Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> UPSSSC PET Science: विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल कर, जाने! उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का स्तर

UPSSSC PET Science: विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल कर, जाने! उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का स्तर

UPSSSC PET Science MCQ Test: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की तैयारी करते हैं। प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाने वाली पीईटी परीक्षा इस वर्ष दूसरी बार आयोजित की जा रही है जो कि अक्टूबर माह की 15 व 16 तारीख को आयोजित की जाएगी। पिछले साल के मुताबिक इस साल अभ्यर्थियों ने रिकॉर्ड तोड़ आवेदन दिए हैं इस वर्ष आवेदकों की संख्या 37 लाख के करीब है जबकि पिछले साल 2021 मे आवेदकों की संख्या 26 लाख के करीब ही थी।

Read More: UPSSSC PET Science: विज्ञान के इन बेसिक लेवल के सवालों को सॉल्व कर, चेक! करें अपनी PET परीक्षा की तैयारी

आवेदकों की संख्या को देखते हुए अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है, ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे एक कठोर नीति के साथ अपनी पढ़ाई पर जोर दें। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस लेख में हमने विज्ञान( UPSSSC PET Science MCQ Test) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न सांझा किए हैं जो कि अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम अंक दिलाने में काफी सहयोगी सिद्ध होंगे।अतः इन सवालों को आप परीक्षा में सम्मिलित होने से कोई एक नजर अवश्य पढ़ें

प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा मे पूछे जाएंगे विज्ञान के ऐसे सवाल, अवश्य पढे- Science Related Important MCQ Test For UPSSSC PET Exam 2022

1. प्रकाश संश्लेषण किसमें होता है ? / Photosynthesis takes place in

(A) पेड़ों की जड़ों में / in the roots of trees

(B) पेड़ों के तने में / in the trunk of trees

(C) फलों में  / in fruits

(D) पेड़ों की पत्तियों में / in the leaves of trees

Ans- D

2. निम्नलिखित पादप अंगों में से कौन-सा अंग श्वसन अंग है / Which of the following plant organs is a respiratory organ?

(A) फूल / flowers

(B) पत्ती / leaf

(C) जड़  / Root

(D) इनमें से कोई नहीं / none of these

Ans- B

3. इनमें से किसमें ऊर्जा का उत्पादन होता है /  In which of the following is energy produced?

(A) श्वसन में / in respiration 

(B) प्रकाश संश्लेषण में  / photosynthesis

(C) रसारोहण में / Rasarohan

(D) इनमें से किसी में नहीं / none of these

Ans- A 

4. कहाँ पाचन एवं श्वसन मार्ग एक दूसरे को अतिक्रम करता है /  Where do the digestive and respiratory tracts overlap each other?

(A) स्वरयंत्र में / in the larynx

(B) श्वासनली में / in the trachea

(C) ग्रसनी में / in the pharynx 

(D) भोजन नलिका में / in the food pipe

Ans- C 

5. मानव शरीर के किस अंग में रुधिर ऑक्सीजन युक्त होता है / In which part of the human body the blood is oxygenated?

(A) बायाँ अलिंद  / left atrium

(B) फेफड़ा / Lung 

(C) दायाँ अलिंद / right atrium

(D) फुप्फुस धमनी / pulmonary artery

Ans- A 

6. फेफड़ों की कुल वायु क्षमता होती है – / The total air capacity of the lungs is –

(A) 2 से 3 लिटर / 2 to 3 liters

(B) 6 से 8 लिटर / 6 to 8 liters 

(C) 4.5 से 5 लिटर / 4.5 to 5 liters

(D) इनमें से कोई नहीं / none of these

Ans- C

7. दीर्घकालीन कठिन परिश्रम के पश्चात मांसपेशियों में होने वाली थकान किस कारण से अनुभव होती है / Fatigue in the muscles after prolonged hard work is experienced due to

(A) ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी / lack of oxygen supply 

(B) मांसपेशियों के तन्तुओं में अल्प क्षति  / minor damage to muscle fibers

(C) ग्लूकोज का अवक्षय (Depletion) / Depletion of glucose

(D) लैक्टिक ऐसिड का निर्माण / Formation of lactic acid 

Ans- D

8. कौनसा वायवीय एवं अवायवीय श्वसन में समान है / Which is the same in aerobic and anaerobic respiration?

