Crack UPTET (MCQ on Child Psychology for UPTET): उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया जाएगा. सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे. UPBEB द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 जनवरी को ऑफिशल वेबसाइट updeled.gov.in. पर जारी कर दिए गए हैं. यदि आप भी UPTET परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
इस आर्टिकल में हम UPTET लेवल 1 तथा लेवल 2 परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के महत्वपूर्ण विषय ‘बाल मनोविज्ञान’ के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, जिनके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है अभ्यर्थियों को परीक्षा में एक्स्ट्रा नंबर लेने के लिए इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
बाल मनोविज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं—MCQ on Child Psychology for UPTET Exam 2021
Q1.कक्षा शिक्षण में पाठ प्रस्तावना सोपान सीखने के किस नियम पर आधारित है ?
(a) तत्परता का नियम
(b) प्रभाव का नियम
(c) साहचर्य का नियम
(d) सादृश्यता का नियम
Ans:- (a)
Q2.निम्नलिखित में से कौन सा वृद्धि और विकास के सिद्धांतों से संबंधित नहीं है ?
(a) समन्वय का सिद्धांत
(b) वर्गीकरण का सिद्धांत
(c) निरंतरता का सिद्धांत
(d) वैयक्तिकता का सिद्धांत
Ans:- (b)
Q3.निम्न में से किस विधि का उपयोग स्मृति के मापन के लिए नहीं किया जाता है?
(a) पुनः सीखना विधि
(b) पहचान विधि
(c) प्रत्याहान विधि
(d) तार्किक विधि
Q4.शिशु का अधिकतम व्यवहार आधारित होता है?
(a) वास्तविकता पर
(b) नैतिकता पर
(c) ध्यान
(d) मूल प्रवृत्ति पर
Ans:- (d)
Q5.विकास की किस अवस्था में बुद्धि का अधिकतम विकास होता है?
(a) प्रौढावस्था
(b) शैशवावस्था
(c) बाल्यावस्था
(d) किशोरावस्था
Ans:- (d)
Q6.सांख्यिकी में वह रेखाचित्र , जिसमें “आवृत्तियों को स्तंभों ” द्वारा प्रदर्शित किया जाता है कहलाता है?
(a) रेखाचित्र
(b) आवृत्ति बहुभुज
(c) स्तम्भाकृति
(d) संचयी आवृत्ति
Ans:- (c)
Q7. उच्च प्राथमिक स्तर पर ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड कब लागू हुआ?
(a) 1992
(b) 1990
(c) 1986
(d) 1987
Ans:- (a)
Q8.बुद्धि बिजली के समान है जिसका मापन आसान है लेकिन परिभाषा मुश्किल है यह कथन किसका है?
(a) टर्मन
(b) स्टर्न बर्ग
(c) जेंनसन
(d) बिने
Ans:- (c)
Q9.एक बालक का गलती करने पर जन्मदिन का उपहार झिंझाना कैसे देने का उदाहरण है?
(a) सकारात्मक
(b) नकारात्मक
(c) दोनो
(d) दोनो नही
Ans:- (b)
Q10.अन्वेषण अधिगम किसकी देन है?
(a) गुथरी
(b) जरोम ब्रूनर
(c) स्किनर
(d) पॉवलॉव
Ans:- (b)
Q11.निम्न में से किसने किशोरावस्था को पहचान संकट की उम्र कहा है?
(a) पियाजे
(b) स्टेनले हॉल
(c) ब्रूनर
(d) एरिक्सन
Ans:- (d)
Q12.अधिगम का एक वक्र अधिगम में होने वाली उन्नति एवं अवनति का ग्राफ पेपर पर वर्णन है यह कथन किसका है?
(a) स्किनर
(b) रेमर्श एवं गेज
(c) अलेक्जेण्डर
(d) रॉस
Ans:- (a)
Q13. नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार CPD क्या है?
(a) सतत् व्यक्तित्व विकास
(b) सतत् व्यावसायिक विकास
(c) सतत् व्यावसायिक विकार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
Q14.1 से 5 के विद्यालय में कुल 62 विद्यार्थी हैं RTE 2009 के अनुसार वहां कितने शिक्षक उपलब्ध कराने होगे?
(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 2
Ans:- (b)
Q15.प्रगतिशील कक्षा में व्यक्तिगत विभिनताओ को किस प्रकार देखा जा सकता है?
(a) अध्यापक के पक्ष पर असफलता
(b) अधिगम की प्रक्रिया में बाधा
(c) योग्यता आधारित समूह बनाने का मापदंड
(d) अध्यापक अधिगम प्रक्रिया की परियोजना के लिए महत्वपूर्ण
Ans:- (d)
ये भी पढ़ें…
UPTET 2021 हिंदी प्रैक्टिस सेट: 23 जनवरी को है परीक्षा, इन सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी
यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए MCQ on Child Psychology for UPTET का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |