Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET 2022: UPSSSC नें घोषित की पीईटी परीक्षा की तिथि, जानें आखिर क्या है पीईटी, किन पदों पर आवेदन के लिए है आवश्यक

UPSSSC PET 2022 Latest Update: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC नें प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। ये परीक्षा 18 सितंबर 2022 को आयोजित कराई जाएगी। बता दें, कि समूह ‘ग’ के पदों के आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास पीईटी का प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है। 

साल 2021 में इस PET का पहली बार आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 22 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जबकि करीब 17 लाख अभ्यर्थी पीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे। यूपीएसएसएससी के जरिए दूसरी बार आयोजित की जाने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा – 2022 की तिथि नजदीक आ चुकी है परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया अगले माह याने जुलाई से शुरू होने की सम्भावना है।

जाने! क्या है पीईटी परीक्षा (All About UPSSSC PET Exam 2022)

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानि पीईटी UPSSSC द्वारा आयोजित एक पात्रता परीक्षा है। जिसके द्वारा अभ्यर्थियों को एक प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। ये प्रमाण-पत्र UPSSSC द्वारा आयोजित समूह ‘ग’ की परीक्षाओं में आवेदन के लिए अनिवार्य है। ये परीक्षा उन सभी पदों के आवेदन के लिए आवश्यक है, जिंका ग्रेड पे 1900 से अधिक व 4600 से कम है।  

पीईटी के लिए न्यूनतम योग्यता (Education Qualification for UPSSSC PET Exam)

पीईटी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास ये योग्यता होना आवश्यक है-

बता दें, कि पीईटी का स्कोर कार्ड केवल 01 वर्ष तक मान्य होगा। 

एक्ज़ाम पैटर्न– (UPSSSC PET Exam pattern 2022) 

यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। जिसमें अभ्यर्थियों को 02 घंटे में कुल 100 प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थी को 1 अंक मिलेगा व प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे एवं सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। 

किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गयी है-

टॉपिक का नाम प्रश्नों कि संख्या 
इतिहास (प्राचीन+मध्य) 5
इतिहास (आधुनिक)5
राजनीति 5
अर्थव्यवस्था 5
भूगोल 5
करेंट अफ़ेयर्स10
विज्ञान 5
गणित 5
सांख्यिकी (ग्राफ)10 
सांख्यिकी (टेबल)10
हिन्दी 5
रीज़निंग 5
अंग्रेज़ी5
जनरल अवेयरनेस10
अपठित गद्यान्श10
कुल 100

जानिए किन पदों पर आवेदन के लिए आवश्यक है पीईटी 

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा यानि पीईटी का प्रमाण-पत्र निम्न पदों के आवेदन के लिए आवश्यक है- 

ये भी पढ़ें-

SSC MTS Maths Top Scoring Topics: गणित में कैसे करें 25 में से 25 स्कोर, ये 11 टॉपिक हैं सबसे जरूरी 

Exit mobile version