Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET: 1 सप्ताह बाद होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे,भारत की बहुउद्देशीय परियोजनाओं पर आधारित ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Multipurpose Project in India UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के आयोजन का समय बेहद नजदीक आ चुका है, जिसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं किंतु परीक्षा केंद्र अधिक दूर दिए जाने को लेकर अभ्यर्थियों थोड़े परेशान है, बता दे कि दूसरी बार आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है तो यहां हम सामान्य जागरूकता के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘भारत की प्रमुख बहुउद्देशीय परियोजनाओं’ से जुड़े सवालों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अध्ययन आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

भारत की बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना के पर आधारित प्रश्नोत्तरी—UPSSSC PET Exam 2022 Multipurpose Project in India

1. किसे राजस्थान की ‘मरूगंगा’ के नाम से जाना जाता है?

(1) बाणगंगा

(2) इंदिरा गांधी नहर

(3) गंगनहर

(4) माही

Ans- 2 

2. राजस्थान के मरुस्थलीय भूभाग में जल आपूर्ति करने के लिए कौन सी नहर महत्वपूर्ण है?

(1) गंगनहर

(2) इंदिरा गांधी नहर

(3) भरतपुर नहर

(4) हनुमानगढ़ नहर

Ans- 2 

3. निम्नलिखित में से वह पहला राज्य कौनसा है जिसने राज्य भर के सभी घरों में रूफटॉप वर्षा जल संचयन अनिवार्य बना दिया है?

(1) तमिलनाडु

(2) केरल

(3) गोवा

(4) कर्नाटक

Ans- 1 

4. तुंगभद्रा बाँध स्थित है- 

(1) गोवा

(2) केरल

(3) कर्नाटक

(4) महाराष्ट्र

Ans- 3

5. वंसधारा जल विवाद अधिकरण में कौन-से राज्य शामिल है ?

(1) गुजरात और महाराष्ट्र 

(2) ओडीशा और आन्ध्र प्रदेश

(3) गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक

(4) केरल और कर्नाटक

Ans- 2

6. धुआंधार जलप्रपात किस नदी पर स्थित है? 

(1) गोदावरी

(2) ताप्ती

(3) चंबल

(4) नर्मदा

Ans- 4 

7. राणा प्रताप सागर बाँध कहाँ स्थित है?

(1) तमिलनाडु

(2) सिक्किम

(3) कर्नाटक

(4) राजस्थान

Ans- 4 

8. महादाई जल विवाद न्यायाधिकारण में कौन से राज्य शामिल है ?

(1) ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश

(2) गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र

(3) गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश

(4) गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र

Ans- 4

9. सरदार सरोवर बाँध में स्थित है ?

(1) नागालैंड

2) पश्चिम बंगाल

(3) त्रिपुरा

(4) गुजरात

Ans- 4

10. स्कुरा मध्यम सिंचाई बांध परियोजना किस राज्य में स्थित है ? 

(1) असम

(2) गुजरात

(3) आंध्र प्रदेश

(4) उड़ीसा

Ans- 4

11. इन्दिरा गाँधी नहर या राजस्थान नहर को किस नदी से जल मिलता है?

(1) रावी

(2) घाघरा

(3) यमुना

(4) सतलज

Ans- 4

12. सारण (Saran) सिंचाई नहर निकलती है 1

(1) सोन से

(2) गंगा से

(3) कोसी से

(4) गंडक से

Ans- 4

13. त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है?

(1) सोन

(2) कोसी

(3) गंडक

(4) मयूराक्षी

Ans- 3

14. राजस्थान नहर का नया नाम है –

(1) महात्मा गाँधी नहर

(2) इन्दिरा गाँधी नहर

(3) जवाहर नहर

(4) सुभाष नहर

Ans- 2

15. पाकिस्तान ने …….. में विकसित किए जा रहे किशनगंगा हाइड्रो पावर परियोजना के निर्माण पर  आपत्ति उठाई है।

(1) राजस्थान

(2) जम्मू और कश्मीर

(3) गुजरात

(4) पंजाब

Ans- 2 

Read more:

UPSSSC PET 2022 Static GK: 9 दिन बाद होने वाली PET परीक्षा में, उत्तम परिणाम पाने के लिए स्टैटिक GK के इन सवालों को एक नजर, जरूर पढ़ें

UPSSSC PET Static GK: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे सामान्य ज्ञान के यह रोचक सवाल, यहां पढ़िए महत्वपूर्ण प्रश्न

Exit mobile version