UPSSSC PET Science: विज्ञान के इन बेसिक लेवल के सवालों को सॉल्व कर, चेक! करें अपनी PET परीक्षा की तैयारी

Spread the love

General Science Expected Question for UPSSSC PET: 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के लिए शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। अभ्यर्थियों  के पास परीक्षा के लिए 3 सप्ताह से भी कम का समय  शेष है, ऐसे में पृथ्वी को चाहिए कि परीक्षा में उच्चतम अंक हासिल करने के लिए वे महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ  अपनी तैयारी करें। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने  परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सामान्य विज्ञान से जुड़े बेहद ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को साझा किया है जिनकी सहायता से अभ्यर्थी परीक्षा में एक बेहतर तैयारी के साथ सम्मिलित  हो सकेंगे। अगर आप भी  प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो लेख में दिए गए  इन प्रश्नों  का अभ्यास परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य कर ले।

आपको बता दें कि PET परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष कराया जाता है जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप ‘सी’ लेवल के पदों हेतु आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच की जाती है। अतः पीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

सामान्य विज्ञान के ऐसे ही सवाल आपको प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में देखने को मिलेंगे, अभी पढ़े —general science expected question for UPSSSC PET exam 2022

1. कवक में अधिक मात्रा होता है:

(a) कार्बोहाइड्रेट

(b) वसा

(c) प्रोटीन

(d) विटामिन

Ans- a 

2. अनावृतबीजी पौधों का लक्षण है –

(a) जननाग पुष्पों में होते हैं। 

(b) इनके बीज नग्न होते हैं। 

(c) इनके फल उत्पन्न होते हैं। 

(d) इनमें परागण कीटों द्वारा होता है।

Ans- b

3. एकबीजपत्री पौधा है –

(a) धान

(b) सरसों

(c) मटर

(d) गोभी

Ans- a 

4. सरलतम संरचना वाले पौधे हैं:

(a) कवक

(b) शैवाल

(c) जीवाणु

(d) ब्रायोफाइट

Ans- c 

5. चक्का बनाने के लिए रूधिर में आवश्यकता है: 

(a) सोडियम कार्बोहाड्रेट

(b) सोडियम ऑक्सीजन

(c) पोटैशियम

(d) थ्रोम्बिन

Ans- d

6. एक मनुष्य का रूधिर वर्ग ‘0’ है, उसे रूधिर दिया सकता है।

(a) ‘O’ वर्ग का 

(b) “A”वर्ग का

(c) “AB” वर्ग का

(d) सभी वर्गों का

Ans- a 

7. कोशिका भित्ति सेलुलोज की नहीं होती है:

(a) कवक

(b) शैवाल में

(c) ब्रायोफाइट में 

(d) आवृतबीजी में

Ans- a 

8. जीवन का भौतिक आधार है:

(a) केन्द्रक

(b) जल

(c) जीवद्रव्य

(d) खनिज लवण

Ans- c 

9. निम्नलिखित में से कौन सा कोशिकांग प्रकाश संश्लेषण के लिए अनिवार्य घटक है:

(a) गॉल्जिकाय

(b) लाइसोसोम

(c) हरित लवक 

(d) माइटोकॉण्ड्रिया

Ans- c

10. जन्तु कोशिका में उपस्थित नहीं है:

(a) प्लाज्मा झिल्ली 

(b) कोशिका भित्ति

(c) कोशिका-द्रव्य

(d) केन्द्रक

Ans- b

11. कोशिका की सभी उपापचयी क्रियाओं को नियन्त्रित करता है:

(a) केन्द्रक

(b) राइबोसोम 

(c) गॉल्जीकाय

(d) लवक

Ans- a 

12. जिस जीव की कोशिकाओं में तारककाय होता है:

(a) प्याज

(b) आलू

(c) बैंगन

(d) मेंढक

Ans- d 

13. सूर्य से प्राप्त प्रकाश से हरे पौधे कार्बनिक भोजन बनाते हैं: ? इसलिए इन्हे कहते हैं:

(a) उपभोक्ता

(b) उत्पादक

(c) अपघटक

(d) उक्त में से कोई नहीं

Ans- b

14. निम्नलिखित में कौन सा पौधा वायुमण्डल की नाइट्रोजन का स्थिरीकरण नहीं कर सकता है:

(a) सेम

(b) मटर

(c) चना 

(d) भिण्डी 

Ans- d

15. खाद्य श्रृंखला में प्रथम है:

(a) शाकाहारी जन्तु

(b) कीटभक्षी पौधे

(c) पौधे

(d) पौधे, कीटभक्षी पौधे

Ans- d 

Read more:

UPSSSC PET Science Model Test Paper 3: कुछ ही सप्ताह बाद आयोजित होगी यूपी PET परीक्षा, सामान्य विज्ञान के इन सवालों से, चेक! करें कितनी है आपकी तैयारी

UPSSSC PET 2022 Science GK: सामान्य विज्ञान में पूछे जाएंगे मानव मस्तिष्क से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, उत्तर प्रदेश PET परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए, जरूर पढ़ें!


Spread the love

Leave a Comment