Site icon ExamBaaz

UPTET 2021: यूपीटीईटी परीक्षा 28 नवम्बर से होगी शुरू, आठ नवम्बर तक आएगी एग्जाम सेंटर की लिस्ट

Spread the love

UPTET Exam 2021: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए 28 नवंबर से UPTET याने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा इसके लिए परीक्षा नियामक बोर्ड ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने इसके लिए 2 नवंबर तक परीक्षा केंद्रों के निर्धारण करने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही 8 नवंबर तक परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी है।

ये भी पढ़ें: यूपी टीईटी परीक्षा मे इन विषयो से पूछे जाएंगे प्रश्न, देखे परीक्षा पेटर्न

परीक्षा के सफल आयोजन हेतु हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में होगा समिति का गठन

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार के निर्देश के पश्चात सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों महाविद्यालयों को केंद्र बनाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं यूपीटीईटी परीक्षा सफलतापूर्वक पूरे राज्य में आयोजित करने के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए प्रदेश के हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में समिति का गठन होगा विश्वविद्यालयों की समिति के बाद उन्हें भी केंद्र बनाने के निर्देश दिए जा सकते हैं।

UPTET परीक्षा 2021 की महत्वपूर्ण तारीख-

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्तर की परीक्षा (UPTET paper 1) के लिए 13 लाख 11 हजार और उच्च प्राथमिक स्तर (UPTET paper 2) की परीक्षा के लिए 8 लाख 93 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। UPTET परीक्षा 28 नवंबर 2021 से दो शिफ़्टों मे आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट मे प्राइमरी लेवल की परीक्षाए सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगी जबकि दूसरी मे अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक होगी। रिजल्ट 28 दिसम्बर हो जारी किया जाएगा।

UPTET सहित अन्य टीईटी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं नोट्स के लिए आप हमारी वैबसाइट Exambaaz.com को बूकमार्क जरूर कर लेवें। साथ ही हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, Join link नीचे दी गई है।


Spread the love
Exit mobile version