Site icon ExamBaaz

UPTET 2021 CDP Personality Based MCQ: ‘व्यक्तित्व’ से जुड़े ऐसे सवाल जो UPTET परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, अभी पढ़ें

UPTET 2021 (UPTET Personality Based MCQ): देश में हर वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन राज्य और केंद्र दोनों स्तरो पर आयोजित किया जाता है,इस परीक्षा में क्वालीफाई होने के बाद उम्मीदवारों को शिक्षक भर्ती के योग्य माना जाता है, इन्हीं शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक यूपीटीईटी 2021 याने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा, इस परीक्षा में 21लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां की भी जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है ।

यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट/रिवीजन क्वेश्चन शेयर करते रहते हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘व्यक्तित्व’ (Personality) पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (UPTET Personality Based MCQ) जिन्हें परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

व्यक्तित्व पर आधारित सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं— MCQ On Personality for UPTET Exam 2021

Q1.व्यक्तित्व मापन की अप्रक्षेपी विधियो के प्रकार हैं?

(a) आत्मकथा विधि

(b) वास्तुनिष्ठ विधियां

(c) आत्म निष्ठ विधियां

(d) सभी

Ans:- (d)

Q2.पशु – पक्षी एवं प्रकृति से संबंधित रंगीन व आकर्षक  कार्डो का प्रयोग व्यक्तित्व मापन के किस परीक्षण में किया जाता है?

 (a) वाक्य पूर्ति परीक्षण में

(b) रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण में

(c) बाल अंतर्बोध परीक्षण में

(d) वाक्य पूर्ति परीक्षण में

Ans:- (c)

Q3.  16 PF प्रश्नावली का निर्माण किसने किया?

(a)  लुई ब्रेल

(b)  वुडवर्थ

(c)  टरमन

(d) केटल

Ans:- (d)

Q4. प्रश्नावली विधि का अन्य नाम है?

(a) निदानात्मक विधि

(b) कागज पेंसिल परीक्षण

(c) निर्धारण मापनी

(d) समाजमीति

Ans:- (b)

Q5.व्यक्तित्व स्थाई समायोजन है?

(a) जीवन के साथ

(b) प्रकृति के साथ

(c) पर्यावरण के साथ

(d) ये सभी

Ans:- (d)

Q6.व्यक्तिगत शिक्षार्थी एक दूसरे से______  में भिन्न होते हैं?

(a) विकास की दर

(b) विकास क्रम

(c) विकास की सामान्य क्षमता

(d) वृद्धि एवं विकास के सिद्धांतों

Ans:- (a)

Q7.व्यक्तित्व मापन की प्रक्षेपि विधियों का संबंध होता है?

(a) अचेतन मन से

(b) चेतन मन से

(c) अर्द्धचेतन मन से

(d) सभी से

Ans:- (a)

Q8.सामूहिक अचेतन का सम्प्रत्यय_____ द्वारा दिया गया था।

(a) स्किनर

(b) युग

(c) पावलॉव

(d) फ्राडय

Ans:- (b)

Q9.क्लाउड पिक्चर टेस्ट निम्न में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है?

(a) बुद्धि

(b) व्यक्तित्व

(c) अभिक्षमता

(d) अभिरुचि

Ans:- (b)

Q10.समाजमिति विधि के प्रवर्तक कौन हैं?

(a) कैटल

(b) एडवर्ड

(c) मैककिनले

(d) जे . एल. मोरोनो

Ans:- (d)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 हिंदी प्रैक्टिस सेट: 23 जनवरी को है परीक्षा, इन सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी

UPTET 2021 EVS Score Booster Question: ‘वायुमंडल तथा पर्यावरण प्रदुषण’ पर आधारित EVS के 15 संभावित सवाल, अभी पढ़े

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए UPTET Personality Based MCQ का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version