UPSSSC PET Exam History MCQ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग के द्वारा प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET-2022) का आयोजन 18 सितंबर को किया जाएगा. जिसमें अनेकों उम्मीदवार शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘इतिहास’ से जुड़ी कुछ बेहद रोचक सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.
आपको बता दें कि: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानि पीईटी UPSSSC द्वारा आयोजित एक पात्रता परीक्षा है। जिसके द्वारा अभ्यर्थियों को एक प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। ये प्रमाण-पत्र UPSSSC द्वारा आयोजित समूह ‘ग’ की परीक्षाओं में आवेदन के लिए अनिवार्य है। ये परीक्षा उन सभी पदों के आवेदन के लिए आवश्यक है, जिंका ग्रेड पे 1900 से अधिक व 4600 से कम है.
आने वाले UPSSSC PET एग्जाम की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ‘इतिहास’ पर आधारित यह सवाल ,अभी पढ़े—History Practice set for UPSSSC PET EXAM 2022
1. निम्न में से कौन सा बौद्ध संगति यों के आयोजन स्थलों का सही क्रम है
(a) राजगृह, वैशाली, कुण्डलवन, पाटलिपुत्र
(b) पाटलिपुत्र, कुण्डलवन, वैशाली, राजगृह
(c) राजगृह, कुण्डलवन, पाटलिपुत्र, वैशाली
(d) राजगृह, वैशाली, पाटलिपुत्र, कुण्डलवन
Ans- d
2. निम्नांकित में से अशोक के द्विभाषी अभिलेख कौन से थे?
(a) गुर्जरा व मास्की
(b) शाहबाजगढ़ी एवं मनसेहरा
(c) तक्षशिला एवं लघमान
(d) शेर-ए-कुना (कंधार)
Ans- d
3. दिल्ली सल्तनत में लाखबख्श किस शासक को कहा गया?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) सिकन्दर लोदी
Ans- c
4. “यदि में अपने एक गुलाम को भी पालकी में बैठा दू तो मेरे आदेश पर मेरे सभी सरदार उसे कन्धों पर बैठाकर ले जाएंगे।” कथन किस शासक का हैं –
(a) बलबन
(b) खिज्र खाँ
(c) सिकन्दर लोदी
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans- c
5. गांधीजी के आन्दोलनों को नीचे दिए गए वर्षों के साथ सुमेलित कीजिए ।
सूची-I सूची – II
(a) चंपारण सत्याग्रह 1. 1942
(b) खेड़ा सत्याग्रह 2. 1930
(c) सविनय अवज्ञा 3. 1917
(d) भारत छोड़ो 4.1918
कूट:
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-3, B-4, C-2, D-1
(d) A-3. B-4. C-1.D-2
Ans- c
6. लोदी वंश के शासकों के सन्दर्भ में असत्य कथन है –
(a) लोदी वंश के शासक अफगानिस्तान में बसे हुए तुर्क थे, जिन्होंने दिल्ली सल्तनत पर 75 वर्षों तक शासन किया था।
(b) लोदी वंश के संस्थापक बहलोल लोदी ने सर्वाधिक समय के लिए शासन किया था।
(c) इब्राहिम लोदी अंतिम लोदी सुल्तान था।
(d) बहलोल लोदी की महत्त्वपूर्ण राजनीतिक उपलब्धि जौनपुर के शर्की राज्य की विजय थी।
Ans- a
7. सैंधव सभ्यता की जनसंख्या मिश्रित प्रजाति की थी, निम्नलिखित में से कौन-सी इसमें शामिल नहीं थी?
(a) अल्पाइन
(b) भूमध्यसागरीय
(c) मंगोलायड
(d) नेग्रिटो
Ans- d
8. निम्नलिखित सैंधव स्थल में घोड़े की अस्थियों के अवशेष कहाँ से मिले है?
(a) सुरकोटड़ा
(b) कोटदीजी
(c) चन्हूदड़ो
(d) लोथल
Ans- a
9. बुद्ध के जीवन से सम्बन्धित बौद्ध धर्म के प्रतीकों को सुमेलित कीजिए।
सूची-I सूची-II
(a) जन्म (i) कमल
(b) गृहत्याग (ii) घोड़ा
(c) ज्ञान (iii) बोधि वृक्ष (पीपल)
(d) मृत्यु (iv) स्तूप
कूट:
(a) A-1, B-iii, C-II, Div
(b) A-II, B-ili, C-iv, D-I
(c) A-1, B-II, C-iii, Div
(d) A-ill B-iv C-i , D-ii
Ans- c
11. गुप्त वंश के किस शासक ने सर्वप्रथम महाराजाधिराज की उपाधि धारण की थी?
(a) श्री गुप्त
(b) चन्द्रगुप्त प्रथम
(c) समुन्द्रगुप्त
(d) चन्द्रगुप्त द्वितीय
Ans- b
12. सती प्रथा का सर्वप्रथम कालांकित स्मारक किस स्थान पर मिला हैं?
(a) एरण
(b) मास्की
(c) सुपिक
(d) कांची
Ans- a
13. कुतुबुद्दीन ऐबक की (1210 ई. में) मृत्यु के पश्चात् कौन उसका तात्कालिक उत्तराधिकारी बना?
(a) बलुवन
(b) आरामशाह
(c) इल्तुतमिश
(d) नासिरूद्दीन
Ans- b
14. किसकी देखभाल का उत्तरदायित्व दीवान-ए-खालसा के पास था?
(a) राज्य के सीधे नियंत्रण वाली भूमि
(b) सतत जोत में आने वाली भूमि
(c) कृषि-योग्य किन्तु परती छोड़ी गई भूमि
(d) ईनाम के रूप में दी जाने वाली राजस्व-मुक्त भूम
Ans- a
15. अपनी किस विजय के संस्मरण स्वरूप अकबर ने फतेहपुर सीकरी में बुलन्द दरवाजा बनवाया था?
(a) बंगाल
(b) कश्मीर
(c) गुजरात
(d) मालवा
Ans- c
Read more:
उपरोक्त आर्टिकल में हमने UPSSSC PET परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए इतिहास पर (UPSSSC PET Exam History MCQ) आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया