UPSSSC PET 2022 Geography Question: उत्तर प्रदेश के लाखों युवा जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए परीक्षा का समय नजदीक आता जा रहा है, देखा जाए तो कुछ ही सप्ताह के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाना है ऐसे में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति बनाकर अभी से शुरू कर देनी चाहिए, इस परीक्षा में आवेदकों की संख्या 37 लाख से भी अधिक है, इस दृष्टि से अपनी तैयारियों को बेहतर करना आवश्यक है इस परीक्षा के संदर्भ में हमारे द्वारा नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं आज की इस आर्टिकल में हम भूगोल के अंतर्गत पर्वत चोटियों से पूछे जाने वाले सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन सवालों का अध्ययन ध्यानपूर्वक जरूर करें.
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में बेहद काम आएंगे ‘भूगोल’ के यह सवाल, अभी पढ़े—Geography Question based on mountain and hills for UPSSSC PET exam 2022
Q. एण्डीज पर्वतमाला की सर्वोच्च चोटी है –
(a) एकांकागुआ
(b) ओजोस डेल सेलाडो
(c) विम्बोरेजो
(d) हुएला
Ans- a
Q. माउण्ट एवरेस्ट …………. देश में है।
(a) चीन
(b) भारत
(c) नेपाल
(d) भूटान
Ans- c
Q. दक्षिणी आल्प्स पर्वत श्रेणी कहाँ स्थित है ?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलैंड
(c) द. अफ्रीका
(d) इण्डोनेशिया
Ans- b
Q. ब्लैक हिल, ब्लू हिल तथा ग्रीन हिल नामक पहाड़ियाँ किस देश में स्थित हैं ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) सं.रा.अ.
(d) ब्राजील
Ans- c
Q. कौन-सा पर्वत महाद्वीपीय जलविभाजक के रूप में जाना जाता है ?
(a) हिमालय
(b) एण्डीज
(c) रॉकीज
(d) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
Ans- c
Q. विश्व में सबसे लंबी पर्वत श्रेणी कौन-सी है ? -?
(a) आल्प्स
(b) रॉकीज
(c) एंडीज
(d) हिमालय
Ans- c
Q. अफ्रीका का सर्वोच्च पर्वत शिखर माउण्ट किलिमंजारो अवस्थित है –
(a) केन्या में
(b) मलावी में
(c) तंजानिया में
(d) जाम्बिया में
Ans- c
Q. प्वांइट पैड्रो अथवा पिडरूटागाला निम्न में से किस देश का सर्वोच्च पर्वत शिखर है ?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) पनामा
(c) श्रीलंका
(d) कम्बोडिया
Ans- c
Q. हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है ?
(a) टेथिस
(b) शिवालिक
(c) इण्डोब्रह्मा
(d) गोदावरी
Ans- a
Q. सुमेलित कीजिए
सूची-I सूची-II
A. अवशिष्ट पर्वत 1. मोनालोआ
B. ज्वालामुखी पर्वत 2. नीलगिरि
C. खण्डपर्वत 3. ब्लैक फॉरेस्ट
D. वलित पर्वत 4. हिमालय
कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 1 2 4 3
(c) 1 2 3 4
(d) 2 1 3 4
Ans- d
Q. उत्तर अमेरिका मी सर्वोच्च पर्वत चोटी है –
(a) माउण्ट एवरेस्ट
(b) माउण्ट एकांकागुआ
(c) माउण्ट एल्ब्रुस
(d) माउण्ट मैकिन्ले
Ans- d
Q. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए
सूची-I सूची-II
A. अरावली एवरेस्ट 1. ज्वालामुखी पर्वत
B. ब्लैक फॉरेस्ट 2. अवशिष्ट पर्वत
C. माउण्ट कोटोपैक्सी 3. वलित पर्वत
D. आल्प्स 4. ब्लॉक पर्वत
कूट :
A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 2 4 1 3
(c) 3 2 4 1
(d) 3 4 1 2
Ans- b
Q. फ्रांस तथा स्पेन के बीच सीमा बनाने वाला पर्वत है –
(a) अपेनाइन्स
(b) आल्पस
(c) जुरा
(d) पैरिनीज
Ans- d
Q. सुमेलित कीजिए –
सूची-I (देश) सूची-II (सर्वोच्च शिखर)
A. अर्जेण्टीना 1. किलिमंजारो
B. इक्वेडोर 2. एकांकागुआ
C. तंजानिया 3. माउण्ट मेकिन्ले
D. सं.रा.अ. 4. चिम्बराजो
कूट :
A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 2 4 1 3
(c) 1 3 2 4
(d) 4 2 3 1
Ans- b
Q. यूरोप में आल्प्स, उत्तरी अमेरिका में रॉकीज तथा दक्षिण अमेरिका में एण्डीज किसका उदाहरण है ?
(a) वलित पर्वत
(b) ब्लॉक पर्वत
(c) विच्छेदित पर्वत
(d) ज्वालामुखी पर्वत
Ans- a
Read More:
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में भूगोल से जुड़े कुछ (UPSSSC PET 2022 Geography Question) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।