Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET Exam 2022 (GK/GS): आवेदन प्रक्रिया समाप्त, डेढ़ माह बाद होगा PET, रट लीजिए ये सवाल

 UPSSSC PET Exam 2022 GK/GS: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के आवेदन की तिथि समाप्त हो चुकी है। इस परीक्षा के लिए तकरीबन 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इस पात्रता परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2022 को किया जाएगा लिहाजा अभ्यर्थियों के पास  परीक्षा की तैयारी के लिए अभी डेढ़ माह का समय शेष है। इस परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से 100 सवाल 100 अंकों के पूछे जाएंगे. जिसमें जीके/जीएस टॉपिक से लगभग 15 सवाल आएंगे, ऐसे में अभ्यर्थियों को सभी महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास कर लेना चाहिए।

Read More: UPSSSC PET SCORING TOPICS: परीक्षा में है अब दो माह से भी कम समय, करेंट अफेयर्स के कौन से टॉपिक दिलाएँगे परीक्षा में अधिक अंक, यहाँ जानें 

 इस आर्टिकल में विगत वर्ष आयोजित की गई यूपी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में पूछे गए सवालों के आधार पर जीके जीएस के कुछ  महत्वपूर्ण सवाल चुनकर लाएं हैं, जिनके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। लिहाजा इन सवालों का अध्ययन आपको एक बार जरूर कर लेना चाहिए।

परीक्षा में पूछे जा सकते है जीके/जीएस के ये सवाल- (UPSSSC PET Exam 2022 GK/GS Expected Questions)

1. जनवरी 2022 ई में पैसेज युद्धाभ्यास किस देश‍ के साथ सम्पन्न किया गया है

(a) चीन

(b) जापान

(c) रूस

(d) इजरायल

Ans- c 

2. जनवरी 2022 ई में भारत के किस बल द्वारा भारत पाकिस्तान की सीमा पर आपरेशन सर्द हवा चलाया गया था

(a) आइटीबीपी

(b) बी एस एफ

(c) सी आर पी एफ 

(d) एस एस बी

Ans- b 

3. जनवरी 2022 ई को समुद्री अभ्यास पश्चिमी लहर कहां पर सम्पन्न किया गया है

(a) पूर्वी तट 

(b) दक्षिण तट

(c) पश्चिमी तट 

(d) गुवाम तट

Ans- c 

4. गोवा मुक्ति दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है

(a) 15 दिसम्बर

(b) 19 दिसम्बर 

(c) 10 दिसम्बर

(d) 17 दिसम्बर

Ans- b 

5. राष्ट्रीय मानव तस्करी मागरूकता दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है

(a) 3 जनवरी 

(b) 6 जनवरी

(c) 8 जनवरी

(d) 11 जनवरी

Ans- d 

6. दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय किस गांव में बनाया जाएगा

(a) बख्तावरपुर

(b) बक्करवाला 

(c) बनकौली

(d) डोलापुर

Ans- b 

7. रिलायंस इडस्ट्रीज द्वारा होटल मंदारिन का अधिग्रहण  किस देश में किया गया है –

(a) अमेरिका

(b) जापान

(c) चीन

(d) बांग्लादेश

Ans- a

8. ब्रिक्स न्यू डवलपमेन्ट बैंक के चौथे नए सदस्य के रूप में कौन शामिल हुआ है।

(a) बाग्लादेश 

(b) युएई

(c) उरूग्वे

(d) मिश्र

Ans- d 

9. 2021 के लिए किसे राष्ट्रीय नस्ल सरंक्षण पुरस्कार प्राप्त हुआ है –

(a) उत्तर प्रदेश

(b) उत्तराखण्ड 

(c) तमिलनाडु

(d) केरल

Ans- d 

10. पेशनभोगीयो के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जारी करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) गुजरात

(c) बिहार

(d) उडिसा

Ans- d 

11. हान ही  में कौन विश्व का सबसे बड़ा मैट्रोनेटवर्क वाला शहर बन गया है –

(a) न्युर्याक 

(b) लंदन

(c) शंघाई

(d) नई दिल्ली

Ans- c 

12. दुबई में अंडर 19 एशिया क्रिकेट कप को किसने जीता है

(a) भारत 

(b) पाकिस्तान 

(c) श्रीलंका

(d) बांग्लादेश

Ans- a 

13.1 जनवरी 2022 ई को रक्षा अनुसंधान एवं विकास गठन ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है –

(a) 61

(b) 62 

(c) 63

(d) 64

Ans- d 

14. कौन सी संस्था हार्मोनाइज्ड सिस्टम जारी करता है –

(a) विश्व बैंक

(b) विश्व व्यापार संगठन 

(c) विश्व सीमा शुल्क संगठन 

(d) भारतीय रिजर्व बैंक

Ans- c 

15. नोवाक जोकोविच जिन्हे वर्ष  का सर्वश्रेष्ठ बाल्कन एथलीट 2021 नामित किया गया वे किस देश से संबधित है

(a) बुल्गरिया

(b) सर्बिया

(c) ग्रीस

(d) हंगरी

Ans- b 

ये भी पढ़ें-

UPSSSC PET Static GK PYQ: विगत वर्षों में सामान्य ज्ञान से पूछे गए इन सवालों से, उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न को समझें

UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में सफलता पाने के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों को, जरूर पढ़ें

Exit mobile version