Today CTET Exam Analysis: [27 Dec. Shift 1] पहली शिफ्ट की परीक्षा ख़त्म, जाने कैसा रहा आज का पेपर

TODAY CTET Exam Analysis 2021( 27 December shift 1): सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) रोजाना दो शिफ़्ट में आयोजित की जा रही है। आज 27 दिसंबर 2021 की पहली शिफ्ट की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी शिफ्ट में होनी है उनके लिए यहां हम आज की पहली शिफ्ट में पूछे गए स्मृति आधारित सवाल तथा अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का विश्लेषण शेयर कर रहे हैं।

आज CTET एग्ज़ाम की पहली शिफ़्ट में परीक्षार्थियों का फीडबैक-

आज 27 दिसंबर की सीटेट परीक्षा पेपर 1 में शामिल हुए परीक्षार्थियों के मिले-जुले फीडबैक देखने को मिले कुछ अभ्यर्थियों द्वारा पेपर को मॉडरेट लेवल का बताया गया तो कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर को कठिन बताया। आज बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) के सवाल कुछ अभ्यर्थियों को कठिन लगे उन्होंने बताया कि CDP के सवाल कांसेप्ट बेस्ड थे। आज गणित सेक्शन में साधारण ब्याज, लाभ-हानि, बट्टा से सवाल आए थे।

पिछली की शिफ़्टों की तरह आज की शिफ़्ट में भी नई शिक्षा नीति (NEP), कोहलबर्ग के सिद्धांत, वाइगोत्सकी सिद्धांत, गार्डनर तथा पियाजे के सिद्धांत पर आधारित बहुत से सवाल पूछे गए। हिंदी इंग्लिश तथा संस्कृत भाषा में पैसेज के सवाल आसान थे जिन्हें हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई हालांकि कुछ अभ्यर्थियों को कंप्यूटर स्क्रीन पर पैसेज पढ़ने तथा उनका उत्तर देने में थोड़ी कठिनाई लगी। परीक्षा में सभी सवाल पाठ्यक्रम से ही पूछे गए थे ऐसा कोई सवाल नहीं था जो पाठ्यक्रम से बाहर हो

आज CTET PAPER-1 में पूछे गए स्मृति आधारित सवाल- Today CTET PAPER 1 Analysis 27 December 2021

CDP बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्रModerate

  • कोहलबर्ग की कन्वेंशनल स्टेज को लेकर प्रश्न पूछा गया
  • समस्या के समाधान की वह प्रणाली जिसमें लक्ष्य के पीछे की तरफ चल कर लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं
  • हावर्ड गार्डनर की बहु  सिद्धांत अंत: व्यक्तित्व को लेकर से 2 सवाल पूछे गए
  • वाइगोत्सकी में समायोजन पर ZPD से प्रश्न पूछे गए
  • प्याजे के संज्ञानात्मक विकास से संबंधित प्रश्न पूछे गए
  • एनसीएफ से 1 से 2 सवाल पूछे गए
  • विकास कैसे होता है ? ग्रोथ और डेवलपमेंट से भी प्रश्न पूछे गए
  • प्रगतिशील कक्षा में बच्चे को कैसे डेवलप किया जाता है
  • NEP किस पर बल देती है
  • पढ़ने के कौशल से संबंधित प्रश्न पूछा गया

Hindi LanguageModerate

  • समास से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • हिंदी भारत में कौन सी भाषा है ?
  • दुर्व्यवहार का संधि विच्छेद पूछा गया ?

संस्कृत भाषा Easy to Moderate

  • प्रत्यय प्रश्न पूछे गए
  • विभक्ति से 2 से 3 प्रश्न पूछे गए
  • पेडगॉजी और गद्यांश पद्यांश पूछे गए
  • संधि विच्छेद पर एक सवाल पूछा गया

EVS पर्यावरण अध्ययनModerate to Difficult

  • एनसीआरटी पर आधारित 3 से 4 सवाल पूछे गए
  • ओजोन प्रोटोकॉल पर एक सवाल पूछा गया
  • ईवीएस की कक्षा में शिक्षिका के लिए कौन सी प्रणाली सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण होगी
  • दिल्ली में दिखाई देने वाला पक्षी कोयल, मैना , गौरैया में से कौन सा है
  • कर्क रेखा से लगने वाले राज्य कौन से हैं
  • अभ्यारण से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया
  • बल्लम क्या होती है ?
  • कौन सा पौधा कीट भक्षी नहीं है
  • हंगुल मृग कहां पाए जाते हैं
  • इनमें से किस जगह से आप नाम से सफर करेंगे केरल,कश्मीर दिल्ली …
  • कौन सी गैस ग्रीनहाउस नहीं है

Mathematics गणितModerate

  • लाभ और हानि बट्टे पर भी सवाल पूछे गए
  • भिन्न से एक से दो प्रश्न पूछे गए
  • 97 में इकाई का अंक क्या है
  • नंबर सिस्टम और चेन रूल पर आधारित दो से तीन प्रश्न पूछे गए
  • साधारण ब्याज पर भी फार्मूला बेस्ड एक क्वेश्चन पूछा गया
  • वितरण नियम और शासन नियम पर भी प्रश्न पूछे गए
  • 120 का ¾ कितना होगा ?
  • दो अंको की संख्या में स्थान बदलने से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • पेडागोजी में वेन हिले की ज्यामितीय संरचना और ELPS थ्योरी पर बेस्ड सवाल पूछे गए

ये भी पढ़ें….

CTET 2021: सीटेट एग्ज़ाम में ‘CDP’ से पूछे जा रहे है ‘वंशानुक्रम और वातावरण’ के ये सवाल, अभी देखें

Mann Ki Baat highlights Dec. 2021: प्रसारित हुआ साल का आखिरी ‘मन की बात कार्यक्रम’, इन मुद्दों पर की गयी बात

CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment