Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जाएंगे ब्रिटिश राज्य का अभ्युदय से जुड़े रोचक सवाल, यहां पढ़िए

UPSSSC PET Exam 2022 History: उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अनिवार्य प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की शुरुआत पिछले वर्ष 2021 से की गई थी, लेकिन इस वर्ष या परीक्षा अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी जिसमें सरकारी नौकरी पाने की इच्छा लिए लाखों की संख्या में युवा शामिल होंगे. जिसके लिए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए, ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके इस आर्टिकल में हम भारत के इतिहास से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो कि परीक्षा में पूछे  जा सकते हैं इसलिए इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

PET परीक्षा अच्छे अंकों के साथ क्वालीफाई करना चाहते हैं तो, इतिहास के सवालों को जरूर पढ़ें—UPSSSC PET exam 2022 history final revision MCQ question

1. एक संधि से बीस वर्षों तक अंग्रेजों और मराठों के मध्य शांति बनी रही। वह थी:

A treaty maintained peace between the British and the Marathas for twenty years. She was:

(a) पुरन्दर की संधि / Treaty of Purandar

(b) सालबाई की संधि/  Treaty of Salbai

(c) ग्वालियर की संधि/  Treaty of Gwalior

(d) नागपुर की संधि/  Treaty of Nagpur

Ans- b

2. ईस्ट इंडिया कम्पनी ने किसे पहला गवर्नर जनरल बनाया? 

Who was appointed as the first Governor General by the East India Company?

(a) क्लाइव/  Clive

(b) वारेन हेस्टिंग्स/  Warren Hastings

(c) फ्रान्सिस/  Francis

(d) बारवेल /Barwell

Ans- b 

3. बक्सर के युद्ध में अवध का एक नवाब भी पराजित हुआ था। वह था

A Nawab of Awadh was also defeated in the battle of Buxar. it was:

(a) अमीरुउद्दौला/ Amiru-ud-Daulah

(b) शुजाउद्दौला / Shuja-ud-daula

(c) अभीनउद्दौला / Abhin-ud-daula

(d) वसीउद्दौला /Wasi-ud-daula

Ans- b 

4. आधुनिक भारतीय न्याय व्यवस्था का जन्मदाता किसे कहा जाता है?

Who is called the father of modern Indian judicial system?

(a) क्लाइव को/ to Clive

(b) मुनरो को /Monroe

(c) कार्नवालिस को/ Cornwallis

(d) मिन्टो को/ Minto

Ans- c 

5. बंगाल में मुक्त व्यापार का फरमान अंग्रेजों को प्राप्त हुआ था –

The decree of free trade in Bengal was received by the British

(a) सन् 1696 ई. में /in 1696 AD

(b) सन् 1756 ई. में / in the year 1756 AD

(c) सन् 1650 ई. में / in 1650 AD

(d) सन् 1717 ई. में /in the year 1717 AD

Ans- d 

6. अवध के अंग्रेजी राज्य में विलय के समय वहां का नवाब था –

The Nawab of Awadh at the time of its merger with the British state was

(a) सिराजुद्दौला / Siraj-ud-Daulah

(b) शुजाउद्दौला / Shuja-ud-daula

(c) सफदरजंग /Safdarjung

(d) वाजिद अली शाह /Wajid Ali Shah

Ans-  d 

7. ईस्ट इंडिया कंपनी को सुनहरा फरमान’ (Golden Ferman) कब प्राप्त हुआ

When did the East India Company get the ‘Golden Ferman’?

(a) 1632 में

(b) 1651 में

(c) 1668 में

(d) 1771 में

Ans- a 

8. बंगाल में द्वैध शासन का अन्त कब हुआ? 

When did the dual rule in Bengal come to an end? 

(a) सन् 1771 ई. में 

(b) सन् 1772 ई. में 

(c) सन् 1773 ई. में

(d) सन् 1774 ई. में

Ans- b 

9. निम्नलिखित में से कौन से तीन जिले ईस्ट इण्डिया कम्पनी को सौप दिए?

Which of the following three districts were handed over to the East India Company? 

(a) हुगली, हावड़ा तथा मिदनापुर/  Hooghly, Howrah and Midnapore 

(b) ढाका, चटगाँव तथा हुगली / Dhaka, Chittagong and Hooghly 

(c) मुर्शिदाबाद, बालासोर तथा चन्द्रनगर /Murshidabad, Balasore and Chandranagar 

(d) बर्दवान, मिदनापुर तथा चटगाँव  Burdwan, Midnapore and Chittagong

Ans- d 

10. काल कोठरी (ब्लैक होला) की घटना कहाँ घटी थी? 

Where did the incident of dungeon (Black Hola) take place?

(a) मुर्शिदाबाद/  Murshidabad

(b) ढाका/  Dhaka

(c) मुंगेर/  Munger

(d) कलकत्ता/  Calcutta

Ans- d

11. हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया किसने लिखी है?

wrote ‘History of British India’? 

(a) टी. आर. होम्स/ T. R. Holmes

(b) जेम्स मिल/ James Mill

(c) जेस टॉड/ Jess Todd

(d) मैकाले/  Macaulay

Ans- b 

12. बम्बई दहेज में किसे मिला था?

Who got the Bombay dowry? 

(a) ब्रिटिश सम्राट चार्ल्स-1 को/  British Emperor Charles-II 

(b) कालीकट के शासक जमोरिन को / Zamorin, the ruler of Calicut 

(c) इंग्लैण्ड की महारानी एलिजाबेथ को/  Queen Elizabeth of England 

(d) लार्ड माउण्टबेटन को /Lord Mountbatten

Ans- a 

13. कर्नाटक युद्ध हुए थे –

Carnatic war took place –

(a) अंग्रेजों एवं डचों के बीच/  Between the British and the Dutch 

(b) अंग्रेजों एवं पुर्तगालियों के बीच /Between the British and the Portuguese 

(c) अंग्रेजों एवं फ्रांसीसियों के बीच/  Between the British and the French 

(d) अंग्रेजों एवं मराठों के बीच/ Between the British and the Marathas

Ans- c 

14. अब पूरब का साम्राज्य हमारे कदमों में हैं”- लॉर्ड वेलेजली का यह कथन किस आंग्ल-मैसूर युद्ध से सम्बन्धित है।

Now the kingdoms of the East are at our feet” – Lord Wellesley’s statement is related to which Anglo Mysore war?

(a) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध/ First Anglo-Mysore War 

(b) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध/  Second Anglo-Mysore War 

(c) तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध/  Third Anglo-Mysore War

(d) चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध/  Fourth Anglo-Mysore War

Ans- d

Read more:

UPSSSC PET 2022: 1857 के विद्रोह से संबंधित कुछ रोचक प्रश्न, जो अक्टूबर में होने वाली PET परीक्षा में पूछे जाएंगे

UPSSSC PET History: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘इतिहास’ के यह जरूरी सवाल, एक बार जरूर पढ़ ले

Exit mobile version