Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> UPSSSC PET Science: 3 सप्ताह बाद होगी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा, सफलता पाने के लिए सामान्य विज्ञान के यह जरूरी सवाल, रट लीजिए!

UPSSSC PET Science: 3 सप्ताह बाद होगी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा, सफलता पाने के लिए सामान्य विज्ञान के यह जरूरी सवाल, रट लीजिए!

UPSSSC PET For General Science MCQ Test: उत्तर प्रदेश के सरकारी विभाग में समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अनिवार्य प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET-2022) आगामी माह में आयोजित की जाएगी जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा 15 और 16 अक्टूबर को होगा जिसमें लाखों युवा प्रदेश के सरकारी विभाग में अपनी नौकरी पक्की करने का सपना लिए शामिल होंगे. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां हम सामान्य विज्ञान (Science) के ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो एग्जाम पैटर्न पर आधारित हैं इसलिए इनका अभ्यास एक बार जरूर कर लें.

सामान्य विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—UPSSSC PET Exam General science MCQ Test

1. एक इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है –

(a) -1.6×10-19 कूलॉम

(b) + 1.6×10 -19 कूलॉम

(c) -1.6×10+19 कूलॉम

(d) +1.6×10-19 कूलॉम

Ans- a 

2. एल्युमिनियम परमाणु में इलेक्ट्रॉनों का सही वितरण कौन-सा है?

(a) 2,8,2 

(b) 2,8,3

(c) 8,2,3 

(d) 2,3,8

Ans- b 

3. ……………. तरल अवस्था में पायी जाने वाली अधातु है।

(a) हीलियम 

(b) कैल्शियम

(c) पारा

(d) ब्रोमीन

Ans- d

4. एक पारसेक निम्नलिखित में से किसके बराबर है?

(a) 3.38 प्रकाश वर्ष

(b) 3.18 प्रकाश वर्ष

(c) 3.33 प्रकाश वर्ष

(d) 3.26 प्रकाश वर्ष

Ans- d 

5. भार में एस. आई. इकाई क्या है –

(a) किलोग्राम

(b) न्यूटन

(c) ग्राम

(d) डाईन

Ans- b 

6. निम्नलिखित में कौन सा माइक सुमेलित नही है ?

(a) डेसीबल – ध्वनि की प्रबलता की इकाई 

(b) अश्वशक्ति – शक्ति की इकाई

(c) समुद्री मील – नौ संचालन में दूरी की इकाई 

(d) डॉबसन – ऊष्मा की इकाई

Ans- d 

7. विस्थापन की परिवर्तन की दर को ……….. कहा जाता है।

(a) दूरी

(b) वेग

(c) गति

(d) त्वरण

Ans- b 

8. झूले पर बैठे लड़के की गति होती है –

(a) एक समान

(b) वृत्तीय

(c) असमान

(d) आवर्ती

Ans- d 

9. राकेट ………….के सिद्धांत पर कार्य करता है –

(a) ऊर्जा संरक्षण 

(b) बनौली प्रमेय

(c) एवोगाद्रो परिकल्पना

(d) संवेग संरक्षण

Ans- d 

10. किसी पिंड का गतिज ऊर्जा चार गुनी हो गई है। इसके नए संवेग का मान हो जाएगा ?

(a) प्रारम्भिक मान से चार गुना 

(b) प्रारम्भिक मान से तीन गुना

(c) प्रारम्भिक मान से दो गुना 

(d) अपरिवर्तित रहता है।

Ans- c 

11. रेटिंग की प्रक्रिया किस रेशे के निर्माण में उपयोगी है?

(a) रेशम

(b) नायलॉन

(c) रेयॉन

(d) कैपोक

Ans- c 

12. कपास का बहुलक है –

(a) सेलुलोज

(b) रेयॉन

(c) ग्लूकोज

(d) फ्रक्टोज

Ans- a 

13. एक लेंस जिसकी पावर+2D है, की फोकस दूरी होगी?

(a) 40 सेमी

(b) 50 मी.

(c) 50 सेमी

(d) 40 मी.

Ans- c 

14. बुझा चुना का रासायनिक सूत्र होता है –

(a) MgSO4

(b) CaCO3 

(c) Ca(OH)2

(d) CaCl2

Ans- c 

15. निम्नलिखित में से कौन सा विषमांगी मिश्रण है –

(a) स्टेनलेस स्टील 

(b) ब्रास (पीतल) 

(c) चीनी और जल का मिश्रण 

(d) नदी का गंदा मटमैला पानी

Ans- d 

Read more:

UPSSSC PET Science MCQ: सामान्य विज्ञान के ऐसे प्रश्न जो प्रारंभिक परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

UPSSSC PET 2022: न्यूटन के नियमो पर आधारित सवाल, जो परीक्षा में हमेशा पूछे जाते है, क्या आप जानते है इनके जबाब?

Exit mobile version