General Science for UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2022 निर्धारित है योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त ग्रुप ‘सी’ लेवल के पदों को भरा जाएगा.
आपको बता दें कि: यह स्कोर कार्ड 1 साल के लिए मान्य होता है इसके आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/ स्किल टेस्ट/ शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी ‘सामान्य विज्ञान’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको जरूर करना चाहिए.
सामान्य विज्ञान के बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो आगामी PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—General Science Question for UPSSSC PET Exam 2022
Q. सिगरेट लाइटर में निम्नलिखित में से कौन सी गैस प्रयुक्त होती है ?
(a) ब्यूटेन
(b) मिथेन
(c) प्रोपेन
(d) रेडॉन
Ans- a
Q. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्त्रोत क्या है ?
(a) लघु नाभिकीय रियेक्टर
(b) डायनमो
(c) थर्मोपाइल
(d) सौर सेल्स
Ans- d
Q. निम्नलिखित में से कौन ईंधन तत्व नहीं है ?
(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) रेडियम
(d) हीलियम
Ans- d
Q. कोयला खानों में विस्फोट के लिए यह समझा जाता है कि इसके लिए मुख्यतः उत्तरदायी गैस है –
(a) ऐसीटिलीन
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) हाइड्रोजन
(d) मीथेन
Ans- d
Q. निम्नलिखित में से किस विस्फोटक का नाम ‘नोबेल तेल’ है ?
(a) टी. एन. जी
(b) टी.एन.पी.
(c) टी.एन.ए.
(d) टी.एन.टी.
Ans- a
Q. दूध उदाहरण है –
(a) एक श्लिष का
(b) एक पायस का
(c) एक निलम्बन का
(d) एक फेन का
Ans- b
Q. जब काफी ऊँचाई पर उड़ रहे वायुयान से आकाश को देखा जाता है तो यह दिखता है :
(a) नीला
(b) सफेद
(c) काला
(d) लाल
Ans- c
Q.पानी का घनत्व अधिकतम होता है –
(a) 100º C पर
(b) 40 C पर
(c) 0°C पर
(d) -4°C पर
Ans- b
Q. मृगमरीचिका का कारण है –
(a) प्रकाश का व्यतिकरण
(b) प्रकाश का विवर्तन
(c) प्रकाश का ध्रुवण
(d) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
Ans- d
Q.यूरिया का (संवहन कौन करता है।
(a) रुधिर – प्लाज्मा
(b) लाल रुधिराणु
(c) श्वेत रुधिराणु
(d) लिम्फ / लसिका
Ans- a
Q. ऑनिथीन चक्र का सम्बन्ध किससे होता है।
(a) पाचन
(b) जनन
(c) उत्सर्जन
(d) श्वसन।
Ans- c
Q. सबसे अधिक विषैला उत्सजी पदार्थ होता है ?
(a) अमोनिया
(b) CO₂
(c) यूरिया
(d) अमीनों अम्ल ।
Ans- a
Q. इनमें कौन-सी पूर्णरूपेण अन्तःस्त्रावी ग्रन्थि है।
(a) तिल्ली
(b) पीयूष
(c) लसिका गाँठें
(d) अग्न्याशय ।
Ans- b
Read more: