UPSSSC PET 2022 Static GK: 9 दिन बाद होने वाली PET परीक्षा में, उत्तम परिणाम पाने के लिए स्टैटिक GK के इन सवालों को एक नजर, जरूर पढ़ें

Spread the love

UPSSSC PET 2022 Static GK Revision Question: उत्तर प्रदेश में समूह ग वर्ग पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश  प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के रूप में अभ्यर्थियों की पात्रता तय की जाती है। प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली यूपी पीईटी परीक्षा इस माह 15 व 16 तारीख को होने जा रही है, करीब 37.34 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपने आवेदन दिए हैं। क्योंकि परीक्षा के आयोजन में 2 सप्ताह से भी कम समय का शेष बचा हुआ है।

अगर आप भी  इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो आपके लिए आवश्यक है कि एक निश्चित सफलता प्राप्त करने हेतु परीक्षा  के सिलेबस को जल्द ही समाप्त करते हुए  रिवीजन पर अधिक ध्यान दें। इस लेख में हमने यूपीपेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए स्टैटिक जीके (Static GK IMP Questions) से संबंधित बेहद ही रोचक सवाल शेयर किए हैं  इन सवालों को आप  परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले एक बार जरूर पढ़ ले। 

सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल जो 15 -16 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में पूछे जाएंगे—static GK final revision question for UPSSSC PET exam 2022

1. कुल जनसंख्या को उपलब्ध कृषि योग्य भूमि के क्षेत्रफल से विभाजित करने पर मिलता है –

(a) जनसंख्या घनत्व 

(b) कायिक घनत्व

(c) कृषि घनत्व

(d) औद्योगिक घनत्व

Ans- b

2. निम्नलिखित में से किस तिथि पर दक्षिणी गोलार्द्ध में शीतकाल अयनांत को देखा जाता है?

(a) 5 अगस्त

(b) 10 अगस्त

(c) 15 फरवरी

(d) 21 जून

Ans- d 

3. यह दी गई अवधि समष्टि में होने वाली मौतों की संख्या कहलाती है –

(a) जन्म दर

(b) मृत्यु दर

(c) आप्रवासन

(d) उत्प्रवासन

Ans- b  

4. किस स्थिति में दूर की चीजें फोकस से हटकर दिखाई देती है? 

(a) दीर्घदृष्टि दोष

(b) दूरदृष्टि दोष

(c) दृष्टिदोषम्य

(d) निकटदृष्टि दोष

Ans- d 

5. कंप्यूटरों के संदर्भ में सॉफ्वेयर का क्या अर्थ है?

(a) फ्लॉपी डिस्क 

(b) कंप्यूटर प्रोग्राम्स

(c) कंप्यूटर सरकिट

(d) ह्यूमन ब्रेन

Ans- b

6. इनमें से कौन ऊर्जा की एक इकाई नहीं है?

(a) Kg – m/s

(b) N-M

(c) joule

(d) W-s

Ans- a

7. एक पिंड तभी ध्वनि उत्पन्न करता है, जब वह ।

(a) इस्पात से बना हो 

(b) खोखली लकड़ी से बना हो

(c) तार से बना हो

(d) कंपन्न करता हो

Ans- d

8. कंप्यूटर की दुनिया में माइकल एंजेलो क्या है? 

(a) एक उच्चकोटि की डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर

(b) एक वायरस

(c) एक प्रकार का सर्किट 

(d) कोई भी विकल्प सही नहीं है।

Ans- b

9. वैसे पदार्थ जो दहन प्रक्रिया में ऊर्जा के रूप में ऊष्मा प्रदान करते हैं, वे क्या कहलाते हैं?

(a) सीएनजी 

(b) प्रज्वलक

(c) ईंधन

(d) ऊष्मक

Ans- c

10. सभी परमाणुओं में पाए जाने वाले स्थिर, नकारात्मक चार्ज वाले कण हैं।

(a) फोटॉन्स

(b) न्यूट्रॉन्स

(c) इलेक्ट्रॉन्स

(d) प्रोट्रॉन्स

Ans- c

11. भारत के ऐसे प्रथम राष्ट्रपति कौन थे जिन्होंने भारतीय वायु सेना के सुखोई फाइटर एयरक्रॉफ्ट में 30 मिनट की उड़ान भरी थी?

(a) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

(b) श्रीमती प्रतिभा पाटिल 

(c) के. आर. नारायणन

(d) डॉ. शंकर दयाल शर्मा

Ans- a

12. ‘कोका कोला’ का खट्टा स्वाद किसके अस्तित्व के कारण होता है?

(a) एसिटिक एसिड

(b) फॉस्फोरिक एसिड

(c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड 

(d) फॉर्मिक एसिड

Ans- b 

13. ‘नव- मल्यूसियन सिद्धांत’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(a) रोजगार

(b) गरीबी

(c) संसाधन की कमी

(d) आय

Ans- c 

14. ग्रीनहाउस गैसों यथा नाइट्रस ऑक्साइड तथा मेथेन पैदा करने की सबसे अधिक संभावना निम्नलिखित में से किस जीव से की जा सकती है?

(a) कवक

(b) केंचुआ 

(c) जीवाणु

(d) हरे पौधे

Ans- c 

15. तापीय विद्युत केंद्र का प्रमुख गैसीय प्रदूषक है –

(a) H₂S

(b) NH3

(c) NO₂

(d) SO₂

Ans- d

Read More:

UPSSSC PET Static GK: स्टैटिक जीके के यह सवाल यूपी पीईटी परीक्षा मे अवश्य पूछे जाएंगे, अवश्य पढे

UPSSSC PET Static GK: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे सामान्य ज्ञान के यह रोचक सवाल, यहां पढ़िए महत्वपूर्ण प्रश्न


Spread the love

Leave a Comment