UPSSSC PET Modal Paper: PET परीक्षा में केवल 1 दिन का समय शेष, एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व इन जरूरी सवालों पर नजरें जरूर डालें

Spread the love

UPSSSC PET Modal Paper 2022: 15 व 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा, उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन द्वारा आयोजित की जानी है। प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में इस वर्ष लाखों अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं अतः परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की संख्या से 30 लाख के करीब है, लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है। अगर आप भी इस परीक्षा के लिए अपनी अंतिम तैयारी कर रहे हैं  इस लेख में यूपी पीईटी परीक्षा पर आधारित 15 सवालों का मॉडल पेपर दिया गया है, जिससे आप परीक्षा के लिए अपनी बेहतर तैयारी कर सकेंगे। अतः अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि लेख में दिए गए प्रश्नों (UPSSSC PET Modal Paper 2022

) को परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ें ताकि बेहतर परिणाम अर्जित किए जा सकते। 

Read More: UPSSSC PET Exam 2022: यूपी में बाढ़ हुई विकराल, PET परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की अभ्यर्थी कर रहे हैं मांग

परीक्षा में पूछे जाने वाले बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!—UPSSSC PET exam 2022 model test paper

1. भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नामित किया गया है?

(a) राजीव कुमार

(b) अशोक झा

(c) दीपक मिश्रा 

(d) अंजली शर्मा

Ans- a 

2. भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और आवास • और शहरी मामलों के मंत्री कौन है?

(a) हरदीप सिंह पुरी

(b) निर्मला सीतारमण

(c) वीरेन्द्र कुमार

(d) मनसुख मंडाविया

Ans- a 

3. भारत के 15वें राष्ट्रपति कौन बने हैं? 

(a) रामनाथ कोविंद

(b) यशवंत सिन्हा 

(c) द्रुपदी मुर्मू

(d) अभिजीत दास

Ans- c

4. पारम्परिक भैंसों की रेस ‘कम्बाला पर्व’ किस राज्य में मनाया गया है?

(a) कर्नाटक

(b) उत्तर प्रदेश

(c) झारखण्ड

(d) आन्ध्र प्रदेश

Ans- a 

5. प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 1 जनवरी

(b) 31 दिसम्बर

(c) 25 नवम्बर

(d) 9 जनवरी

Ans- d

6. विश्व सामाजिक न्याय दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 20 फरवरी

(b) 23 जनवरी

(c) 29 जनवरी

(d) 31 जनवरी

Ans- a 

7. ‘बोहाग बिहू पर्व’ किस राज्य में मनाया गया है? 

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश

(c) असम

(d) उत्तराखण्ड

Ans- c  

8. अंडमान निकोबार के ‘रॉस द्वीप’ का नाम बदलकर क्या रखा गया है?

(a) नेहरू द्वीप

(b) मोदी द्वीप

(c) कलाम द्वीप

(d) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

Ans- d 

9. उत्तर प्रदेश में यूरेनियम कहाँ उपलब्ध है?

(a) ललितपुर

(b) महाराजगंज

(c) इटावा

(d) पीलीभीत

 Ans- a 

10. निम्नलिखित में से राज्यों के किस युग्म को लोकसभा में समान सीटें प्राप्त हैं? 

(a) पंजाब और असम

(b) गुजरात तथा राजस्थान 

(c) म.प्र. और तमिलनाडु

(d) आन्ध्र प्रदेश तथा राजस्थान

Ans- d

11. ‘मड़ई त्योहार’ किस राज्य में मनाया गया है?

(a) उत्तराखण्ड

(b) गुजरात

(c) केरल

(d) छत्तीसगढ़

Ans- d 

12. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र कौन-सा है?

(a) तराई क्षेत्र

(b) पश्चिमी गंगा का मैदान

(c) पूर्वी गंगा का मैदान 

(d) मध्य गंगा का मैदान 

Ans- a

13. राष्ट्रीय खेल विकास कोष केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष  …………. में स्थापित किया गया था।

(a) 1997

(b) 1998

(c) 1996

(d) 1999

Ans- b 

14. उत्तर प्रदेश में प्रथम निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क कहाँ स्थापित किया गया था?

(a) नोएडा में

(b) वृहत नोएडा में 

(c) आगरा में

(d) मुरादाबाद में

Ans- b 

15. प्रदेश में पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने पर वर्षा की मात्रा सामान्यतः

(a) बढ़ती जाती है। 

(b) कम हो जाती है 

(c) कोई अन्तर नहीं आता 

(d) पहले घटती है फिर बढ़ती है।

Ans- b 

Read more:

UPSSSC PET GK/GS Quiz: 2 दिन बाद होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में जीके जीएस के ऐसे सवाल बढ़ाएंगे, आपका स्कोर!

UPSSSC PET 2022: अंतिम क्षणों के महत्वपूर्ण सवाल, जो परीक्षा में दिला सकते है अच्छे अंक, पढ़ें करेंट अफेयर्स के 15 ज़रूरी प्रश्न


Spread the love

Leave a Comment