UPTET 2021 Child Psychology Revision Question: यूपी टीईटी की परीक्षा देने जा रहे हैं तब ‘बाल मनोविज्ञान’ के इन सवालों को, जरूर पढ़ कर जाएं

Spread the love

Child Psychology Questions for UPTET 2021: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग (UPBEB) द्वारा यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा, जिसके एडमिट कार्ड 13 जनवरी को जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोडकर सकते हैं, शिक्षक बनने की चाह रखने वाले 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे, चूँकि परीक्षा के आयोजन में 1 सप्ताह से भी कम का समय शेष बचा है, ऐसे में परीक्षार्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए। इस आर्टिकल में हम यूपीटीईटी परीक्षा के लिए ‘बाल मनोविज्ञान’ (Child Psychology Questions for UPTET) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेवें।

यूपी टेट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए, बाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल—Child Psychology Practice Questions for UPTET Exam 2021

प्रश्न – पियाजे के अनुसार किसी बालक में तार्किकता का अभाव किस आयु तक होता है ?

उत्तर :- 7 वर्ष तक

प्रश्न -“किसी बालक में चिंतन की योग्यता उसके सफल जीवन का मूल आधार है”, यह कथन किसके द्वारा दिया गया है ?

उत्तर :- क्रो एंड क्रो के द्वारा

प्रश्न -सार्थक अधिगम की प्रक्रिया विकास की किस अवस्था से प्रारंभ होती है ?

उत्तर :- शैशावस्था

प्रश्न – उत्तर बाल्यावस्था का समय कब तक होता है?

उत्तर :- 6 से 12 वर्ष तक

प्रश्न -बालकों में सौंदर्य अनुभूति विकसित करने का आधारभूत साधन है ?

उत्तर :-प्रकृति अवलोकन

प्रश्न – “सामान्य स्तर के बालक बालिकाओं का बौद्धिक स्तर भिन्न होता है” यह कथन किसके द्वारा दिया गया है ?

उत्तर :- हरलॉक

प्रश्न -अनुवांशिकता के मूल संवाहक माने जाते हैं ?

उत्तर :- जींस

प्रश्न – सृजनशील बालकों का IQ कितना होता है ?

उत्तर :- 120 से अधिक होता है

प्रश्न – वर्तमान समय शिक्षा की भूमिका होती है ?

उत्तर :- सुगमकर्ता की

प्रश्न – कौन सा महत्वपूर्ण प्रभाव शिक्षण की प्रतिभा कारिता पर निर्भर करती है?

उत्तर :-शिक्षक को विषय की समझ

प्रश्न -भारत सरकार ने बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम किस वर्ष में लागू किया ?

उत्तर :- 2009 में

प्रश्न -बुद्धि परीक्षण के जन्मदाता माने जाते हैं ?

उत्तर :-अल्फ्रेड बिने

प्रश्न – वातावरण वह बाहरी शक्ति है जो हमें प्रभावित करती है। यह किसके द्वारा कहा गया

उत्तर :- रॉस के द्वारा

प्रश्न – ब्रिजेज के अनुसार उत्तेजना किसका भाग होता है ?

उत्तर :-संवेगात्मक विकास का

प्रश्न -प्रतिबंध ,अवधारणा, प्रतीक एंव संकेत भाषा, शारीरिक क्रिया और मानसिक क्रिया अंतर्निहित है ?

उत्तर :-विचारात्मक प्रक्रिया

प्रश्न -छोटा शिशु खिलौने तथा अन्य वस्तुओं को लेकर उसके भावों को अलग कर के किस भाग को दर्शाता है ?

उत्तर :- जिज्ञासा प्रवृति

प्रश्न -बाल विकास को सर्वाधिक प्रभावित करने वाला कारक कौन सा होता है ?

उत्तर :-खेलकूद का मैदान

प्रश्न – बच्चों में नैतिकता की स्थापना के लिए सर्वोत्तम मार्ग है ?

उत्तर :-शिक्षक का आदर्श रूप में व्यवहार करना

प्रश्न -किंडर गार्डन विधि के जनक कौन है ?

उत्तर :- फ्रोब्रेल

प्रश्न -किस विधि में शिक्षण सूत्र का प्रयोग होता है

उत्तर :- आगमन विधि

प्रश्न -वह कौन सी विधि है जिसमें पहले नियम बताया जाता है बाद में उदाहरण बताया जाता है

उत्तर :- निगमन विधि

प्रश्न -एक कक्षा में शिक्षक और छात्र का अनुपात कितना होना चाहिए ?

उत्तर :- 1:40

प्रश्न -शिक्षा मनोविज्ञान की पहली पुस्तक कब और किसके द्वारा लिखी गई थी ?

उत्तर :- थार्नडाइक के द्वारा 1903 में

प्रश्न -उस विधि का नाम बताइए जिसमें पहले उदाहरण बताया जाता है बाद में नियम बताया जाता है

उत्तर :- आगमन विधि

प्रश्न – नए रचनात्मक कार्यों को सीखने पर कौन सा सिद्धांत बल देता है ?

उत्तर :-अंतर्दृष्टि का सिद्धांत

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 Child Psychology: ‘बाल मनोविज्ञान’ के वो 15 सवाल जो UPTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इन्हें जरूर पढ़ कर जाए!

UPTET 2021 Hindi Grammar Revision MCQ: यूपीटीईटी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए ‘हिंदी व्याकरण’ के लिए, 15 संभावित सवाल

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए Child Psychology Questions for UPTET का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

1 thought on “UPTET 2021 Child Psychology Revision Question: यूपी टीईटी की परीक्षा देने जा रहे हैं तब ‘बाल मनोविज्ञान’ के इन सवालों को, जरूर पढ़ कर जाएं”

Leave a Comment