UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में सफलता पाने के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों को, जरूर पढ़ें

Spread the love

Science Model MCQ for UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश के सरकारी विभाग में ग्रुप ‘c’ लेवल के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन अगले माह 18 सितंबर को किया जाएगा, जिसकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है.

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए अब 2 माह से भी कम समय बचा हुआ है ऐसे में परीक्षा के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है इसी संदर्भ में आज के इस आर्टिकल में हम सामान्य विज्ञान से पूछे जाने वाले कुछ सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं बता दें कि परीक्षा में विज्ञान से 5 अंक के सवाल पूछे जाते हैं जिसमें सामान्य केमिस्ट्री,भौतिक विज्ञान और बायोलॉजी के प्रश्न शामिल होते हैं.

परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित सामान्य विज्ञान से पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल—UPSSSC PET Exam 2022 General Science Model Practice MCQ

1. किण्वन के पश्चात सबसे व्यापक रूप में मोलासे’ का प्रयोग निम्नलिखित में से क्या तैयार करने के लिए किया जाता है?/Molase is most widely used after fermentation to prepare which of the  following?

(a) मेथेनॉल /methanol

(b) चीनी/sugar

(c) एथेनॉल/ethanol

(d) गन्ना /Sugarcane

Ans- c 

2. निम्नलिखित में से कौन-से विकल्प को अल्प कार्बन-युक्त यौगिकों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है न कि कार्बनिक के रूप में?/Which of the following substituents can be classified as low carbon – containing compounds and not organic?

(a) प्रोपेन/propane

(b) न्यूक्तिक ऐसिड/nucleic acid

(c) सायनाइड्स/Cyanides

(d) मेथेन/Methane

Ans- c 

3. निम्नलिखित में से एथेनॉल (ethanol) किससे प्राप्त किया जा सकता है?/From which of the following can ‘ethanol’ be obtained?

(a) चावल/Rice

(b) सूरजमुखी/Sunflower

(c) गन्ना/Sugarcane

(d) पेट्रोल /Petrol

Ans- c  

4. निम्नलिखित में से किसको ‘वुड स्पिरिट’ भी कहा जाता है?/Which of the following is also known as ‘Wood-spirit’?

(a) मेथिल ऐल्कोहॉल/Methyl alcohol

(b) एथिल ऐल्कोहॉल/Ethyl alcohol

(c) एथिलीन ग्लाइकॉल /ethylene glycol

(d) ग्लिसरॉल/ Glycerol

Ans- a 

5.  ‘संशोधित स्पिरिट’ होती है/’Modified spirit’ is –

(a) 100% एथिल ऐल्कोहॉल/100% ethyl alcohol

(b) टिंक्चर आयोडीन /Tincture lodine

(c) 95% एथिल ऐल्कोहॉल/95% ethyl alcohol

(d) मेथिल स्पिरिट/Methyl spirit

Ans- c  

6. एथिल ऐल्कोहॉल में निम्न को मिलाकर पीने के आयोग्य बनाया जाता है/Ethyl alcohol is made unfit for drinking by mixing

(a) पोटेशियम सायनाइड/Potassium cyanide

(b) मेथेनॉल एवं पिरीडीन/methanol and pyridine

(c) ऐसीटिक अम्ल एवं पिरीडीन/acetic acid and pyridine

(d) नैपथेलीन/naphthalene

Ans- b 

7. संश्लेषित एथेनॉल फॉस्फोरिक अम्ल की उपस्थिति में एथीन को किसके साथ अभिक्रिया से बनाया जाता है?/Synthesized Ethanol In the presence of phosphoric acid, ethene is prepared by  reacting with? 

(a) हाइड्रोजन/Hydrogen

(b) पोटेशियम डाइक्रोमेट/potassium dichromate

(c) ऑक्सीजन/Oxygen

(d) जल (भाष)/water (steam)

Ans- d 

8. निम्नलिखित में कौन डाईकार्बोक्सिलिक अम्ल में नाम से जाना जाता है?/Which of the following is known as dicarboxylic acid?

(a) फेनाल/phenol 

(b) ऑक्सैलिक ऐसिड/oxalic acid

(c) ऐसीटिक ऐसिड/acetic acid

(d) एथेनॉल/ethanol

Ans- c

9. कथन सेव पा केले को काटने के बाद, काट-पृष्ठ का रंग भूरा हो जाता है।Statement I After cutting an apple or a banana, the cut-page turns brown in colour. 

