UPSSSC PET Geography Practice Set 1: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में ‘भारत के भूगोल’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों का पैटर्न, यहां जानिए!

Indian Geography Question for UP PET: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड (UPSSSC) के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन अब कुछ ही सप्ताह बाद यानी 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा. जिसमें लाखों युवा प्रदेश की सरकारी विभाग में नौकरी पाने के लिए शामिल होंगे. अब यदि परीक्षा के पैटर्न की बात की जाए तो इसमें 15 अलग-अलग विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 2 घंटे की समय अवधि दी जाएगी. जिसकी तैयारी अभ्यर्थियों को मॉक टेस्ट प्रैक्टिस सेट लगाकर अभी से शुरू कर देनी चाहिए ताकि अंक हासिल किए जा सके इस आर्टिकल में ‘भारत के भूगोल’ से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ रोचक और बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको एक एक बार अवश्य करना चाहिए.

Read more: UPSSSC PET Indian Geography: PET परीक्षा में पूछे जाएंगे भारत के ‘पर्वत और पठार’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

भूगोल के ऐसे ही प्रश्न उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े—Indian geography model MCQ for UPSSSC PET exam 2022

1. पनामा नहर जोड़ती है –

(a) प्रशान्त महासागर – हिन्दमहासागर

(b) पशान्त महासागर आर्कटिक 

(c) प्रशान्त महासागर कैरेबियन सागर

(d) कोई नहीं

Ans- c

2. इनमें न्यूजीलैण्ड की राजधानी है –

(a) रैक्याविक

(b) वेलिंगटन

(c) वॉशिंगटन

(d) साण्टियांगो

Ans- b 

3. बोफोर्ट सागर का सम्बन्ध है –

(a) अटलांटिक

(b) प्रशान्त

(c) हिन्दमहासागर 

(d) आर्कटिक महासागर

Ans-  d 

4. इनमें से किस नदी द्वारा संसार का सबसे बड़ा कैनियन ग्राण्ड कैनियन बनाया गया है ?

(a) मैकन्जी

(b) मेकांग

(c) ओब 

(d) कोलोरेडो नदी

Ans- d 

5. इनमें किसे कहवा पत्तन कहा जाता है ?

(a) साओपोलो

(b) सैण्टोस

(c) रियोडी जेनेरियो 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

6. केप ऑफ हार्न का सम्बन्ध है –

(a) यूरोप

(b) अफ्रीका

(c) द. अमेरिका

(d) उ. अमेरिका

Ans- c

7. केप ऑफ यार्क का सम्बन्ध है।

(a) यूरोप

(b) आस्ट्रेलिया

(c) अफ्रीका

(d) एशिया

Ans- b 

8. इन द्वीपों का उत्तर से दक्षिण क्रम बताइए –

a) शिकोकू

b) होशु

c) होकैडो

d) क्यूशु

कूट :

(a) a,b, c, d

(b) c, b, a, d

(c) b, a, d, c 

(d) c, a, b, d

Ans- b 

9. स्कैण्डिनेवियन प्रायद्वीप का सम्बन्ध है ?

(a) एशिया

(b) अफ्रीका

(c) यूरोप

(d) आस्ट्रेलिया

Ans- c 

10. राटरडम बन्दरगाह किस नदी के मुहाने पर स्थित है।

(a) डेन्यूब

(b) राइन

(c) ओब

(d) येनिसे 

Ans- b

11. इनमें से कौन-सा कालासागर के साथ सीमा नहीं बनाता है ?

(a) रूस

(b) रूमानिया

(c) यूकेन

(d) म्यान्मार

Ans- d

12.रूम सागर का दूसरा नाम है –

(a) लाल सागर

(b) बाल्टिक सागर

(c) सफेद सागर

(d) भूमध्य सागर

Ans- d 

13. कोलाप्रायद्वीप का सम्बन्ध किस देश से है –

(a) श्रीलंका

(b) मालदीव

(c) रूस

(d) यूक्रेन

Ans- c 

14. इनमें से कौन-सा बन्दरगाह ध्रुवीय क्षेत्रों में रहने के बावजूद भी वर्ष भर आयात निर्यात के लिए खुला होता है ?

(a) राटरडम

(b) मुर्मुहंक

(c) कोलोन 

(d) न्यूयार्क

Ans- b 

15. उद्गार की तीव्रता के आधार पर ज्वालामुखी के प्रकार

(a) 2

(b) 3 

(c) 4

(d) 5

Ans- 2 

Read more:

UPSSSC PET 2022 Geography: भारत के प्रमुख ‘खनिज संसाधन’ से पूछे जाने वाले संभावित सवालों को परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ ले

UPSSSC PET EXAM 2022: PET परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित भारत के पड़ोसी देशों से पूछे जाने वाले 15 संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में भूगोल से जुड़े कुछ (Indian Geography Question for UP PET) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है, परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े (Click here to Join)

Leave a Comment