UPSSSC PET 2022 Current Affairs: सामान्य जागरूकता से पूछे जाते हैं उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में 10 अंकों के सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

Spread the love

UPSSSC PET Exam 2022 Current Affair Question: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की तैयारी प्रदेश के लाखों युवा प्रतिवर्ष करते हैं, दरअसल पिछले वर्ष 2021 से इस परीक्षा की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश की सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाती है इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा किया जाता है जिसमें शामिल होने के लिए इस वर्ष बंपर आवेदन हुए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए ताकि बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके आज किस आर्टिकल में हम करंट अफेयर के टॉपिक से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में 15 अलग-अलग टॉपिक से 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य जागरूकता के 10 अंक भी शामिल है.

उत्तर प्रदेश PET परीक्षा देने जा रहे हैं तो ‘करंट अफेयर’ के इन सवालों को एक नजर, अवश्य पढ़ें—UPSSSC PET Exam 2022 Current Affair Practice Question

1. भारत और किस देश के बीच वज्र प्रकार का 13वाँ संस्करण 28 अगस्त 2022 को हिमांचल प्रदेश के बकलोह में सम्पन्न हुआ है

(a) अमेरिका

(b) जापान

(c) श्रीलंका

(d) नेपाल

Ans- a 

2. ईरान किस देश को ईधन दान करने को तैयार है –

(a) इजरायल

(b) भारत

(c) रूस 

(d) लेबनान

Ans- d

3. हाल ही में लुसाने डायमण्ड लीग 2022 जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है.

(a) अगस्त तानों कुआमे

(b) नीरज चोपड़ा

(c) वी प्रणव

(d) अरशद नदीम

Ans-  b 

4. हाल ही में किस देश में बाढ़ से 33 मिलियन लोग प्रभावित हुए तथा 1000 से अधिक लोगों की जाने गई

(a) पाकिस्तान

(b) डेनमार्क

(c) पोलैण्ड 

(d) फिलीपींस 

Ans- a

5. जुडो का लिन्थोई चंनबम ने विश्व कैडेट जूडो चैंपियन से स्वर्ण पदक जीता वह किस देश से सम्बन्धित है

(a) जमैका

(b) भारत

(c) चीन

(d) श्रीलंका

Ans- b

6. दुनिया में किस देश ने हाइड्रोजन ट्रेन की पहली रेल सेवा शुरु की –

(a) चीन

(b) अमेरिका

(c) भारत

(d) जर्मनी

Ans- d 

7. प्रधानमंत्री जन धन योजना के सफल क्रियान्वन के कितने वर्ष पूरे हो गए है –

(a) 8 वर्ष

(b) 9 वर्ष

(c) 10 वर्ष

(d) 6 वर्ष

Ans- a

8. किसने देश में सभी के लिए डिजिटल स्वास्थ्य ID बनाने में मदद करने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ साझेदारी की है।

(a) टाटा एयरलाइंस

(b) क्लाइट एक्सेल

(c) एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c

9. बिजली उत्पादन क्षमता कब तक 820GW तक पहुँच जाएगी

(a) 2046

(b) 2030

(c) 2047

(d) 2026

Ans- b 

10. हाल ही में मारबत उत्सव कहाँ मनाया गया है –

(a) लखनऊ 

(b) जम्मू कश्मीर 

(c) लद्दाख 

(d) नागपुर

Ans- d

11. 28 अगस्त 2022 में किस फार्मूला वन रेसिंग ड्राइवर ने बेल्जियम फार्मूला 1 ग्रां. प्री. जीता –

(a) मैक्स वथपेन

(b) लुईस हैमिल्टन 

(c) जोफा आर्चर 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a

12. 27 अगस्त 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 950 विकेट पूरे करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं –

(a) बुमराह

(b) जेम्स  एंडरसन

(c) भुवनेश्वर कुमार

(d) लसिथ मलिंगा

Ans-  b

13. बिहार विधान परिषद के नए सभापति के रूप में किसे चुना गया है –

(a) जी. अशोक कुमार 

(b) M.R. कुमार 

(c) देवेश चन्द्र ठाकुर 

(d) अलीखान स्माइलेव

Ans- c

14. 2021 के आकड़ों के अनुसार, दक्षिण कोरिया में महिलाओं के जीवन काल में प्रति महिला बच्चों की औसत संख्या घटकर कितनी हो गई जो पहले 0.84 थी –

(a) 0.73

(b) 0.80

(c) 0.75

(d) 0.81

Ans- d 

15. रूस की परमाणु ऊर्जा कम्पनी रोसाटॉम हाल ही में किस देशों में दो परमाणु रिक्टरों का निर्माण शुरु करेगी –

(a) हंगरी

(b) मलेशिया

(c) चीन

(d) भारत

Ans- a 

Read more:

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में इस वर्ष हुए हैं बंपर आवेदन, जनरल अवेयरनेस के इन सवालों से शुरू करें परीक्षा की तैयारी

UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक, परीक्षा में पूछे जाएंगे जनरल  अवेयरनेस से 5 अंकों के सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में GA से जुड़े कुछ (UPSSSC PET Exam 2022 Current Affair Question) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment