SSC MTS Maths Top Scoring Topics: गणित में कैसे करें 25 में से 25 स्कोर, ये 11 टॉपिक हैं सबसे जरूरी 

Spread the love

SSC MTS Maths Top Scoring Topics: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी नें मल्टिपल टास्किंग स्टाफ (MTS) की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। ये परीक्षा 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 के बीच आयोजित कराई जाएंगी। बता दें, कि इस वर्ष एमटीएस की परीक्षा में गैर-राजपत्रिक पदों के अलावा हवलदार के पद भी शामिल किए गए हैं। 

आयोग द्वारा ये परीक्षा अगले महीने ही आयोजित कराई जा रही हैं, इसीलिए अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए अधिक समय नहीं बचा है। एमटीएस की परीक्षा में 25 प्रश्न गणित विषय से पूछे जाते हैं। चूँकि गणित एक स्कोरिंग विषय है, अभ्यर्थी ये जानने के लिए अवश्य उत्सुक होंगे कि परीक्षा में गणित विषय में किन टॉपिक से अधिक प्रश्न पूछे जाएंगे। 

ये भी पढ़ें- SSC MTS Exam Most Scoring Topics: एमटीएस परीक्षा 5 जुलाई से, जाने! किस टॉपिक से पूछे जाते है सबसे अधिक सवाल ?

क्या है SSC MTS का एक्ज़ाम पैटर्न 

एसएससी एमटीएस की प्रथम चरण की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। जिसमें अभ्यर्थियों को 100 अंकों का एक प्रश्न पत्र हल करना होगा। अभ्यर्थियों को 90 मिनट में कुल 100 प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। अभ्यर्थी को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा व प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंकों काटे जाएंगे। परीक्षा में किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है-

Subject Number of Questions Marks
General English 2525
General Intelligence and Reasoning 2525
Quantitative Aptitude2525
General Awareness 2525
Total100100

Note- अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 90 मिनट दिये जाएंगे। PwD केंडीडेट को 30 मिनट का अतिरिक्त समय (120 मिनट) दिया जाएगा।

गणित विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक 

एमटीएस की परीक्षा में गणित विषय के कुल 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। गणित विषय में अधिक अंक पानें के लिए अभ्यर्थियों को अभ्यास की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। चूँकि परीक्षा में अब अधिक समय नहीं है, इतने कम समय में सभी टॉपिक का अभ्यास करना अभ्यर्थियों के लिए कठिन होगा। इसीलिए हम यहाँ विगत वर्षों के प्रश्न पत्र विश्लेषण के आधार पर छांटें गए महत्वपूर्ण टॉपिकों की सूची आपके साथ साझा कर रहे हैं। जिससे अभ्यर्थियों को तैयारी में सहायता मिले। परीक्षा में गणित विषय के सर्वाधिक प्रश्न इन्हीं टॉपिक से पूछे जाते हैं। 

सूची- सूची में महत्वपूर्ण टॉपिक के साथ-साथ उन टॉपिक से आने वाले प्रश्नों कि संख्या का विवरण भी दिया गया है-

Topic NameNo. of Questions 
Time and Distance2
Average2-3
Ratio & Proportion2-3
Simplification3
Mensuration2-4
Percentage 3-4
Profit and Loss3-4
Algebra4-5 / 2-3
Direction1-2
Time & Work2-3
Data Interpretation (Mean, Mode, Medion)4-5

इस आर्टिकल में हमने SSC MTS परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए गणित के महत्वपूर्ण टॉपिक्स की जानकरी शेअर की है सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हेंडल से जरूर जुड़ें Join Link नीचे दी गई है.

ये भी पढ़ें-

SSC MTS EXAM 2022: मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा 5 जुलाई से होगी आयोजित, जनरल अवेयरनेस के इन सवालों से करे परीक्षा की, बेहतर तैयारी

SSC Delhi Police 2022 Application Last Date Reminder: 16 जून 2022 तक कर सकते हैं आवेदन 


Spread the love

1 thought on “SSC MTS Maths Top Scoring Topics: गणित में कैसे करें 25 में से 25 स्कोर, ये 11 टॉपिक हैं सबसे जरूरी ”

Leave a Comment