Site icon ExamBaaz

UPTET 2021 CDP प्रैक्टिस सेट: परीक्षा से पहले ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ के इन 15 सवालों को जरूर पढ़ लेवें

CDP Practice set for UPTET Exam:

UPTET 2022: (CDP Practice set for UPTET Exam) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को दो शिफ्ट में किया जाना है परीक्षा के एडमिट कार्ड  12 जनवरी तक ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लगभग 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी यूपी टेट परीक्षा में शामिल होंगे ऐसे में परीक्षा में सिर्फ पास होना ही काफी नहीं है नौकरी प्राप्त करने के लिए अच्छे  अंक हासिल करना बेहद आवश्यक है यदि आप भी यूपी टेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो  यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- CTET/UPTET 2021: परीक्षा में पूछे जा रहे है ‘जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल’, यहाँ देखें Notes तथा सम्भावित प्रश्न

यूपीटेट परीक्षा सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ (Child Development and Pedagogy) विषय पर पकड़ होना बेहद आवश्यक है यहां हम उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल 1 तथा लेवल 2 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं ये सवाल पहले भी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ऐसे में इन सवालों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न को समझने में सहायक होंगे इसके साथ ही आगामी परीक्षा में इन सवालों की पूछे जाने की प्रबल संभावना है- CDP Practice set for UPTET Exam

परीक्षा मे पूछे जा सकते है ये सवाल इन्हें ज़रूर पढ़ लें- Child Development and Pedagogy Expected Questions for UPTET Exam 2022

Q1. व्यक्तित्व मापन के लिए व्यक्ति की सम्पूर्ण सूचनाएं प्राप्त करने की विधि है?

(a) निर्धारण विधि

(b) व्यक्ति इतिहास विधि

(c) साक्षात्कार  विधि

(d) अवलोकन विधि

Ans:- (b)

Q2. निम्न ग्रंथि के दोषपूर्ण कार्य करने पर व्यक्ति का लैंगिक विकास उचित रूप से नहीं हो पाता है?

(a) थाइमस

(b) पीनियल ग्रन्थि

(c) थॉयराइड ग्रन्थि

(d) पिट्यूटरी ग्रंथि

Ans:- (b)

Q3. निम्न में से कौन एक समग्र व्यक्तित्व की व्यापक विशेषता है?

(a) मित्रता और संबंध

(b) आज्ञापालक और नियम पालक

(c) सामाजिकता और समायोजन

(d) सहयोग और ज्ञान

Ans:- (c)

Q4. मनोविज्ञान की सहायता से अध्यापक को ज्ञान होता है?

(a) बुद्धि के स्वरूप का

(b) पठन – पाठन के उपयोग का

(c) पिछड़े बालकों की समस्याओं का

(d) उपर्युक्त सभी का

Ans:- (d)

Q5. ‘A dictionary of psychology’ पुस्तक लिखी है?

(a) रोजन ने

(b) ब्राउन ने

(c) लेनिन ने

(d) जेम्स ड्रेवर ने

Ans:- (d)

Q6. प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला की स्थापना कब और कहां की गई?

(a) 1870 में जर्मनी के लिपजिग स्थान पर

(b) 1879 में अमेरिका में

(c) 1879 में जर्मनी के लिपजिग स्थान पर

(d) 1987 मे जर्मनी में

Ans:- (c)

Q7. प्रयोगात्मक मनोविज्ञान का जनक माना जाता है?

(a) वाटसन को

(b) विलियम जेम्स को

(c) विलियम वुन्ट को

(d) मैक्डयूल को

Ans:- (c)

Q8. वंशानुक्रम के सिद्धांत है?

(a) जनन – द्रव्य की निरन्तरता

(b) मैन्डल का सिद्धांत

(c) उपार्जित गुणो के संरचना का सिद्धांत

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (d)

Q9. विकासात्मक मनोविज्ञान के प्रवर्तक हैं?

(a) थार्नडाइक

(b) गाल्टन

(c) जीन पियाजे

(d) विलियम जेम्स

Ans:- (c)

Q10. निम्न में से कौन सा चिंतन की प्रक्रिया में सबसे कम महत्वपूर्ण है?

(a) चित्र

(b) भाषा

(c) प्रतीक व चिन्ह

(d) मांसपेशीय क्रियायें

Ans:- (d)

Q11. स्थानांतरण के लिए आवश्यक है?

(a) स्थायी सीखना

(b) नकारात्मक सीखना 

(c) अस्थायी सीखना

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (a)

Q12. सीखना है एक –

(a) अनुकूलन

(b) परिवर्तन

(c) विकास

(d) सभी सही है

Ans:- (d)

Q13. पुनर्बलन के सिद्धांत का प्रतिपादन किया ?

(a) फ्रायड

(b) हल

(c) पॉवलन ने

(d) कोहलर ने

Ans:- (b)

Q14. सीखने की गति आरम्भ में तीव्र व धीरे धीरे मंद होती जाती है , इसे कहते हैं ?

(a)  मिश्रित रेखीय वक्र 

(b) सरल रेखीय वक्र

(c)  उन्नतोदर वक्र

(d)  उपरोक्त सभी

Ans:- (c)

Q15. साइकिल चलाने वाला स्कूटर शीघ्र ही सीख लेता है , यह है?

(a)  लम्बवत स्थानान्तरण

(b)  शून्य स्थानान्तरण

(c)  धनात्मक स्थानातरण

(d)  ऋणात्मक स्थानान्तरण

Ans:- (a)

ये भी पढ़ें-

UPTET 2021 Child Psychology Last Minute Revision Questions: यूपीटीईटी परीक्षा के अंतिम समय में ‘बाल मनोविज्ञान’ के 15 संभावित सवालों से करें, पक्की तैयारी

UPTET 2021 Sanskrit Grammar MCQ: यूपीटीईटी परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘संस्कृत व्याकरण’ के कुछ ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए UPTET Child Psychology Practice Set का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version