(A) समान अवस्तर / same layer 

(B) ग्लाइकोलिसिस / Glycolysis

(C) पाइरुविक अम्ल  / pyruvic acid

(D) उपर्युक्त सभी / All of the above

Ans- B

9. ‘काकरोच जल में जीवित नहीं रह सकता क्योंकि उसका श्वसन अंग है / Cockroach cannot survive in water because its respiratory organ is

(A) क्लोम (गिल) / Clome (Gill)

(B) वातक (ट्रेकिया) / Vatak (trachea)

(C) पुसत फुप्फुस / Pusat lungs

(D) फुप्फुस कोश / pulmonary care

Ans- B 

10. जलचरों में भूचरों की अपेक्षा श्वसन क्रिया तीव्रगति से होती देखी जाती है। इसका कारण हो सकता है / Respiration is seen in aquatic animals at a faster rate than in earthworms. may be the reason

(A) जल में वायु की अपेक्षा अधिक ऑक्सीजन की मात्रा का घुला होना / dissolving amount of oxygen in water more than in air

(B) वायु में जल की अपेक्षा अधिक ऑक्सीजन की मात्रा का घुला होना / dissolving the amount of oxygen in the air more than that of water 

(C) जलचरों में गलफड़ों की उपस्थिति / presence of gills in aquatic animals 

(D) जल में घुली ऑक्सीजन की मात्रा का, वायु में घुली ऑक्सीजन की मात्रा की अपेक्षा कम होना / the amount of dissolved oxygen in water is less than the amount of dissolved oxygen in the air

Ans- A 

11. एटीपी है – /  ATP is –

(A) एक एन्ज़ाइम जिसके द्वारा ऑक्सीकरण होता है  / an enzyme by which oxidation takes place

(B) एक हॉर्मोन  / a hormone

(C) उच्च ऊर्जा सहित फॉस्फेट बन्ध का एक अणु / a molecule with high energy phosphate bond

(D) एक प्रोटीन / a protein

Ans- C 

12. किस अवस्था में एरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटेलिस रोग गर्भपात कर सकता है / In which stage Erythroblastosis fetalis disease can cause miscarriage?

(A) Rh पति तथा Rh पत्नी  / Rh-husband and Rh-wife

(B) Rh – पति तथा Rh + पली / Rh-husband and Rh+ parent

(C) Rh + पति तथा Rh पत्नी / Rh+ husband and Rh- wife 

(D) Rh + पति तथा Rh पत्नी / Rh+ husband and Rh+ wife 

Ans- C

13. विलियम हार्वे किसकी खोज के लिए प्रसिद्ध है / What is William Harvey famous for?

(A) श्वसन  / Respiration

(B) रक्त स्पंदन / blood pulsation 

(C) रक्त परिसंचरण / blood circulation

(D) पाचन / Digestion

Ans- C 

14. AB रुधिर वर्ग के व्यक्ति का रुधिर दिया जा सकता है-

 Blood of a person of blood group AB can be given –

(A) A को

(B) B को 

(C) AB को

(D) O को

Ans- C 

15.  हीमोग्लोबिन (Haemoglobin) में कौन-सी धातु होती है? 

Which metal is present in hemoglobin?

(A) Cu+

(B) Mg+

(C) Fe+2

(D) Zn+

Ans- C

Read More:

UPSSSC PET 2022 Science GK: सामान्य विज्ञान में पूछे जाएंगे मानव मस्तिष्क से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, उत्तर प्रदेश PET परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए, जरूर पढ़ें!

Exit mobile version