Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET Reasinong Question: तर्कशक्ति से प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवालों का अभ्यास, यहां करिए

UPSSSC PET Reasoning Practice Set: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को होने जा रही है जिसका आयोजन प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा किया जाता है इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या इस वर्ष 37 लाख से भी अधिक है ऐसे में कड़ी प्रतिस्पर्धा हमें इस परीक्षा के दौरान देखने को मिलेगी. अच्छेअंकों के साथ सफलता हासिल करने के लिए यहां दिए गए तर्कशक्ति के कुछ संभावित सवालों (UPSSSC PET Reasoning Practice Set) का अभ्यास एक बार अवश्य कर लें.

आपको बता दें कि इस परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें पूरा करने के लिए 100 घंटे की समय अवधि दी जावेगी.

PET परीक्षा में पूछे जाने वाले रीजनिंग के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां देखें—reasoning practice Set for UPSSSC PET exam 2022

1. जिस प्रकार ‘सिलाई’, ‘धागे’ से संबंधित है, उसी प्रकार ‘लेखन’,————  ‘ से संबंधित है / ‘Writing’ is related to ———- ‘as ‘sewing’ is related to ‘thread’.  

(A) कागज़ / paper 

(B) निब / nib

(c) स्याही / Ink

(D) कलम / Pen

Ans- C

2. कौन-सा अक्षर-समूह, निम्न अक्षर श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगा?

Which letter-group will come in place of the question mark (?) in the following letter series?

WAS, YCU, AEW, ?

(A) GKC

(B) CGY

(C) FJB

(D) HLD

Ans- B

3. यदि किसी निश्चित कूट भाषा में, CHARITY को 52 और DAYTIME को 43 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो उसी कूट भाषा में PENALIZE को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?

 If in a certain code language, CHARITY is coded as 52 and DAYTIME is coded as 43, then PENALIZE will be coded as in that code language? 

(A) 45 

(B) 46

(C) 42

(D) 44

Ans- D

4. दो कथनों के बाद दो निष्कर्ष और ॥ दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही ये सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निर्धारित करें कि कौन सा/से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता/करते है/हैं?

कथन: सभी कंप्यूटर, बॉक्स हैं।

          सभी वॉक्स, प्रिंटर हैं।

निष्कर्षः l. सभी प्रिंटर, कंप्यूटर हैं।

            ll. सभी कंप्यूटर, प्रिंटर हैं। 

(A) न तो निष्कर्ष। और न ही । अनुसरण करता है। 

(B) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है। 

(C) केवल निष्कर्ष अनुसरण करता है। 

(D) निष्कर्ष। और । दोनों अनुसरण करते हैं।.

Ans- B 

5. उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका तीसरे अक्षर-समूह से वही संबंध है, जो दूसरे अक्षर-समूह का पहले अक्षर समूह से है।

Select the alternative which has the same relation to the third letter-set as the second letter-set is to the first letter-set.

PRIVATE : HWDYLUS : : SIGNIFY : ? 

(A) BILQJLVI 

(B) BIKRJLV 

(C) BKLQJLR 

(D) ZILQJLW

Ans- B 

6. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है / Select the alternative which is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word.

 महासागर : समुद्र : : प्रसन्नता : ————- / Ocean : Sea : : Happiness : ————. 

(A) हर्ष / Harsh

(B) आशावान / hopeful

(C) शांति / peace

(D) समृद्धि / prosperity

Ans- A 

7. किसी निश्चित कूट भाषा में, यदि MULTIPLE को EILLMPTU लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में RAVENING को किस प्रकार लिखा ‘जाएगा?

In a  certain code language, if a MULTIPLE is coded as EILLMPTU, then how will RAVENING be coded in that code language?

(A) AREVINGN 

(B) AEIGNNVR 

(C) EVARGNIN

(D) AEGINNRV

Ans- D

8. निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी?

What number will come in place of the question mark (?) in the following series?

 1080, 360, ?, 60, 30, 10, 5

(A) 240

(B) 170

(C) 120

(D) 180

Ans- D

9. दो कथन और उसके बाद तीन निष्कर्ष ।, ॥ और ॥ दिए गए हैं। यह मानते हुए कि कथन सत्य हैं, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो, बताएं कि कौन से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं?

कथन:  l. सभी सुई, धागे हैं। 

           ll. कोई धागा, माचिस नहीं है।

निष्कर्षः l. कोई सुई, माचिस नहीं है। 

           ॥. कुछ धागे, सुई हैं। 

           III. कुछ माचिस, सुई हैं।

(A) केवल निष्कर्ष । और ||| अनुसरण करते हैं 

(B) केवल निष्कर्ष । और । अनुसरण करते हैं। 

(C) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं। 

(D) केवल निष्कर्ष | और ।।। अनुसरण करता है

Ans- B

10. उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका तीसरी संख्या से वही संबंध है. जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है।

Select the option which has the same relation with the third number as the second number with the first number.

      6:50:11:?

(A) 169

(B) 104 

(C) 145

(D) 99

Ans- C 

11. यदि A ‘जोड्’, B गुणा’, C घटाना, और D ‘भाग’ को निर्दिष्ट करता है, तो निम्न व्यंजक का मान कितना होगा?

 If A denotes ‘Addition’, B ‘Multiply’, C ‘Subtract’, and D denotes ‘Division’, then what will be the value of the following expression? 

5 B 3A 4 B (6 C 2) C (18 D 3) D2

(A) 45

(B) 28

(C) 37

(D) 31

 Ans- B

12. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि ‘USEFUL’ को ‘XVHCRI’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में, ‘MORSEL’ को क्या लिखा जाएगा?

In a certain code language, if ‘USEFUL’ is coded as ‘XVHCRI’, then in that code language, ‘MORSEL’ will be coded as ?

(A) ORUPCI 

(B) QRUQBI 

(C) PRUPBI 

(D) PRVPBJ

Ans- C

13. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि ‘MIXTURE’ को ‘117’ के रूप में, और ‘FLOWER’ को ’85’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो उसी भाषा में MERGER’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? 

In a certain code language, if ‘MIXTURE’ is coded as ‘117’ and ‘FLOWER’ is coded as ’85’, then MERGER’ will be coded as in that language?

(A) 86

(B) 72

(C) 66

(D) 55

Ans- B

14. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि ‘NORM’ को ‘MNOR’, और ‘DORSAL’ को ‘ADLORS लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में, ‘BUDGET’ को क्या लिखा जाएगा?

In a certain code language, if ‘NORM’ is coded as ‘MNOR’ and ‘DORSAL’ as ‘ADLORS’, then in that code language, ‘BUDGET’ will be coded as?

(A) BDEGTU

(B) FDEGRU

(C) BDEGUT

(D) DGEBTV

Ans- A 

15. निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी?

What number will come in place of question mark (?) in the following series?

 25, 34, 52, ?, 160, 304

(A) 95

(B) 99

(C) 80 

(D) 88

Ans- D

Read more:

UPSSSC PET 2022 मुगल वंश: PET परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के मध्य होगी कड़ी प्रतियोगिता, यहां पढ़िए ‘मुगल वंश’ से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न

UPSSSC PET CURRENT AFFAIRS 2022: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ,करंट अफेयर, के इन जरूरी सवालों को, जरूर पढ़ ले

Exit mobile version