Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET SCORING TOPICS: परीक्षा में है अब दो माह से भी कम समय, करेंट अफेयर्स के कौन से टॉपिक दिलाएँगे परीक्षा में अधिक अंक, यहाँ जानें 

Spread the love

UPSSSC PET SCORING TOPICS: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) की परीक्षा 18 सितंबर 2022 को आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा में अब 2 माह से भी कम समय बचा है। चूँकि परीक्षा के लिए अब अधिक समय नहीं है, इतने कम समय में अभ्यर्थियों के लिए सभी टॉपिक्स को कवर कर पाना कठिन होगा। अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है, कि वे सभी विषयों के महत्वपूर्ण टोपिकों की तैयारी पहले करलें, जिनसे परीक्षा में अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं। 

इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अवश्य ही ये जानने के लिए इच्छुक होंगे, कि परीक्षा में किन टॉपिक से अधिक प्रश्न पुछे जाते हैं। अभ्यर्थियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आज करेंट अफेयर्स के स्कोरिंग टॉपिक की सूची आपके साथ साझा करने वाले हैं। अभ्यर्थी महत्वपूर्ण टॉपिक जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

UPSSSC PET परीक्षा पैटर्न जानना है आवश्यक 

किसी भी परीक्षा में अधिक स्कोर करने के लिए सबसे अधिक आवश्यक है, उस परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को समझना। यदि अभ्यर्थी को परीक्षा पैटर्न भली-भांति पता हो, तो यह उन्हें परीक्षा की तैयारी में सहायता करता है। इसलिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी परीक्षा के पैटर्न को जान लें। 

आयोग द्वारा यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में अभ्यर्थियों को 02 घंटे में कुल 100 प्रश्न हल करने होंगे। ये सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित होगा तथा परीक्षा में ¼ अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। इस परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। 

किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गयी है-

टॉपिक का नाम प्रश्नों कि संख्या 
इतिहास (प्राचीन+मध्य) 5
इतिहास (आधुनिक)5
राजनीति 5
अर्थव्यवस्था 5
भूगोल 5
करेंट अफ़ेयर्स10
विज्ञान 5
गणित 5
सांख्यिकी (ग्राफ)10 
सांख्यिकी (टेबल)10
हिन्दी 5
रीज़निंग 5
अंग्रेज़ी5
जनरल अवेयरनेस10
अपठित गद्यान्श10
कुल 100

करेंट अफेयर्स के ये टॉपिक हैं सबसे अधिक महत्वपूर्ण 

UPSSSC PET की परीक्षा में कुल 10 प्रश्न करेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाते हैं। इस विषय में कौनसे टॉपिक पढ्न अधिक लाभदायी होगा या कौन से टॉपिक अधिक अंक दिलाने में सहायक होंगे, इसका विवरण नीचे सूची में दिया गया है। 

करेंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण टॉपिक- 

ये भी पढ़ें-


Spread the love
Exit mobile version