Site icon ExamBaaz

UPTET 2021: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के विगत वर्षों में पूछे गए सवाल, अभी पढ़े

UPTET CDP Practice Question: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया जाएगा. सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे. UPBEB द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 जनवरी को ऑफिशल वेबसाइट updeled.gov.in. पर जारी कर दिए गए हैं. यदि आप भी UPTET परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.इस आर्टिकल में हम यूपीटीईटी परीक्षा के लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ (child development and pedagogy) के विगत वर्षों में पूछे गए सवाल लेकर आए हैं, जो आगामी यूपीटेट परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं इसलिए परीक्षा से पहले इन सवालों का अभ्यास, एक बार जरूर करें.

यूपी टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के महत्वपूर्ण सवाल—CDP Practice Set Paper for UPTET Exam 2021

1. ‘संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा है’ यह कथन निम्नांकित में से किसका है? 

(a) पियाजे

(b) वुडवर्थ

(c) वैलेन्टाइन

(d) रॉस

Ans : (b) 

2. संज्ञानात्मक विकास के चार चरणों – संवेदी पेशीय, पूर्व संक्रियात्मक, स्थूल संक्रियात्मक और औपचारिक संक्रियात्मक, की पहचान की गई है।

(a) हिलगार्ड द्वारा

(b) स्टॉट द्वारा 

(c) हरलॉक द्वारा

(d) पियाजे द्वारा

Ans : (d)

3.…………को अनुप्रेरित शिक्षण के एक विवेचित किया जाता है

(a) कक्षा में अधिकतम उपस्थिति

(b) शिक्षक द्वारा दिया गया उपचारात्मक

(c) विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछना

(d) कक्षा में पूर्ण नीरसता संकेत के रूप में कार्य

Ans : (c)

4. एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है?

(a) कक्षा में अनुशासन बनाए रखना 

(b) कक्षा में समयानुवर्ती होना

(c) विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना

(d) एक सुवक्ता होना

Ans : (c)

5. कक्षा में विद्यार्थियों की रुचि बनाए रखने के लिए एक शिक्षक को उचित है

(a) श्यामपट्ट का प्रयोग करना

(b) चर्चा करना

(c) कहानी कहना

(d) प्रश्न पूछना

Ans : (d)

6. बच्चों के संज्ञानात्मक विकास को सबसे अच्छे तरीके से कहाँ परिभाषित किया जा सकता है?

(a) खेल के मैदान में

(b) विद्यालय एवं कक्षा में

(c) ऑडिटोरियम में

(d) गृह में

Ans : (b) 

7. पृथक-पृथक समजातीय समूहों के व्यक्तियों के प्रति बच्चों की अभिवृत्ति साधारणतया आधारित होती है

(a) उनके अभिभावकों की चित्तवृत्ति पर 

(b) उनमें समकक्षियों की अभिवृत्ति पर

(c) दूरदर्शन के प्रभाव पर

(d) उनके सहोदरों की अभिवृत्ति पर

Ans : (a) 

8. विद्यार्थियों को विद्यालय में खेलना क्यों उचित है?

(a) यह उन्हें शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा

(b) यह शिक्षकों के लिए काम आसान करेगा 

(c) यह समय बिताने में सहायक होगा

(d) यह सहयोग एवं सन्तुलन का विकास करेगा

Ans : (d)

9. आप एक अतिसक्रिय बालक को कैसे सही दिशा में लाएँगे?

(a) उसे पहली पंक्ति में बिठाएँगे तथा उस पर कड़ी नजर रखेंगे 

(b) उसे कक्षा में कोने में बैठने की जगह निर्धारित करेंगे

(c) उसे श्यामपट्ट आदि साफ करने का काम देंगे 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans : (c) 

10. एक शिक्षक को साधन सम्पन्न होना चाहिए। इसका अर्थ है। 

(a) उनके पास पर्याप्त धन-सम्पदा होनी चाहिए ताकि उसे शिक्षण देने की जरूरत न पड़े

(b) उनका अधिकारियों के उच्च स्तर से सम्पर्क होना चाहिए 

(c) उनको अपने विद्यार्थियों की समस्याओं को हल करने का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए

(d) विद्यार्थियों के बीच उनकी प्रसिद्धि होनी चाहिए 

Ans : (c) 

11. बच्चों में संवेगात्मक समायोजन प्रभावी होता है 

(a) व्यक्तित्व निर्माण में

(b) कक्षा शिक्षण में

(c) अनुशासन में

(d) उपरोक्त सभी

Ans : (d) 

12. आपको अपनी कक्षा में दो मन्द बुद्धि बच्चों को बैठाने के लिए बोला गया है। आप 

(a) उन्हें अपने विद्यार्थी के रूप में ग्रहण करने से इनकार करेंगे

(b) प्रधानाध्यापक को उन्हें किसी और कक्षा में जोकि मन्द बुद्धि बालकों के लिए विशेष रूप से चिह्नित है, में बैठाने के लिए बोलेंगे 

(c) ऐसे विद्यार्थियों को सिखाने की तकनीक सीखेंगे

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans : (c)

13. पूर्वाग्रही किशोर / किशोरी अपनी………..के प्रति कठोर होंगे।

(a) समस्या

(b) जीवनशैली

(c) सम्प्रत्यय

(d) वास्तविकता

Ans : (a) 

14. कौन-से गुण अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के नहीं हैं? 

(a) नियमित जीवन, संवेगात्मक परिपक्वता

(b) आत्मविश्वास, सहनशीलता

(c) बहुत विनीत, स्वयं में सीमित

(d) वास्तविकता की स्वीकृति, स्व-मूल्यांकन की योग्यता 

Ans : (c)

15. शैक्षिक विकास में मूल्यांकन का अर्थ है 

(a) छात्रों की प्रगति का आकलन

(b) कक्षा अभिलेखों का मूल्यांकन 

(c) कार्य निष्पादन का मूल्यांकन

(d) ज्ञान क्षमता का मूल्यांकन

Ans : (a)

ये भी पढ़ें…

UPTET/CTET: Pavlov Classical Conditioning Theory सभी टीईटी मे आते है ये सवाल, अभी देखें

UPTET 2021 Exam Center List: यूपीटेट एग्जाम सेंटर लिस्ट जारी, यहाँ चेक करें अपना नजदीकी परीक्षा केंद्र

यहा हमने UPTE परीक्षा के लिए UPTET CDP Practice Question का अध्ययन किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version