UPSSSC PET History: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘इतिहास’ के यह जरूरी सवाल, एक बार जरूर पढ़ ले

Spread the love

UPSSSC PET Indian History Top MCQ: उत्तर प्रदेश में समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अनिवार्य प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जानी है, जिसके एडमिट कार्ड जल्दी ही जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे देखा जाए तो परीक्षा में अब कुछ ही सप्ताह का समय शेष बचा हुआ है बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को एक निश्चित रणनीति के साथ पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है इस परीक्षा के संदर्भ में आज हम यहां ‘भारत के इतिहास’ के कुछ रोचक प्रश्नों को लेकर आए हैं, जिन्हें आप को एक बार अवश्य कर लेना चाहिए.

 इतिहास के ऐसे सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं—Indian history top MCQ question for UPSSSC PET exam 2022

1. निम्नलिखित में से किस पुस्तक में राजत्व की चर्चा मिलती है –

(a) खजाइनुलफुतूह

(b) तारीख ए फरोजशाही 

(c) फतवा ए जाहांदारी

(d) नूहसिपिर

Ans- c 

2. उसकी प्रत्येक नीति बुद्धि  से और ववेक से परिपूर्ण थी तथा इसके मुकुट के नीचे 100 पं डतों का दिमाग रखा हुआ था यह कथन कस शासक से संबं धत है  –

(a) अलाउद्दीन खलजी

(b) जासुद्दीन तुगलक 

(c) मोहम्मद बिन तुगलक

(d) इब्राहिम लोदी

 Ans- b 

3. वह नयनार संत जिसने पांडय राज्य के राजा और प्रजा को शैव धर्म में दी क्षत किया था –

(a) तिरुज्ञानसंबंदर

(b) अप्पार

(c) सुंदरार

(d) मणक्कवाच

 Ans- a 

4.  दीक्षांत समारोह के दौरान गवर्नर पर गोली चलाने वाली महिला क्रांतिकारी थी –

(a) प्रीतिलता वाडेकर

(b) कल्पना दत्ता

(c) बीना दास

(d) भीकाजी कामा

Ans- c 

5.  झांकर और झुंकर संस्कृतियों के साक्ष्य प्राप्त होते हैं।

(a) मोहनजोदड़ो

(b) चहूंदो

(c) बनवाली

(d) रोपड़

Ans- b 

6.  बंगाल विभाजन  का वर्णन करने वाला पत्रकार है।

(a) एच डब्ल्यू नेविंसन 

(b) लुई फिशर

(c) वेब मिलर 

(d) फ्रैंक मॉरिस

Ans- a

7.  अपनी शकायतों का निवारण करने तथा रियायते  पाने के लए नरम पंथीयों ने जो 20 वर्षों तक निरर्थक आंदोलन चलाया उसमें उन्हें रोटियों के बजाय पत्थर मिले   यह कथन कस से संबंधित  है – 

(a) लाला लाजपत राय 

(b) बिपन चंद्र पाल

(c) अरविंद घोष

(d) बाल गंगाधर तिलक

Ans- a 

8.  यह वैदिक कबीले जो संयुक्त होकर पांचाल राज्य के रूप में विकसित हुए –

(a) तुर्वसु और क्रिवि 

(b) दुहु और तुर्वसु

(c) यदु और द्रुहू

(d) क्रिवि  और दुहू

Ans- a 

9. निम्नलिखित में से किस ने अंग्रेजों को एशिया छोड़ने को कहा था –

(a) सुभाष चंद्र बोस 

(b) वी डी सावरकर

(c) सरदार पटेल

(d) गांधी

Ans- d 

10. निम्नलिखित  में सही सुमे लत नहीं है –

(a) कर्जन – सबसे कम आयु में गवर्नर जनरल 

(b) लिनलिथगो सर्वाधिक समय तक भारत में गवर्नर जनरल

(c) रिपन – भारत में एकमात्र यहूदी गवर्नर जनरल 

(d) इरविन राष्ट्रपति भवन में प्रवेश करने वाला पहला गवर्नर जनरल

Ans- c 

11. वह ग्रंथ जिसे त्रिपिटक की कुंजी कहा जाता है –

(a) विसुदि  धमग्ग

(b) प्रज्ञापार मितासूत्र

(c) विभाषाशास्त्र

(d) सुतपिटक

Ans- a 

12.  गांधी की हत्या के समय किस समाचार पत्र ने लखा था क वह राजनीतिज्ञों में महात्मा और महात्माओ में राजनीतिज्ञ थे

(a) द स्टेट्समैन

(b) हरिजन

(c) मैनचेस्टर गार्डियन

(d) पायनियर

Ans- c 

13. मेगास्थनीज के अनुसार बेकामने कौन थे –

(a) योद्धा

(b)शिकारी

(c) किसान

(d) दार्शनिक

Ans- d 

14. वह यूनानी लेखक जो चंद्रगुप्त मौर्य को सामान्य कुल में उत्पन्न हुआ बताता है।

(a) जस्टिन

(b) एरियन

(c) निआर्कस

(d) एपियानस

Ans- a 

Read more:

UPSSSC PET HISTORY: मौर्य काल से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल बढ़ाएंगे यूपी PET परीक्षा में आपका स्कोर, एक बार इन सवालों पर नजरें जरूर डालें!

UPSSSC PET History: प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा मे पूछे जाने वाले ‘इतिहास’ के संभावित सवाल, इन्हें जरूर पढ़ ले


Spread the love

Leave a Comment