UPSSSC PET EXAM 2022: सितंबर में होगी यूपी एसएससी PET परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

UPSSSC PET EXAM 2022 GK Practice MCQ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET-2022) की परीक्षा के आयोजन की तिथि घोषित की जा चुकी है हाल ही में जारी कैलेंडर के अनुसार यह परीक्षा 18 सितंबर को होगी जिस में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए इसी संदर्भ में आज के आर्टिकल में हम GK के कुछ ऐसे सवाल लाए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इनका अध्ययन एक बार जरूर करें.

आपको बता दें कि: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानि पीईटी UPSSSC द्वारा आयोजित एक पात्रता परीक्षा है। जिसके द्वारा अभ्यर्थियों को एक प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। ये प्रमाण-पत्र UPSSSC द्वारा आयोजित समूह ‘ग’ की परीक्षाओं में आवेदन के लिए अनिवार्य है। ये परीक्षा उन सभी पदों के आवेदन के लिए आवश्यक है, जिंका ग्रेड पे 1900 से अधिक व 4600 से कम है।

परीक्षा में शामिल होने से पूर्व GK से पूछे जाने वाले इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—GK Practice Question Answer for UPSSSC PET EXAM 2022

Q. Who was the first Hindi writer to receive Jnanpith Award ?/ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले पहले हिंदी लेखक कौन थे?

a) Dr. Ramdhari Singh Dinkar/डॉ. रामधारी सिंह दिनकर

b) Sumitranandan Pant/सुमित्रानंदन पंत

c) Mahadevi Verma/महादेवी वर्मा

d) S.H. Vatsyayan/स. ह. वात्स्यायन

Ans.b 

Q. Surface water resources are highest in/सतही जल संसाधन सबसे अधिक हैं

a) North-Eastern India/उत्तर-पूर्वी भारत

b) Peninsular India/प्रायद्वीपीय भारत

c) Indus plains/सिंधु का मैदान

d) Ganga plains/ गंगा के मैदान

Ans.d

Q. What was the main aim of the Deoband Movement?/देवबंद आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?

a) To modernise the Muslims/मुसलमानों का आधुनिकीकरण करना

b) To oppose English education/अंग्रेजी शिक्षा का विरोध करने के लिए

c) To reform Islam/इस्लाम में सुधार के लिए

d) To co-operate the British regime/ब्रिटिश शासन का सहयोग करने के लिए

Ans.b 

Q. केंद्र और राज्य के बीच विवाद का फैसला करने के लिए भारत के सर्वोच्च न्यायालय की शक्ति के अंतर्गत आता है/Sangai Festival is celebrated in which state of India?

a) संवैधानिक अधिकार क्षेत्र/ constitutional jurisdiction

b) अपीलीय क्षेत्राधिकार/appellate jurisdiction

c) सलाहकार क्षेत्राधिकार/advisory jurisdiction

d) मूल अधिकार क्षेत्र/original jurisdiction

Ans.d 

Q. ‘Bidesia’ is the famous folk form of musical theatre in/’बिदेसिया’ संगीत थिएटर का प्रसिद्ध लोक रूप है

a) Punjab/पंजाब

(b) Bihar/बिहार

c) Uttar Pradesh/उत्तर प्रदेश

d) Maharashtra/महाराष्ट्र

Ans.b 

Q. In 1757, Sirajuddaulah attacked British factory at/ 1757 में, सिराजु‌द्दौला ने ब्रिटिश कारखाने पर हमला

a) Murshidabad/मुर्शिदाबाद

b) Calcutta/कलकत्ता

c) Dhaka/ढाका

d) Kasimbazar/कासिम बाज़ार

Ans.d 

Q. Kimono is a dress style of which Asian Country?/किमोनो किस एशियाई देश की पोशाक शैली है?

a) Laos/लाओस

(b) Japan/जापान

c) Korea/कोरिया

d) China/चीन

Ans.b

Q. Bhavabhuti was the court poet of which King?/भवभूति किस राजा के दरबारी कवि थे?

a) Harsha Vardhana/हर्षवर्धन

b) Prithviraj Chauhan/पृथ्वीराज चौहान

c) Yashovarman/यशोवर्मन

d) Jaichand/जयचन्द

Ans.c 

Q. Maad soil is found in which part of Uttar pradesh?/माड़ मिट्टी उत्तर प्रदेश के किस भाग में पाई जाती है?

a) Northern Uttar Pradesh/ उत्तरी उत्तर प्रदेश

b) Southern Uttar Pradesh/दक्षिणी उत्तर प्रदेश

c) Eastern Uttar Pradesh/ पूर्वी उत्तर प्रदेश

d) None of the above/इनमे से कोई भी नहीं

Ans.b 

Q. Which ruler introduced bronze coins of the same value as Silver coins?/किस शासक ने चांदी के सिक्कों के समान मूल्य के कांसे के सिक्के चलाए ?

a) Firoz Shah Tughlaq/फिरोज शाह तुगलक

b) Iltutmish/इल्तुतमिश

c) Muhammad bin Tughlaq/मुहम्मद बिन तुगलक

d) Muhammad Quli Qutub Shah/मुहम्मद कुली कुतुब शाह

Ans.c 

Q. A narrow valley with steep sides and a river running through it -/एक संकरी घाटी जिसके किनारे खड़ी हैं और एक नदी उससे होकर बहती है –

a) Gully/गली

b) Bay/खाड़ी

c) Rift/ रिफ्ट

d) Gorge/गॉर्ज

Ans.d 

Q. The first pico satellite of India is/ भारत का प्रथम पिको उपग्रह है

a) INSAT

b) STUDSAT

c) GSAT-4

d) ANUSAT

Ans.b 

Q. The salaries of the Judges of the High Courts are paid from the/उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के वेतन का भुगतान किसके द्वारा किया जाता है:/:

a) State revenues/राज्य का राजस्व

b) Funds collected as fees for cases/वादों के लिए शुल्क के रूप में एकत्र की गई धनराशि

c) Consolidated Fund of the State/राज्य की संचित निधि

d) Consolidated Fund of India/भारत की संचित निधि

Ans.c 

Q. Which of the following is not a part of national income?/15. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय आय का हिस्सा नहीं है?

a) Profits/लाभ

b) Wages and Salaries/मजदूरी और वेतन

c) Rent/किराया

d) Interest on national debt/राष्ट्रीय ऋण पर ब्याज

Ans.d

Q. संगाई महोत्सव भारत के किस राज्य में मनाया जाता है?/Sangai Festival is celebrated in which state of India?

a) मेघालय/

b) मणिपुर/

c) कर्नाटक/

d) असम/

Ans.b 

Read more:

UPSSSC PET 2022: UPSSSC नें घोषित की पीईटी परीक्षा की तिथि, जानें आखिर क्या है पीईटी, किन पदों पर आवेदन के लिए है आवश्यक


Spread the love

Leave a Comment