) Axis Bank

(b) ICICI Bank

(c) HDFC Bank

(d) UCO Bank

Ans- c 

Q.3 When was the battle of Haldighati fought?

 हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया था?

(a) 1776

(b) 1676

(c) 1576

(d) 1476

Ans- c 

Q.4 हाल ही में किस मंत्री ने अगले 25 साल के लिए ‘पंच प्राण’ लक्ष्य की घोषणा की है? 

Which minister has recently announced the ‘Panch Pran’ target for the next 25 years?

(a) अमित शाह

(b) नरेंद्र मोदी

(c) पियूष गोयल 

(d) नितिन गडकरी

Ans- b 

Q.6 Who has the final authority for making laws in India? 

भारत में कानून बनाने का अंतिम अधिकार किस के पास होता है? 

(a) Prime Minister / प्रधानमंत्री

(b) President / राष्ट्रपति 

(c) Parliament / संसद 

(d) Governor / राज्यपाल

 Ans-c 

Q.7 According to Article ————  of the Indian Constitution, the Union Budget of a year, also referred to as the Annual Financial Statement, is a statement of the estimated receipts and expenditure of the government for that particular year. 

भारतीय संविधान के अनुच्छेद ———  के अनुसार, वर्ष का केंद्रीय बजट, जिसे वार्षिक वित्तीय विवरण भी कहा जाता है, उस वर्ष विशेष हेतु सरकार की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय का विवरण होता है।

(a) 101

(b) 112 

(c) 100

(d) 98

Ans- b 

Q.8 The mean distance between the Sun and the Earth is approximately ———-

सूर्य और पृथ्वी की मध्यमान दूरी सत्रिकटतः ———— है।

(a) 9 करोड़ 96 लाख कि.मी.

(b) 4 करोड़ 96 लाख कि.मी.

(c) 14 करोड़ 96 लाख कि.मी. 

(d) 19 करोड़ 96 लाख कि.मी.

Ans- c 

Q.9 The physical phenomenon when, in polar regions like Alaska and Northern Canada splendid display of colours is seen in the sky is called a/an:

अलास्का और उत्तरी कनाडा जैसे ध्रुवीय क्षेत्रों में, जब आकाश में चमकीले रंग प्रदर्शित होते है, तो उस भौतिक परिघटना को क्या कहा जाता है? 

(a) star’s intrinsic luminosity / तारों की आंतरिक चमक 

(b) aurora borealis / सुमेरु ज्योति

(c) active galactic nucleus / सक्रिय गैलेक्सीय नाभिक

(d) star shower / उल्का वर्षा 

Ans- b 

Q.10 How many Indian states/union territories border with the newly created Union Territory of Ladakh?

नवनिर्मित केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के साथ कितने भारतीय राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों की सीमा लगती है? 

(a) Three / तीन 

(b) Four / चार 

(c) One / एक 

(d) Two  / दो

Ans- d 

Q.11 Which of the following is West flowing river? 

निम्नलिखित में से कौन सी पशिचम की ओर बहने वाली नदी है?

(a) Mahanadi / महानदी 

(b) Sabarmati / साबरमती 

(c) Krishna / कृष्णा

(d) Gomti / गोमती 

Ans- b 

Q.12  Hill station Matheran is in ——- state?

हिल स्टेशन माथेरान किस राज्य में स्थित है? 

(a) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश  

(b) Maharashtra / महाराष्ट्र 

(c) Tamil Nadu / तमिलनाडु 

(d) Karnataka / कर्नाटक

Ans- b 

Q.13  Which of the following areas or regions is most prone to earthquakes? 

कौनसा क्षेत्र ऐसा है जहाँ पर भूकंप आने की संभावना सबसे अधिक है?

(a) Deccan Plateau / दक्षिण (दक्कन) का पठार

(b) Ganga-Brahmaputra Valley / गंगा – ब्रह्मपुत्र  

(c) Plains of northern India / उत्तर भारत का मैदानी क्षेत्र 

(d) Westem Ghats / पश्चिमी घाट 

Ans- b 

Q.14 To which of the following Indian states does the tribe of “Nyishi’ belong?

 नइशी (Nyishi) जनजाति का संबंध निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य से है?

(a) Tamil Nadu तमिलनाडु

(b) Arunachal Pradesh /अरूणाचल प्रदेश 

(c) Chhattisgarh / छत्तीसगढ़  

(d) Bihar / बिहार

Ans- b 

Q.15 Instrument for measuring work performed is called ———

निम्नलिखित में से किये गये काम को मापने के यंत्र को ——- कहा जाता है

(a) Eudiometer / पुडियोमीटर 

(b) Anemometer / एनिमोमीटर

(c) Hyetometer / हायेटोमीटर 

(d) Ergometer / अर्गोमीटर

Ans- d 

Read More:

UPSSSC PET 2022 GK/GS: यूपीएसएसएससी PET में हुए हैं रिकॉर्ड आवेदन, GK/GS के इन सवालों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी

UPSSSC PET 2022: वैदिक सभ्यता से जुड़े बेहद रोचक प्रश्न, जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता (PET) परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में पूछे जाने वाले ‘सामान्य ज्ञान’ के (GK/GS Practice Question for UPSSSC PET) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment