Current AffairsDaily Current Affairs

Hindi Current Affairs Quiz 28 Oct. 2021: रेल्वे ग्रुप D, SSC, UPSI, MP Police

Current Affairs Quiz in Hindi | हिन्दी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 28 अक्टूबर 2021

Q. सितंबर 2021 में नजला बौडेनरामधनी किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी है?
(A) रवांडा
(B) इथोपिया
(C) मोजांबिक
(D) ट्यूनीशिया
Ans: D

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मिशन वसुंधरा की शुरुआत की है?
(A) त्रिपुरा
(B) मेघालय
(C) असम
(D) मध्य प्रदेश
Ans: C

Q. अक्टूबर माह 2021 में किस कंपनी को महारत्न का दर्जा दिया गया?
(A) पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन
(B) कोल इंडिया लिमिटेड
(C) गेल इंडिया लिमिटेड
(D) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
Ans: A

Q. आइटीबीपी का 60 वा स्थापना दिवस किस दिन मनाया गया?
(A) 24 अक्टूबर 2021
(B) 10 अक्टूबर 2021
(C) 5 नवंबर 2021
(D) 24 नवंबर 2021
Ans: A

Q. हाल ही में किस देश ने अपना नया सीमा कानून पारित किया है?
(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) चीन
(D) पाकिस्तान
Ans: C

Q. हाल ही में किसे दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) अनुपम खेर
(B) रजनीकांत
(C) अमिताभ बच्चन
(D) अक्षय कुमार
Ans: C

Q. प्रधानमंत्री पोषण योजना (पीएम पोषण शक्ति निर्माण) का संबंध किससे है?
(A) दिव्यांग जनों से
(B) वृद्ध जनों से
(C) महिलाओं से
(D) स्कूली बच्चों से
Ans: D

Q. हाल ही में किसने अमृत महोत्सव पॉडकास्ट लॉन्च किया है?
(A) जीके रेड्डी
(B) नरेंद्र मोदी
(C) राजनाथ सिंह
(D) अमित शाह
Ans: A

Q. किस भारतीय बंदरगाह को व्यापार मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है?
(A) कांडला पोर्ट
(B) कोची पोर्ट
(C) हल्दिया पोर्ट
(D) न्यू मैंगलोर पोर्ट
Ans: C

ये भी पढ़ें- प्रतिदिन के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स न्यूज़ अपडेट यहाँ देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button