Site icon ExamBaaz

Awards and Honours MCQ UP PET 2022: कल होने वाली PET परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, पुरस्कार और सम्मान से जुड़े इन सवालों को जरूर पढ़ कर जावे

UP PET Quiz on Awards and Honours 2022: उत्तर प्रदेश में 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक वार्ता परीक्षा में अब केवल 1 दिन का समय शेष है ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त है बता दें कि इस बार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन किए हैं जो कि पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है यदि आपने भी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए काम की है आज के इस आर्टिकल में हम वर्ष 2022 में दिए गए पुरस्कार और सम्मान (UP PET Quiz on Awards and Honours 2022) से संबंधित प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जहां से परीक्षा में 1 से 2 सवाल जरूर पूछे जाएंगे इसलिए इन्हें एक बार जरुर पढ़ कर जावे.

Read more: UPSSSC PET Exam Day Guidelines: परीक्षा से आधा घंटा पहले बंद हो जाएंगे गेट, इन बातों का रखें ध्यान वरना नहीं मिलेगा प्रवेश, जान लें नई गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश में होने वाली PET परीक्षा में पूछे जाएंगे, पुरस्कार और सम्मान से जुड़े ऐसे सवाल—UPSSSC PET exam awards and Honours 2022 expected MCQ

Q1. अमेरिका के प्रतिष्ठित लिबर्टी मेडल, 2022 के लिए किसे चुना गया?

(a) फहमीदा अजीम

(b) नरेंद्र मोदी

(c) दलाई लामा

(d) वोलोदिमीर जेलेंस्की

Ans- d

Q2. 64वां रेमन मैग्सेसे पुरस्कार, 2022 किसे दिया गया?

(a) सोथियारा छिम (कंबोडियाई मनोचिकित्सक)

(b) तदाशी हतोरी (जापानी नेत्र रोग विशेषज्ञ)

(c) बर्नाडेट मैड्रिड (फिलीपीन के बाल रोग विशेषज्ञ)

(d) गैरी बेनचेधि (फ्रांसीसी पर्यावरण कार्यकर्ता)

(e) उपरोक्त सभी

Ans- e

Q3. UNESCO शांति पुरस्कार 2022 किसे दिया गया?

(a) राजेंद्र सिंह

(b) एंजेला मर्केल

(c) चारुदत्त मिश्रा

(d) आनंद पाटिल

Ans- b 

Q4. 57 वां ज्ञानपीठ पुरस्कार 2022 किसे दिया गया?

(a) दामोदर मौउजो

(b) नीलमणि फूकन

(c) रामदरश मिश्र

(d) None

Ans- a 

Q5. अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2022 किसे दिया गया?

(a) प्रोफेसर रामदरश मिश्र

(b) गीतांजलि श्री

(c) प्रोफेसर संदीप शर्मा

(d) नीलमणि फूकन

Ans- b

Q6. किस प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार को सरस्वती सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया?

(A) प्रोफेसर रामदरश मिश्र

(B) प्रोफेसर संजय सिंह

(C) प्रोफेसर संदीप शर्मा

(D) प्रोफेसर संकेत सिंह

Ans- A

Q7. 2022 में 31 वां व्यास सम्मान 2021 के लिए किसे दिया गया?

(a) डॉ. असगर वजाहत

(b) राजेंद्र सिंह

(c) चारुदत्त मिश्रा

(d) None

Ans- a

Q8. अंतर्राष्ट्रीय गांधी पुरस्कार 2021′ (व्यक्तिगत श्रेणी) में किसे दिया गया है?

(a) डॉ. जी. पी. तलवार

(b) डॉ. एम. डी. गुप्ते

(c) डॉ. भूषण कुमार

(d) डॉ. अतुल शाह

Ans- c

Q9. लोकमत संसदीय पुरस्कार 2022 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया?

(a) एके एंटनी (कांग्रेस के)

(b) भर्तृहरि महताब (बीजू जनता दल के)

(c) डेरेक ओ ब्रायन

(d) (a) एवं (b) दोनों

Ans- d 

Q10. 31 वें जीडी बिड़ला पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया?

(a) राजीव मेहता

(d) डॉ. के. सिवान

(c) प्रोफेसर नारायण प्रधान

(d) None

Ans- c

Q11. पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2022 किसे प्रदान किया गया है?

(a) सोनू निगम

(b) अनुपम खेर

(c) विवेक अग्निहोत्री

(d) नरेंद्र मोदी

Ans- d

Q12. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने किसे प्रतिष्ठित ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, 2021 प्रदान किया?

(a) रॉबर्ट बुलर्ड

(b) जोन कार्लिंग

(c) सर डेविड एटनबरो

(d) सुनीता नारायण

Ans- c

Q13. 2022 में किस भारतीय को ‘व्हिटले गोल्ड पुरस्कार’ प्रदान किया ?

(a) नुक्लू फोम

(b) राजेंद्र सिंह

(c) चारुदत्त मिश्रा

(d) आनंद पाटिल

Ans- c

Q14. प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार 2022 किसे दिया गया?

(a) देईबेदो फ्रांसिस केरे

(b) जीन फिलिप वासल

(c) ऐनी लैकेटॉन

(d) अराता इसोजाकी

Ans- a

Q15. एबेल पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया?

(a) डेनिस पार्नेल सुलिवन

(b) एस. आर. श्रीनिवास वर्धन

(c) लास्जलो लोवास्ज

(d) एवी विजडर्सन

Ans- a 

Read more:

UPSSSC PET Modal Paper: PET परीक्षा में केवल 1 दिन का समय शेष, एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व इन जरूरी सवालों पर नजरें जरूर डालें

UPSSSC PET GK/GS Quiz: 2 दिन बाद होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में जीके जीएस के ऐसे सवाल बढ़ाएंगे, आपका स्कोर!

Exit mobile version