CUET UG Exam 2022: एनटीए नें दिया एक और मौका, सीयूईटी स्नातक के फॉर्म में 15 सितंबर तक करा सकते हैं संशोधन 

Spread the love

CUET UG Exam 2022 Correction Window : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए नें अभ्यर्थियों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, स्नातक (CUET UG) के आवेदन पत्र में सुधार का एक और अवसर दिया है। अब अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में संशोधन करा सकते हैं। एनटीए द्वारा संशोधन कराने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है। जो अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में संशोधन कराना चाहते हैं, वे सीयूईटी स्नातक की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से संशोधन करा सकते हैं। 

आपको बता दें, एनटीए द्वारा सीयूईटी स्नातक की परीक्षाएँ सम्पन्न कराई जा चुकी हैं। यह परीक्षाएँ कुल छः चरणों में आयोजित कराई है थी। इस परीक्षा की अस्थायी आन्सर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। अब जल्द ही एनटीए द्वारा इस परीक्षा का रिज़ल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। 

Read More: CTET Exam 202: गणित में इस तरह के सवालों का कर लें अभ्यास, शिक्षक पात्रता में हासिल कर पाएंगे शानदार स्कोर!

इन जानकारियों में करा सकते हैं संशोधन– Correction in CUET UG Application 

आपको बता दें, एनटीए द्वारा संशोधन के लिए सीमा निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी केवल कुछ चुनिन्दा जानकारियों में ही संशोधन करा सकते हैं। अभ्यर्थी केवल 15 सितंबर 2022 (प्रातः 10 बजे तक) ही संशोधन करा सकते हैं। एनटीए द्वारा जिन जानकारियों में संशोधन की छूट दी गई है, उनका विवरण नीचे दिया गया है- 

  • किसी एक के नाम में (अभ्यर्थी का नाम, माता का नाम, पिता का नाम)
  • जन्मतिथि (Date of Birth) 
  • लिंग (Gender)
  • श्रेणी (Category)
  • विकलांगता (PwBD)
  • चयनित विश्वविद्यालयों (Choice of Universities) 

बता दें, संशोधन कराने के लिए अभ्यर्थियों को उपयुक्त आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क जमा न करने की स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा किए गए संशोधन को अमान्य घोषित कर दिया जाएगा। एक बार जमा किए जा चुके आवेदन शुल्क को किसी भी परिस्थिति में वापिस नहीं किया जाएगा।

READ MORE:

CTET Exam 2022: सीटेट परीक्षा में ‘संस्कृत पेडगॉजी’ से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जाते हैं, परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ें!


Spread the love

Leave a Comment