कथन ॥ फलों में स्थित पॉलीफीनॉलिक यौगिक वायु में ऑक्सीकृत होकर रंग प्रदर्शित करते हैं।/Statement II Polyphenolic compounds present in fruits get oxidised in air and show color. 

(a) दोनों ही कथन व्यष्टितः सत्य है और कथन कथन ॥ का सही स्पष्टीकरण है/(a) Both the statements are individually true and Statement is the correct explanation of Statement II

(b) दोनों ही कथन व्यष्टितः सत्य है, किन्तु कथन । कथन का सही स्पष्टीकरण नहीं है/(b) Both the statements are individually true, but statement II is not the correct explanation of statement I

(C) कथन सत्य है, किन्तु कथन ॥ असत्य है /Statement is true but Statement II is false 

(d) कथन असत्य है, किन्तु कथन ॥ सत्य है/ Statement is false, but statement II is true

Ans- a

10. एक विद्यार्थी ने संयोगवश ऐसीटोन को ऐल्कोहॉल के साथ मिला दिया। ऐसीटोन और ऐल्कोहॉल के इस मिश्रण को कैसे अलग-अलग कर सकते हैं?/A student accidentally mixed acetone with alcohol. How to separate this  mixture of acetone and alcohol?

(a) प्रभाजी आसवन द्वारा /by fractional distillation

(b) पृथक्कारी कीप द्वारा/by separating funnel

(c) प्रभाजी क्रिस्टलन द्वारा/by fractional crystallisation

(d) छानकर/filtering

Ans- a 

11. सिरका (विनेगर) का अन्य नाम क्या है? /What is another name for vinegar? 

(a) एथेनोंइक ऐसिड (एथेनॉइक ऐसिड)/Ethanoic acid (Ethanoic acid)

(b) नाइट्रिक ऐसिड/nitric acid

(c) सल्फ्यूरिक ऐसिड /Sulfuric acid

(d) टार्टरिक ऐसिड/Tartaric acid

Ans- a

12. निम्नलिखित में से कौन-सा ऐल्डिहाइड है।/Which of the following is an aldehyde.

(a) प्रोपेनल/propanal

(b) प्रोपेनॉल/propanol 

(c) प्रोपाइन /Propine

(d) प्रोपैनॉन/propanone

Ans- a 

13. निम्नलिखित में से किसमें फल की बहुत तेज सुगन्ध आती है / -Which of the following has a very strong fruity aroma?

(a) मेथेनॉल/methanol

(b) मेथेनॉइक अम्ल/Methanoic acid

(c) मेथिल क्लोराइड/Methyl chloride

(d) एथिल ऐसीटेट/Ethyl Acetate

Ans- d

14. मेथेन गैस को पृथक करने वाला पहला व्यक्ति कौन था, जिसने पाया कि हवा के साथ मिश्रित मेथेन को बिजली की चिंगारी से विस्फोट किया जा सकता है।/Who was the first person to isolate methane gas, who discovered that methane mixed with air can be detonated by electric spark.

(a) एलेसेन्ड्रो वोल्टा/ Alessandro Volta

(b) विलियम थामसन/William Thomson

(c) विलियम क्रूक्स/William Crooks

(d) लुईस पाक्षर/Lewis Pasteu

Ans- a

15. निम्नलिखित में से कौन-सा ऐसिड चींटी के काटने में मौजूद होता है?/Which of the following acid is present in ant bite?

(a) नाइट्रिक ऐसिड/nitric acid 

(b) मोलिक ऐसिड/Malic Acid

(c) फॉर्मिक ऐसिड/formic acid

(d) परक्लोरिक ऐसिड/Perchloric acid

Ans- c

UPSSSC PET 2022 GK PYQ’s: वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में सामान्य ज्ञान (GK) से पूछे गए 15 सवाल, यहां पढ़िए

UP PET Exam 2022: भारत तथा विश्व की जनजाति से जुड़े रोचक सवाल, परीक्षा में दिलाएँगे अच्छे अंक, अभी पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में सामान्य विज्ञान से पूछे (Science Model MCQ for UPSSSC PET Exam) महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास किया परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment