UPSSSC PET Science MCQ: सामान्य विज्ञान के ऐसे प्रश्न जो प्रारंभिक परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

Spread the love

General Science MCQ for UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश में ग्रुप ‘C’ लेवल के पदों पर नियुक्ति हेतु अनिवार्य प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा, जिसमें सरकारी नौकरी पाने का सपना लिए लाखों युवा सम्मिलित होंगे यूपी एसएससी के द्वारा एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.

यदि आप भी परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के पैटर्न के अनुसार नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट लेकर आ रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम ‘सामान्य विज्ञान’ के (General Science MCQ for UPSSSC PET 2022) कुछ बेहद रोचक और चुनिंदा प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अध्ययन आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

Read More: UPSSSC PET Science Model MCQ: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के आयोजन का समय बेहद करीब, विज्ञान के ऐसे ही सवाल दिलाएंगे परीक्षा में सफलता, अभी पढ़ें!

विज्ञान के इन सवालों के साथ करें, आगामी यूपी PET परीक्षा की बेहतर तैयारी—UP PET Exam 2022 Science Model MCQ Question

1. क्लोरीन की परमाणु संख्या है

The atomic number of chlorine is

(a) 7

(b) 9 

(c) 11

(d) 17

Ans- d

2.  हैलोजन तत्व है –

The halogen element is –

(a) Na, K, Rb, Cs, Fr 

(b) F, Cl, Br, I, At

(c) Be, Mg, Ca, Sr, Ba

(d) He, Ne, Ar, Kr, Xe

Ans- b 

3. हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रियाशील है –

The most reactive among halogens is –

(a) फ्लोरीन

(b) क्लोरीन 

(c) ब्रोमीन

(d) आयोडीन

Ans-a  

4. निम्न में से किस गैस को अश्रु गैस की तरह काम में लेते हैं? 

Which of the following gases are used as tear gas?

(a) H₂

(b) SO₂

(c) N₂ 

(d) Cl₂

Ans- d 

5. निम्नलिखित में से कौन सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में पाया जाता है?

 Which of the following is found in solid state at normal temperature?

(a) क्लोरीन

(b) ब्रोमीन 

(c) आयोडीन

(d) फ्लोरीन

Ans- c 

6. किस हैलोजन सदस्य का उपयोग कीटाणुनाशक के रूप में होता है? 

Which halogen member is used as a disinfectant?

(a) फ्लोरीन

(b) क्लोरीन 

(c) ब्रोमीन

(d) आयोडीन

Ans- b 

7. सर्वाधिक इस्तेमाल में आने वाले विरंजन अभिकर्मक क्या है?

 What is the most frequently used bleaching reagent?

(a) एल्कोहल

(b) क्लोरीन

(c) सोडियम क्लोराइड 

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Ans- b 

8. तरल अवस्था में पायी जानी  वाली अधातु है 

The non-metals found in the liquid state are

(a) ब्रोमीन

(b) नाइट्रोजन 

(c) फ्लुओरीन 

(d) क्लोरीन

Ans- a 

9. हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल काँच की बोतल में नहीं रखा जाता है क्योंकि यह अभिक्रिया करता है / Hydrofluoric acid is not stored in a glass bottle because it reacts with

(a) दृश्य प्रकाश से / visible light

(b) काँच की सोडियम ऑक्साइड से / from glass sodium oxide 

(c) काँच की ऐल्युमिनियम ऑक्साइड से / aluminum oxide of glass

(d) काँच की सिलिकॉन डाइऑक्साइड से / glass silicon dioxide

Ans- d 

10. थॉयराइड के दूषित कार्यफलन को दूर करने के लिय आयोडीनीकृत नमक साधारणतया निम्नलिखित में से किस रूप में दिया जाता है? 

lodized salt is usually given in which of the following forms to remove the contaminated performance of the thyroid?

(a) पोटैशियम आयोडेट 

(b) सोडियम आयोडेट

(c) मैग्नीशियम आयोडेट 

(d) पोटैशियम आयोडाइड

Ans- d

11. समुद्री खरपतवार निम्नलिखित में से किसका महत्वपूर्ण स्त्रोत है?

 Sea weed is an important source of which of the following ?

(a) गंधक का 

(b) क्लोरीन का

(c) ब्रोमीन का

(d) आयोडीन का

Ans- d 

12. ग्लास किसमें घुलनशील होता है? 

What is glass soluble in? 

(a) H₂SO4

(b) HCIO4 

(c) HNO3

(d) HF

Ans- d 

13.  मानव आमाशय में पाया जाने वाला अम्ल है

The acid found in human stomach is

(a) HCL

(b) HBr

(c) HI

(d) HF

Ans- a

14. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक अन्य नाम है 

Another name for hydrochloric acid is 

(a) गैलिक अम्ल ( mallaic acid ) 

(b) पिक्रिक अम्ल (picric acid)

(c) म्यूरिएटिक अम्ल (muriatic acid) 

(d) क्लोरिक अम्ल ( chloric acid)

Ans- c 

15. भू-पर्पटी में सबसे कम मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है 

The lowest element found in the earth’s crust is

(a) मैंगनीज

(b) क्लोरीन

(c) एस्टैटीन 

(d) मैग्नीशियम

Ans- c 

Read more:

UPSSSC PET 2022: 37 लाख अभ्यर्थियों के बीच होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा, यहां जाने! विज्ञान से पूछे जाने वाले सवालों का स्तर

UPSSSC PET 2022: न्यूटन के नियमो पर आधारित सवाल, जो परीक्षा में हमेशा पूछे जाते है, क्या आप जानते है इनके जबाब?


Spread the love

Leave a Comment